संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 अक्टूबर :
चण्डीगढ़ सेक्टर 7 सिप न डाईन में ट्राईसिटी के जाने माने कॉन्ट्रेक्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस मीटिंग में सभी ठेकेदारों की विभिन मुदों पर गहनता से चर्चा हुई जिसके बाद सर्वसमति से ट्राईसिटी पैंट कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का पुनः गठन का मत पास किया गया। इस बैठक में ठेकेदार जयकुमार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में चण्डीगढ़, पंचकूला और मोहाली के लगभग सभी कॉन्ट्रेक्टर भी शामिल हुए। गौरतलब है कि ट्राईसिटी पैंट कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन बहुत ही पुरानी संस्था है अब इसके पुर्न गठन की आवश्कता को देख सर्वसमति से आगामी 2 नवम्बर की बैठक में संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा ताकि भविष्य में यदि किसी सदस्य को कोई भी समस्या आती है तो उसके साथ उसके सुख-दुख में इकठ्ठा हो उसकी परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर याकूब खान, नवाब मलिक, नवीन, जसवंत, महबूब खान,अब्दुल , संजय प्रशाद कृष्ण,महेश और ललित कुमार सहिंत भारी संख्या में ट्राईसिटी के ठेकेदार मौजूद रहे।*