Sunday, January 5

वीरेश शांडिल्य ने लगाए विधायक पर उनकी हत्या करवाने के गंभीर आरोप, असीम गोयल नन्योला देवी की कसम उठा दे कि उसका पाटर्नर अरविन्द अग्रवाल सेक्टर 10 में अवैध पेट्रोल पंप नही चला रहा, माइंड ट्री स्कूल का मालिक दीपक बताए कि कितने स्कूल असीम को दिए, असीम गोयल ने बीजेपी के खिलाफ ही खड़ा किया हुआ मेरा आसमान एनजीओ 

  • असीम गोयल बताएँ मई 2021 में जो स्ट्रीट लाइट का टेंडर 30 करोड़ का पास हुआ वो लाइट कहां लगी : वीरेश शांडिल्य 
  • पहले 2021 व फिर 2023 में अंबाला शहर की जनता को स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर असीम गोयल ने किया गुमराह, आ रही घोटाले की बूः शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 02 अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एक बार फिर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के खिलाफ़ मोर्चा खोलते हुए कहा कि वह अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बताए कि जो मई 2021 में 27 हजार स्ट्रीट लाइट का टैंडर मंज़ूर हुआ जो खुद 2021 में असीम गोयल ने अपने फेसबुक पेज पर डाल बीजेपी पार्षदों से बधाई ली वह 27 हजार लाइट कहां लगी। वह स्ट्रीट लाइट्स का ब्योरा अम्बाला शहर की जनता को दे और तुरंत उनके ऊपर लगे आरोपो का जवाब दे। शांडिल्य ने आज अपने सेक्टर-1 निवास पर पत्रकारों को बताया कि जब मई 2021 में 27 हजार स्ट्रीट लाइट का टेंडर पास हो गया था और मीडिया में वाहवाही भी लूट ली लेकिन फिर जो जून 2023 में असीम 27 हजार लाइट लगने की मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने की बात कर रहा है यह लाइट कहां लगवानी है जब 2021 में 30 करोड़ की स्ट्रीट लाइट लग चुकी है आखिर सच क्या है असीम गोयल अपने वोटरों को बताए। वीरेश शांडिल्य ने इसे बड़ा घोटाला होने की आशंका जाहिर की है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विधायक असीम गोयल ने सिर्फ 9 साल में अपना व अपने रिश्तेदारों व गुर्गों का विकास किया व उन्हें धनवान कर दिया ।शांडिल्य ने असीम गोयल को कहा कि वह नन्योला देवी मंदिर को बहुत मानते हैं इसलिए वो देवी माता मंदिर में उनकी मौजूदगी में वीडियोग्राफी में कसम खाएँ कि उन्होंने विधायक बनकर अवैध चल अचल संपति नही बनाई और उन्होंने अपने गुर्गों को अपने पद के दम पर मनमर्जी करने व गुंडागर्दी करने का लाइसेंस नही दिया हुआ। उन्होंने कहा कि असीम गौयल बताए की जो उनका निजी सचिव(पीए) है जो 15 हजार रुपये सरकार से तनख्वाह लेता है उसे वक्फ बोर्ड का फार्म हाउस जो एक एकड़ से अधिक है कैसे दिलवा दिया और सौरभ आज कितने राइस मिल चला रहा है जनता को बताए। शांडिल्य ने असीम गोयल से पूछा वो नन्योला देवी माता की कसम उठाए कि अरविंद अग्रवाल उसका होटल, मोटल, व पेट्रोल पंप में पार्टनर है या नही।

 शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल के पार्टनर होने के कारण ही अरविन्द अग्रवाल सेक्टर 10 में अवैध पैट्रोल पंप चला रहा है और जिला प्रशासन न निगम अधिकारियों की इतनी हिम्मत नही की वह असीम गोयल के पाटर्नर को हाथ डाल लें या उसके पंप को सील कर दें। शांडिल्य ने कहा असीम गोयल ने 9 साल में बीजेपी को बदनाम किया और बीजेपी के खिलाफ समांतर एनजीओ मेरा आसमान खड़ा किया जिसमें सिर्फ असीम गोयल ने अपना प्रचार किया और इस एनजीओ के माध्यम से करोड़ो एकत्रित किये जिसकी जांच हाई कोर्ट के जज करें तो असीम का चेहरा बेनकाब हो जाएगा और उस एनजीओ को ऑपरेट असीम गोयल की पत्नी शालू गोयल व उनका भाई रितेश गोयल करते हैं। असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल को भूमाफिया कहा और असीम गोयल से पूछा कि बताए कि क्या अरविन्द अग्रवाल ने पालिका विहार में उस जमीन पर करोड़ो के शो रूम काट दिए जो जमीन उसकी है ही नही । असीम गोयल नन्योला वाली देवी की कसम उठाकर बोल दे ये बात झूठी है तो वो असीम की हर सजा भुगतने को तैयार है। उन अवैध शो रुमो पर करोड़ों रुपये कहा से लगा इसकी सरकार जांच के आदेश दे।

 विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल के कारण उन शो रूमों को निगम ने गिराया नही जब मीडिया में पालिका विहार शोरूमों की बात उठी तो निगम कमिश्नर ने उन अवैध शोरूमों को गिराने की बजाए उन्हें सील किया ताकि मौका लगते ही फिर निर्माण शुरू हो यदि राज्य सरकार विजिलेंस को इन अवैध शोरूमों की जांच करे तो कई निगम कमिश्नर व अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा निगम असीम गोयल के इशारे पर 70 दिन तक रेहड़ी फडी वालों को भुखमरी के कगार पर लाई जिन्हें अदालत ने इंसांफ दिया जबकि असीम गोयल के पार्टनर अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी के अवैध शोरूमों को तोड़ने का निगम में दम नही । शांडिल्य ने कहा कि वो नई कमिश्नर संगीता तेतरवाल को लिखित शिकायत देंगे इससे पहले वो पूर्व कमिश्नर अंजू चौधरी को शिकायत दे चुके थे लेकिन असीम गोयल के कारण कोई हाथ नही डाल रहा। उन्होंने कहा असीम गोयल बताएँ कि आज उसके पास कितने माइंड ट्री के नाम तक स्कूल व संपत्ति है।उन्होंने कहा कि असीम गोयल नागरिक अभिनंदन समारोह में धमकी भरे लहजे में अंतरराष्ट्रीय ब्लैकमेलर किसे कहा था उसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया था पर विधायक आज तक उनकी बात का जवाब नहीं दे पाएँ । 

 वहीं शांडिल्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा से आग्रह किया की अब वह खुलकर असीम गोयल के खिलाफ मोर्चा खोलें जिसमे वह उनके साथ है । शांडिल्य ने कहा असीम गोयल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और राज्यपाल के समक्ष असीम गोयल मुर्दाबाद के नारे लगने से यह स्पष्ट हो चुका है । उन्होंने कहा असीम के खिलाफ विनोद शर्मा मजबूती से आगे आएँ ताकि अंबाला शहर की जनता को बचाया जा सकें ।