डॉ. बलजीत कौर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सम्बन्धित वर्ग के लोगों को समय पर पहुँचाना सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

 
सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं/विभाग की कारगुज़ारी सम्बन्धी मुख्य दफ़्तर और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

कहा, काम-काज में तेज़ी और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाई जाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं सम्बन्धी मुख्य दफ़्तर के अधिकारियों और समूह जि़ला कल्याण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मुहैया करवाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए।  
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा अलग-अलग मुद्दों आशीर्वाद स्कीम, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना, होस्टलों सम्बन्धी योजना संबंधी और अम्बेदकर भवनों की इमारतों के रख- रखाव सम्बन्धी विस्तार सहित विचार-विमर्श किया गया।  
डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहाँ राज्य के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है, वहीं अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए भी लगातार प्रयासशील है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एस.सी. के अधीन साल 2023-24 के दौरान 2.6 लाख विद्यार्थियों का लक्ष्य है, जिसके लिए मिशन 2.6 चलाया जा रहा है। उन्होंने इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए जि़ला कल्याण अधिकारियों को जागरूकता मुहिम चलाने के आदेश भी दिए।  
मंत्री ने जि़ला अधिकारियों को अलग-अलग योजनाओं के प्रस्ताव 15 दिनों के अंदर-अंदर मुख्य दफ़्तर को भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विभाग के अधिकारियों से अपील की कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सही तरह से लागू किया जाए, जिससे आम लोगों को इसका लाभ पहुँच सके।
इस मौके पर बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के डायरैक्टर-कम-संयुक्त सचिव राज बहादुर सिंह, ज्वाइंट डायरैक्टर सरबजिन्दर सिंह रंधावा विशेष रूप से उपस्थित हुए।  

चंडीगढ़ बस स्टैंड 43 पर बिकता है नशा – प्रेमलता

प्रेमलता ने एस एस पी से इस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  सोमवार को आम आदमी पार्टी व वार्ड नंबर 23 की पार्षद सुबह अपनी बेटी को जब बस स्टैंड छोड़ने गई तो एक लड़की को कंबल ले कर एक कोने में बैठे देखा, उन्होंने उससे यहां इस हालत में बैठने का कारण पूछा।

जब उस ने सारी बात बताई तो वह हैरान हो गई।

प्रेमलता ने उसी समय पुलिस को फोन किया। तो पता चला कि लगभग 3 महीनों से इसी हालात में है। यह बात वहा के दुकानदारों ने बताई।

उसे नशा सप्लाई किया जाता है।

नशे की हालत में कल रात 3-4 लड़को ने उस पर छेड़ छाड़ की कोशिश की। रात वाली बात वह डरी हुई थी।जहां लड़की बैठी थी पुलिस चौकी उस के बिलकुल ऊपर है।उस को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने की बजाय एक जवान लड़की को नशे की दलदल की तरफ जाने दे  रही है।

प्रेमलता ने बताया कि उस ने जब थोड़ी बहुत इन्क्वायरी की तो पता चला कि कझहेड़ी गांव की 4 औरतें नशा बेचने आती है।

प्रेमलता ने कहा कि जल्द ही वह एन जी ओ और एसोसिएशन के को साथ ले कर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी।

एशियन गेम्स; पंजाब के 7 खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते  

खेल मंत्री मीत हेयर ने खिलाडिय़ों को दी मुबारकबाद  
 

 
 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : हांगज़ू में चल रही एशियन गेम्स में आज पंजाब के सात खिलाडिय़ों ने क्रिकेट, रोइंग और कुश्ती में मैडल जीतते हुए एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते।  
 
 पंजाब के खेल मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि पंजाब के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर रहे हैं। कल भी रोइंग में पंजाब ने एक रजत और एक काँस्य पदक जीते। आज पंजाब के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते।  
 
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फ़ाईनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और कनिका अहूजा पंजाब से हैं। इसी तरह रोइंग खेल में पुरूषों की क्वाडरप्पल सर्किल्स में भारतीय टीम ने काँस्य पदक जीता, जिसमें दो खिलाड़ी सुखमीत सिंह और सतनाम सिंह पंजाब के मानसा से सम्बन्धित हैं। रोइंग में ही भारत ने कौक्सलैस फोर में भी काँस्य पदक जीता, जिसमें पंजाब का जसविन्दर सिंह भी शामिल था। जसविन्दर सिंह ने कल रजत पदक जीता था। निशानेबाजी में भारतीय टीम ने रैपिड फायर पिस्तौल में काँस्य पदक जीता, जिसमें पंजाब का विजयवीर सिद्धू शामिल था।  

अविका ने 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीते

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

सेक्टर-7 के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित अंडर-16 गेम्स हुई जिसमें वुमन कैटेगरी में अविका बदादा ने दोहरी बाजी मारी है। खास बात है कि अविका 16 साल की है और उन्होंने अंडर 16 कैटेगरी में दो मैडल हासिल किए हैं। पहला रेस की 100 मीटर कैटेगरी में सिल्वर और दूसरा 200 मीटर कैटेगरी में  ब्रॉन्ज मेडल। अंडर 16 की यह गेम ओपन कैटेगरी में रही जिसमें शहर से 25 के करीब पार्टिसिपेंट्स रहे। अविका ने बताया, रनिंग करने का असल मकसद फिटनेस है। इससे शरीर की एंड्यूरेंस को बरकरार रहती है और हम एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

हकृवि ने सरसों की एक और नई किस्म आरएच 1975 विकसित की

हरियाणा सहित पंजाब, दिल्ली, जम्मू व उत्तरी राजस्थान के किसानों को होगा लाभ: प्रो. बी.आर. काम्बोज
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने सरसों की एक और उन्नत किस्म आरएच 1975 विकसित की है। यह किस्म सिंचित क्षेत्रों में समय पर बिजाई के लिए एक उत्तम किस्म है जोकि मौजूदा किस्म आरएच 749 से लगभग 12 प्रतिशत अधिक पैदावार देगी। आरएच 749 किस्म हकृवि ने वर्ष 2013 में विकसित की थी। अब दस वर्ष बाद सिंचित क्षेत्रों के लिए इस किस्म से बेहतर किस्म आरएच 1975 ईजाद की गई है जोकि अधिक उत्पादन के कारण किसानों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि जम्मू में आयोजित 30वीं वार्षिक सरसों व राई कार्यशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (फसल) डॉ. टी.आर. शर्मा की अध्यक्षता में गठित पहचान कमेटी द्वारा हाल में  आरएच 1975 किस्म को सिंचित परिस्थिति में समय पर बिजाई के लिए चिन्हित किया गया है।

पैदावार के  साथ तेल की मात्रा भी अधिक
कुलपति ने कहा कि 11-12 क्ंिवटल प्रति एकड़ औसत उत्पादन तथा 14-15 क्ंिवटल प्रति एकड़ उत्पादन क्षमता रखने वाली आरएच 1975 किस्म में लगभग 39.5 फीसद तेल की मात्रा है जिसके कारण यह किस्म अन्य किस्मों की अपेक्षा किसानों के बीच अधिक लोकप्रिय होगी। इससे तिलहन उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा।

इन राज्यों के किसानों को होगा लाभ
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि आरएच 1975 किस्म हरियाणा सहित पंजाब, दिल्ली, जम्मू व उत्तरी राजस्थान के सिंचित क्षेत्रों में बीजाई के लिए चिन्हित की गई है, इसलिए इन राज्यों के किसानों को इस किस्म का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को इस किस्म का बीज अगले साल तक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

बीते वर्ष भी की थी दो उन्नत किस्में
अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा के अनुसार इस किस्म को हकृवि के सरसों वैज्ञानिकों डॉ. राम अवतार, डॉ. नीरज, डॉ. मंजीत व डॉ. अशोक कुमार की टीम ने डॉ. राकेश पूनिया, डॉ. निशा कुमारी, डॉ. विनोद गोयल, डॉ. महावीर एवं डॉ. राजबीर सिंह के सहयोग से तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस टीम ने गत वर्ष भी सरसों की दो किस्में आर.एच. 1424 व आर.एच. 1706 विकसित की हैं। ये किस्में भी सरसों की उत्पादकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने बताया सरसों अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस टीम को हाल ही में जम्मू में आयोजित कार्यशाला में सर्वश्रेष्ठ केंद्र अवार्ड से भी नवाजा गया है।

सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्रों में शामिल हकृवि सरसों केन्द्र
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने बताया कि हकृवि के सरसों केंद्र की देश के सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्रों में गिनती होती है। उपरोक्त किस्मों से पहले वर्ष 2018 में विकसित की गई सरसों की किस्म आर.एच. 725 आज के दिन किसानों के बीच सबसे अधिक प्रचलित व लोकप्रिय बन चुकी है, जोकि हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश में लगभग 20 से 25 प्रतिशत क्षेत्रों में अकेली उगाई जाने वाली किस्म है। यह किस्म औसत  10-12 क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार आराम से दे रही है व इसकी उत्पादन क्षमता भी 14-15 क्विंटल प्रति एकड़ तक है।

हिसार मंडल पुलिस का वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान

21 दिनों में मंडल पुलिस ने तीन वाहन चोर गिरोह को पकड़ा और 51 चोरीशुदा वाहन किए बरामद –  एडीजीपी श्रीकांत जाधव

हिसार/पवन सैनी

हिसार मंडल पुलिस द्वारा सितंबर माह के दौरान वाहन चोरी के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत अभी तक तीन वाहन चोरी के गिरोहों को पकडा गया और उनके कब्जे से 51 चोरीशुदा वाहनों को जब्त किया गया है  । वाहन चोरों के खिलाफ चलाया गया यह अभियान  पुलिस विभाग के वार्षिक कम्पैन कैलेंडर की अनुपालना में चलाया जा रहा है । गत 21 दिनों से वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ चल रहे  इस अभियान में पुलिस द्वारा इन गिरोहों के कब्जे से 10 अनक्लेम्ड वाहनों को भी बरामद किया गया है । पुलिस इन वाहनों के असली मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि इन वाहनों को उन्हें सुपुर्द किया जा सके ।

    बॉक्स-  हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिस वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के ख़िलाफ़ सख़्त मुहिम चलाये हुए है । इस कृत्य में लगे संगठित गैंग को तोड़ने के लिए पुलिस ने विशेष सख़्ती कर रखी है और यह मुहिम इस संगठित अपराध को मंडल से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है । अभी तक पुलिस जिला हांसी, जीन्द और सिरसा में एक- एक वाहन चोरी में संलिप्त गैंग को पकड़ा जा चुका है ।

   हिसार मंडल में इन वाहन चोर गिरोहों से पुलिस ज़िला हाँसी द्वारा अब तक 14, जिला पुलिस जीन्द द्वारा 23, और जिला पुलिस सिरसा द्वारा 14 वाहन बरामद किए जा चुके हैं । इसके अतिरिक्त हिसार पुलिस द्वारा वाहन चोरों से पकड़े गए सात अनक्लेम्ड वाहनों, जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा दो और जिला पुलिस हाँसी द्वारा एक अनक्लेम्ड वाहन को बरामद किया है । इन वाहनों के मालिकों का पता लगाकर इनका निस्तारण किया जाएगा ।

                       पुलिस महानिदेशक हरियाणा कार्यालय द्वारा जारी वार्षिक अभियान कैलेंडर की अनुपालना मे एडीजीपी हिसार मंडल ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस अभियान को और सुनियोजित तरीके से चलाने के दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए एक एकीकृत कार्य योजना बन कर इस अपराध के संगठित चैन को तोड़ा जाये । उन्होंने इस अभियान की  साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये है ।

परिक्रमा के साथ गणेश महोत्सव का समापन

गणपति बप्पा मौरय्या के जयकारों के साथ इको फ्रेण्डली प्रतिमा विसर्जित

हिसार/पवन सैनी

युवा श्याम मण्डल, शान्ति नगर द्वारा परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्म ज्ञान मंदिर, ब्रह्मपुरी के सामने चल रहे गणेश महोत्सव के समापन पर गणेशजी की ईको फ्रेण्डली प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इससे पूर्व ढोल-ढमाकों के साथ गणेशजी की शोभा यात्रा निकाली गई। भजन गाते हुए व नाचते-गाते हुए आसपास के क्षेत्र की परिक्रमा की गई। भजनों में घर में पधारो गजानन जी म्हारे घर में पधारो.. .., भक्तों को दर्शन दे गया रे लम्बी सूंड वाला.. .., देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढक़र कौन .. .., सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरताज आये हैं.. .. आदि प्रमुख रहे। समापन पर ब्रह्म ज्ञान मंदिर के प्रांगण में बनाये गये कृत्रिम कुण्ड में गणपति बप्पा मौरय्या के जयकारों के बीच ईको फ्रेण्डली प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। सैंकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। श्रद्धालुओं में लड्डूओं का प्रशाद वितरित किया गया।  

जींद 1 अक्टूबर को होने वाली रैली में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आगे लाने पर जोर दिया जाएगा- बजरंग गर्ग

वैश्य समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी सरकारी नौकरियों में उचित हिस्सेदारी नहीं मिलाना उचित नहीं- बजरंग गर्ग

जींद में 1 अक्टूबर को वैश्य संकल्प रैली के प्रति समाज में बड़ा भारी उत्साह है- बजरंग गर्ग 

हिसार/पवन सैनी

 वैश्य समाज की जन चेतना मोटरसाइकिल यात्रा अग्रोहा धाम में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रधान राजीव जैन व हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रधान मुनीष गोयल के नेतृत्व में पहुंची। अग्रोहा धाम में मोटरसाइकिल यात्रा पहुंचने पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आए हुए सभी यात्रियों को स्मृति चिन्ह व पटका पहनकर सम्मानित किया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि मोटरसाइकिल चेतना यात्रा जो 15 सितंबर से पंचकूला से आरंभ हुई थी, इसका समापन आज सिरसा में किया जाएगा। वैश्य संकल्प रैली जो 1 अक्टूबर को जींद में होगी उसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। जींद रैली के प्रति वैश्य समाज में बहुत भारी उत्साह है। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज की रैली में समाज को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने व युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आगे लाने पर जोर दिया जाएगा जबकि वैश्य समाज के व्यक्ति व्यापार व उद्योग जगत में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। समाज के व्यक्ति ज्यादातर व्यापार व उद्योगों में कार्य करने के कारण राजनीति में लगातार समाज की हिस्सेदारी कम होती जा रही है। समाज के लोग चाहते हैं कि व्यापार व उद्योगों के साथ-साथ समाज के प्रतिनिधियों की राजनीति में भी पूरी हिस्सेदारी होनी चाहिए जबकि काफी ऐसे काम होते हैं जो बिना सरकार की हिस्सेदारी पूरे नहीं हो सकते। खास तौर पर समाज की युवा पीढ़ी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी सरकारी नौकरियों में उचित हिस्सेदारी नहीं मिल पाती है, जो की उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हर समाज के व्यक्तियों को सरकारी नौकरियों में उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए ताकि सभी  समाज के युवा पीढ़ी मिलजुल कर देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सके। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राजीव जैन, युवा अध्यक्ष मुनीष गोयल, महामंत्री प्रवीण बंसल हांसी, लवकेश सिंगला लक्की फरीदाबाद, ललित महाजन, जिला अध्यक्ष संजय डालमिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, धाम निर्माण समिति संयोजक ऋषिराज गर्ग, धाम राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, अजय सिंगल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अनाज मंडी हांसी प्रधान राम अवतार तायल, धाम राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें

राज्य में फ़सलीय विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम उत्पादकों की समस्याओं को जल्दी दूर करेंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में मशरूम उत्पादकों को दिया आश्वासन


समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभागों के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कराने के निर्देश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा राज्य में फ़सलीय विविधता को प्रोत्साहित करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए बाग़बानी मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज मशरूम उत्पादकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द हल निकाला जाएगा।

यहाँ सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में बाग़बानी, उद्योग और वाणिज्य विभागों एवं पी.एस.पी.सी.एल. के अधिकारियों और मशरूम उत्पादकों के साथ बैठक के दौरान स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मशरूम उत्पादक राज्य की फ़सली विविधता मुहिम में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फ़सल की खपत ज़्यादा होने के कारण यह पेशा बहुत लाभप्रद भी है।  

मशरूम उत्पादकों ने मंत्री को बताया कि राज्य में करीब 200 छोटी और बड़ी ईकाइयों में मशरूम का उत्पादन किया जाता है। इसके अलावा कई किसान असंगठित रूप से भी मशरूम की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह मशरूम की खेती करते हैं, इसलिए मशरूम ईकाइयों को कृषि पेशे में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि गर्मी की ॠतु के दौरान मशरूम का उत्पादन बहुत मुश्किल हो जाता है और बिजली सप्लाई समेत अन्य लागतें भी बढ़ जाती हैं।

बाग़बानी मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि मशरूम उत्पादक अपनी ईकाइयों में किसी वस्तु का निर्माण नहीं कर रहे, बल्कि केवल मशरूम की खेती करते हैं। इसलिए इस पेशे को पुन:प्रभाषित करने की ज़रूरत है। इसी तरह श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभाग को भी स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि मशरूम उत्पादकों को कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने मशरूम उत्पादकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।  

कैबिनेट मंत्री ने मशरूम उत्पादकों की समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभागों के अधिकारियों की बैठक जल्द बुलाने के आदेश भी दिए।  

बैठक के दौरान डायरैक्टर उद्योग एवं वाणिज्य श्री पुनीत गोयल, डायरैक्टर बाग़बानी श्रीमति शैलिन्दर कौर, पी.एस.पी.सी.एल. के डिप्टी चीफ़ श्री दमनजीत सिंह तूर, बाग़बानी विकास अधिकारी श्रीमति अमनप्रीत कौर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आर्थिक कानूनों की जानकारी के अभाव में बढ़ रहे उद्योगों व बैंकों के विवाद: पीएसएन प्रसाद

पीएचडीसीसीआई में आईबीसी कोड 2016 पर कांफ्रैंस का आयोजन
पैनल चर्चा में उद्योगपतियों, एच आर प्रोफेशनल, एडवोकेट व इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल ने लिया भाग

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ बैंच के मेंबर (ज्यूडिशयल) पीएसएन प्रसाद ने कहा कि अक्सर कानून की जानकारी के अभाव में ट्रिब्यूनल के पास आर्थिक मामलों से संबंधित शिकायतें आती रहती हैं। वकीलों को भी चाहिए कि वह किसी तरह की याचिका दाखिल करने से पहले उद्योगपतियों व बैंकरों को कानून के माध्यम से समझाकर आपसी सहमति का प्रयास करें।
प्रसाद ने उक्त विचार आज पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इंसोल्वेंसी एंड बैंकक्रप्सी कोड-2016 को लेकर आयोजित जागरूकता कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रसाद ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में बने नियम व कानूनों का सही इस्तेमाल हो रहा है लेकिन आर्थिक मामलों के संबंध में बने कानूनों की सही जानकारी के अभाव में विवाद बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ बैंच के मेंबर (ज्यूडिशयल) हरनाम सिंह ठाकुर ने कहा कि इंसोल्वेंसी अथवा उद्योगों का दिवालियापन अब किसी एक क्षेत्र से जुड़ा मामला नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। आईबीसी को बने सात साल हो चुके हैं। अब इसे लेकर जागरूकता बढऩे लगी है। आईबीसी के माध्यम से कई उद्योग समूह तथा बैंकों के बीच के विवाद को आपसी सहमति के साथ हल किया जा सकता है।
कांफ्रैंस में उद्योगपतियों के अलावा इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल, एच.आर.प्रोफेशनल, एडवोकेट ने भाग लिया। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की सदस्य लक्ष्मी गुरुंग ने चैंबर के इस आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि उद्योगों तथा बैंकों के बीच के विवाद लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को इस बारे में जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर बोलते हुए, पीएचडीसीसीआई एनसीएलटी और आईबीसी समिति के अध्यक्ष जी.पी. मदान ने आईबीसी, 2016 की सफलता के बारे में जानकारी दीकी कहानियों पर प्रकाश डाला। संहिता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि, अपवादों को छोडक़र, एनपीए अर्थव्यवस्था में दिखाई नहीं देगा। उन्होंने सभी हितधारकों से कानून के सफल कार्यान्वयन में सरकार, नियामक और निर्णायक प्राधिकरण का समर्थन करने का आग्रह किया।
पीएचडीसीसीआई के एसिस्टेंट सैक्टरी जनरल डॉ.जतिंदर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि देश में उद्योगों के संबंध में जब भी कोई नया कानून बनता है तो चैंबर द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके उद्योगपतियों को इसके बारे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि चैंबर सरकार तथा उद्योगपतियों के बीच एक सेतु का काम करता है। ऐसे में सरकार के नियमों की सही जानकारी उद्योगपतियों तक पहुंचाना चैंबर की जिम्मेदारी है।
उदघाटन सत्र में पीएचडीसीसीआई एनसीएलटी एवं आईबीसी कमेटी के को-चेयर अभिषेक आनंद, करण मेहरा, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सर्विस सब-कमेटी के संयोजक मुकुल बंसल ने अपने विचार व्यक्त किए। तकनीकी सत्र के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शर्मा, जलेश कुमार ग्रोवर, रतन गोपाल मिश्रा, अतुल सूद, आनंद छिब्बर, पंकज सेठ व हरीश तनेजा ने पैनल चर्चा में भाग लेकर आईबीसी-2016 के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।