शांडिल्य बोले- 80 दिन से ज्यादा होने को हैं पर अफसोस बाढ़ पीड़ितों को नही मिली उनके नुकसान की भरपाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 03 अक्टूबर :
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को कहा कि यदि उनका लोगों को अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर बताकर धमकाने का व सबक सिखाने का सिलसिला खत्म हो गया हो तो अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल श्वेत पत्र जारी करें कि जो उनके अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से लोगों का नुकसान हुआ था उस नुकसान की भरपाई कब होगी और उन्हें कब तक मुआवजा मिलेगा। शांडिल्य ने कहा लोगो की नजरो में सरकार की छवि खराब हो रही है इसलिए वो स्पष्ट बताए कि बाढ़ से पीड़ित लोगों को कोई आर्थिक सहायता मिलेगी या नही। उन्होंने कहा कि लोगो के धैर्य की परीक्षा न लें और जनता को दो टूक बताए जो पोर्टल बाढ़ के नुकसान को लेकर बना उसे बने तकरीबन 80 दिन होने को हैं लेकिन आज भी पीड़ितों को जिनका बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया था लेकिन मुआवजा नही मिला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज तक बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे को लेकर असीम गोयल सीएम या किसी संबंधित मंत्री को मिले या कोई पत्र लिखा यदि लिखा तो वो पत्र कब लिखा उसे मीडिया के माध्यम से लोगो को दिखाया जाए। उन्होंने असीम से पूछा कि क्या बाढ़ पीड़ितों को भी आर्थिक राशि उसी दिन मिलेगी जिस दिन असीम गोयल के पैन में स्याही आएगी इस पर भी असीम गोयल सपष्टीकरण दें। उन्होंने कहा मनमोहन नगर, बलदेव नगर, जग्गी कॉलोनी सहित शहर व गांव में बाढ़ के पानी ने लोगों का सामान व गांव में फ़सल का नुकसान हुआ है । लेकिन शायद असीम गोयल को कोई चिंता नही है वो तो बीकानेर में बैठे हैं ।
शांडिल्य ने कहा वो बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम व मुख्य सचिव को मिलेंगे और अगर मुआवजा नहीं दिलवा सकते तो असीम गोयल स्पष्ट कहे कि उनके बस में बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलवाने की हिम्मत नही है और साथ ही असीम गोयल बताए कि भविष्य में लोग बाढ़ की चपेट में न आएं इसको लेकर असीम गोयल ने 7 जुलाई से आज 3 अक्तूबर तक कोई अधिकारियों या सरकार या सीएम से बात की वो इस पर भी श्वेत पत्र जारी करें क्योंकि लोगो को नागरिक अभिनंदन में खुले मंचो पर धमकाने पर केस मिलेंगे ओर लोगो के हितों ओर हकों की लड़ाई से ही वोट मिलते हैं और विधायक-सांसद जैसे तमके मिलते हैं । शांडिल्य ने कहा अम्बाला शहर विधानसभा के तमाम बाढ़ पीड़ितों को एक माह के अंदर मुआवजा मिलना चाहिए ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सकें ।