हरियाणा की पीड़िता किन्नर ने लगाई इंसाफ की गुहार , मरणव्रत  पर बैठेंगी यदि 40 दिन में न मिला न्याय 


मेरी गुहार है प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा, चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ,डीजीपी हरियाणा पुलिस से ,चाहें तो मेरी जान बचा लें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 सितम्बर :

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में  समाज सेविका मालो देवी संग प्रेस कॉन्फ्रेंस करहरियाणा की पीड़िता किन्नर ने लगाई इंसाफ की गुहार ।

उन्होंने कहा कि वैसे भी मृत समान शरीर ढो रही हूं इसलिए  मरणव्रत  पर ही बैठूँगी ,  यदि 40 दिन में न मिला न्याय ।गौरतलब है कि  एफआईआर  , मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान, *राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री*को  खुद जाकर चिट्ठी भी दे चुके हैं, व  दर्जनों बार हरियाणा के डीजीपी/आई जी से मुलाक़ात के बावजूद एक भी आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने से पूरी तरह निराश पीड़िता किन्नर अब अपनी जान देने को आतुर है ।

 *क्या है मामला* एफआईआर 0498/22 के मुताबिक पीड़िता किन्नर को उनके घर से गन पॉइंट पर अगवा कर   2 ट्रांसजेंडर व 5-7  अन्य लड़कों ने  सामूहिक दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए ,व 55 तोले सोना व नगदी भी छीन ली। लेकिन हर प्रयास के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है ।

सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 01 सितम्बर : 

सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर द्वारा संस्कृत दिवस महोत्सव 2023 के समापन समारोह के उपलक्ष में श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौरतलब है की विद्यालय द्वारा 25 अगस्त से 31 अगस्त तक महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के मध्य में श्लोक अंताक्षरी का आयोजन किया गया। 31अगस्त के दिन संस्कृत दिवस महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा किया गया तथा आचार्य सुनील द्वारा संस्कृत दिवस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तत्पश्चात सातवीं कक्षा के छात्रों द्वारा श्लोकों का उच्चारण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसके बाद कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण श्लोक अंताक्षरी प्रतियोगिता आरंभ हुई। जिसमें सर्वप्रथम पांचवी अ और छठी अ  कक्षा के मध्य में प्रतियोगिता हुई। इसी प्रकार सातवीं अ तथा आठवीं कक्षा के बीच में भी श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता हुई।


दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया तथा अंतिम चरण में दोनों ही टीमों में बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ। इस दौरान वातावरण बहुत ही आनंदमय में हो गया। अंत में कक्षा पांचवी एवं सातवीं के छात्रों में मुकाबला हुआ जिसमें पांचवी कक्षा के छात्रों ने विजय प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पीयूष पुंज द्वारा संस्कृत के महत्त्व को बताते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संस्कृत के ग्रंथ हमारा उचित मार्गदर्शन करते है। हमें श्लोकों को स्मरण करने के साथ-साथ इसके भावार्थ को भी समझना चाहिए तथा अपने जीवन में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को इतनी अधिक संख्या में श्लोकों को स्मरण करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके शिक्षक आचार्य सुनील दत्त गौतम को भी छात्रों को तैयार करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद दिया।

वीरेश शांडिल्य का दफ्तर जलाने के आरोपी सतवंत सिंह को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया 

  • वीरेश शांडिल्य का दफ्तर जलाने वाले भिंडरावाला समर्थक हरपाल पाली व मन्नी बिंद्रा की जमानत रद्द को लेकर याचिका दायर 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य का भिंडरावाला समर्थको ने जलाया था 6 जून 2018 को दफ़्तर, सिटी थाना में दर्ज हुई थी एफआईआर 184/18 
  •  सीएजीएम कवँल कुमार की कोर्ट में फेसबुक पर अपमानजनक व धमकी भरे शब्द लिखने पर शांडिल्य ने जमानत रद्द करने की याचिका दायर की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 01 सितम्बर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो तीन दशकों से पाक आतंकवाद सहित खालिस्तानियों , बब्बर खालसा आतकवादी संगठन सहित 1984 में भारतीय सेना द्वारा मौत के घाट उतारे जरनैल सिंह भिंडरावाला के कटरपथियो के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है जिस कारण शांडिल्य कट्टरपंथियों के के निशाने पर भी हैं। वर्ष 2018 में जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाने के आह्वान पर भिंडरावाला समर्थकों ने भीड़ के रूप में तलवारों ,डंडों सहित हमला बोला व उनका दफ़्तर जला दिया गया और भिंडरावाला समर्थकों ने नारे बाजी की भिंडरावाला तेरी सोच ते पहरा देवांगे ठोक के।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उनकी शिकायत पर भिंडरावाला समर्थकों के खिलाफ अम्बाला शहर थाना में एफ़आईआर 6 जून 2018 को 184 कई धाराओं में दर्ज की । जिसमे आरोपी हरपाल सिंह पाली, रणबीर सिंह फौजी, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, टीपी सिंह, मन्नी बिंद्रा, चरणजीत सिंह टक्कर, हरमीत सिंह, भूपिंदर सिंह चड्डा, रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह, अमनदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, अमर पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था जिसे सीजेएम अम्बाला की अदालत ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी। वही सीजेएम कँवल कुमार की कोर्ट ने शांडिल्य का दफ्तर जलाने वाले आरोपी को भगोड़ा घोषित करार देते हुए पुलिस को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्यवाही के आदेश दिए।

वही एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने फेसबुक पर हरपाल सिंह पाली व मन्नी बिंद्रा द्वारा अपमानजनक अभद्र भाषा व धमकी देने पर दोनों की नियमित जमानत रद्द करने की मांग को लेकर सीएजीएम कँवल कुमार की कोर्ट में अपने वकील सुमित शर्मा व खुद पेश होकर जमानत रद्द करने की मांग की थी जिस पर अदालत ने दोनों आरोपियों हरपाल सिंह पाली व मन्नी बिंद्रा को नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए। कोर्ट ने इस पर आरोपियों से लिखित जवाब देने के आदेश 8 जून 2023 को दिए थे जिस पर अदालत में 31 सितंबर को सुनवाई है और आरोपी हरपाल सिंह पाली व मन्नी बिंद्रा सहित तमाम आरोपी कोर्ट में हाजिर थे जबकि आरोपी मंजीत सिंह की तरफ से पेशी एक दिन छूट की ऍप्लिक्शन थी जिसे अदालत ने स्वीकार किया लेकिन फेसबुक पर वीरेश शांडिल्य के बारे धमकी भरी अभद्र टिप्पणी करने वाले दोनों आरोपियों व भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली व मन्नी बिंद्रा ने कोर्ट के आदेश के बाद भी जमानत रद्द करने की याचिका का जवाब दायर नही किया जिस कारण आरोपियों को कोर्ट ने फटकार लगाते हुए 3 अक्टूबर 2023 को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए।

एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इन दफ़्तर फूंकने वाले कट्टरपंथियों ने उनका दफ़्तर जला कर उन पर दहशत डालने का काम किया लेकिन जब तक उनके शरीर मे खून की अंतिम बून्द दौड़ रही है वो देशद्रोहियों व आतंकवादियो के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भिंडरावाला समर्थक उनकी गुरुद्वारे में जाने पर कोई भी बेअब्दबी का आरोप लगा हत्या करवा व कर सकते हैं जिसकी उन्होंने शिकायत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा सहित उच्च अधिकारियों को दी हुई है। शांडिल्य ने कहा कि उनका दफ़्तर फूंकने वाले भिंडरावाला समर्थक मास्टरमाइंड व हिंसक हैं।

panchang

पंचांग, 01 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 सितम्बर 2023 :

नोटः प्रतिपदा तिथि का क्षय है : सूर्य और चंद्रमा के मध्य जब अंतर आने लगता है तो प्रतिपदा का आरंभ होता है और ये अंतर 12 अंश समाप्त होने पर प्रतिपदा समाप्त हो जाती है और इसी के साथ द्वितीया का आरंभ होता है। तिथि वृद्धि और तिथि क्षय होने का मुख्य कारण चंद्रमा की गति का होना है। चन्द्रमा की यह गति कम और ज्यादा होती रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि कालः 11.51 तक है, 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद दोपहर काल 02.56 तक है, 

योगः वैधृति दोपहर काल 01.09 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.03, सूर्यास्तः 06.39 बजे।