Saturday, January 18
  • पटवारी सुखपाल दोबारा से बने प्रधान और पटवारी सुशील बने उप-प्रधान

डिम्पल बजाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 04 अक्टूबर :

दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन तहसील कालांवाली की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान लाभ सिंह काननूगो और जिला महासचिव पटवारी मुकेश चैधरी ने की। बैठक में एसोसिएशन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से चुनी गई नई कार्यकारणी में पटवारी सुखपाल सिंह को दोबारा से तहसील प्रधान चुना गया। जबकि पटवारी सुशील कुमार को उप-प्रधान, पटवारी गुरप्रीत सिंह को सचिव, पटवारी कुलविंदर सिंह को कोषाध्यक्ष, पटवारी हनुमान को आॅडिटर ,पटवारी साहिब राम को सह-सचिव और कानूनगो प्रवीण कुमार को तहसील नुमाइंदा चुना गया। सर्वसम्मति से चुने गए सभी पदाधिकारियों ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।

इस मौके पर कानूनगो रमन कुमार, कानूनगो पवन कुमार, कानूनगो सुखमंदर सिंह, कानूनगो समरमैन, पटवारी गुरनाम सिंह, पटवारी पुरूषोत्तम, पटवारी तेजभान, पटवारी योगिंदर सिंह, पटवारी बसंत सिंह सहित सभी कानूनगो व पटवारी मौजूद रहे।