Saturday, December 21

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–02 अक्टूबर :

अपने सामाजिक दायित्व और कर्तब्यों का निर्बहन करते हुए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री माता मनसा देवी न्यू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर जय माँ प्रसाद भंडार एंड स्वीट मार्ट के सहयोग से श्री माता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में 45वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गवर्मेंट हॉस्पिटल सेक्टर 16 चंडीगढ़ के मेडिकल टीम की निगरानी में कुल 136 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।

इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ की हौसलाअफजाई के लिए दीपक गौतम , महेन्दर चौबे , जतिंदर सिंह , महेन्दर दुबे , अक्षय विज , अशोक आहूजा , अनिल बंसल , शिवानंद मिश्रा , राजेश मौर्या , श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रबक्ता अशोक तिवारी , पंचम चौहान , राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अंबाला के अध्यक्ष गर्वेश राणा , पंडित बलवान , अनिल तिवारी , राज पाण्डेय इत्यादि गढ़मान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की !

संजय कुमार चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है !

शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों ,  रक्तदाताओ , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया !