डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 अक्टूबर :
भारत विकास परिषद् दक्षिण 6 शाखा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 2.10.23, को सेक्टर 51 की मिनी मार्केट में मुफ्त चिकित्सा शिविर शेल्बी हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से लगाया गया । स्थानीय 190 लोगो ने शिविर का लाभ उठाया । शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ , हड्डी रोग विशेषज्ञ , डायटिशन, दंत रोग , आंख की जांच के साथ बीपी, शुगर , खून जांच , ECG, bone density, आदि टेस्ट किए गए।
शिविर में मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद जसमनप्रीत सिंह ,शाखा अध्यक्ष पूरन चंद अरोड़ा, सचिव आर सी भूटानी, शाखा कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता , प्रांत महासचिव भूपिंदर कुमार , प्रांत कोषाध्यक्ष जसपिंदर सूरी , प्रांत संयोजक प्रयावरण अजय सिंगला , जोन संयोजक विरमानी , जोन सह संयोजक संदीप खन्ना उपस्थित रहे