डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04अक्टूबर :
गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा एक शाम बाला जी के नाम का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बालाजी अच्छा लागे से…,लाल लंगोटो हाथ में सोटो…आदि एक से बढ़ कर एक भजन गाकर रंग जमा दिया। संस्था के अध्यक्ष संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समर्पित इस आयोजन में कन्हैया मित्तल ने ज्योति प्रचंड करके भजन संध्या की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, मनोनीत पार्षद उमेश घई, हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की चेयरमैन रंजीता मेहता व समाजसेवी रविंदर बिल्ला एवं बिजेन्दर कश्यप आदि थे। कार्यक्रम सेक्टर 24-सी में मकान नंबर 2288 के सामने स्थित पार्क में हुआ जिसमें अभि एंड सौरभ म्यूज़िक मस्ती ग्रुप, दिल्ली वाले ने भी बाला जी का गुणगान किया।