सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्टूबर :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग, इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी व एनसीआरटी दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना यमुनानगर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कैनेडा स्थित त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ इमबेंजी जॉर्ज व एनसीआरटी डीडीयूजीकेवाई के सीईओ डॉ अश्वनी चौधरी मुख्य वक्ता रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर व इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी कनवीनर रीतिका भोला की देखरेख में हुआ। कॉलेज की 300 छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
डॉ जॉर्ज ने त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में संचालित एमबीए, नर्सिंग, साइक्लोजी, मेडिकल रिसर्च, फॉर्मेसी इत्यिादि विषयों में स्नातक व स्नतकोत्तर डिग्री की उपयोगिता बताई। स्कोलरशिप के जरिए कैनेडा में किस प्रकार से पढाई की जा सकती है, इसकी भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को पीआर के लिए आवेदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विदेश में पढाई को लेकर छात्राओं की शंकाओं का निवारण किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत, लगन व एकाग्रता से सफलता अर्जित की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। पढाई के साथ-साथ काम करके विद्यार्थी आत्मनिर्भर भी बन सकते है। कार्यक्रम के दौरान डॉ मीनू गुलाटी ने मंच संचालन किया।