चण्डीगढ़ की जनता मुफ्त की रेवड़ियां नही, शहर का विकास चाहती है : अरूण सूद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  04       सितम्बर :

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स धनास में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिया राम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की उपस्तिथि में अपने साथ सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा | इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दविंदर बबला, प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, जिला अध्यक्ष सतिंदर सिद्धू, वरिष्ठ नेता अजय शर्मा, रविंद्र ठाकुर, सोनू गुप्ता, मटरू तमिल, सुरेंद्र सिसोदिया, बबलू भारती, प्रह्लाद तिवारी, प्रदीप यादव आदि भी उपस्थित रहे |

भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि देश की जनता बहुत समझदार है | समझ आने लगा है कि लुभावने तरीकों के साथ ये विपाक्षी दल सत्ता तो हासिल कर लेते हैं और बाद में उसी जनता को लूटने का काम करते हैं | मुफ्त की रेवड़ियां लोगों की जेब काटकर ही दी जाती हैं।

सूद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कहता है वह आम आदमी है और उसकी तरह रह कर जनता की सेवा करेगा, मिलता-जुलता रहेगा वो 48 करोड़ के महल में रहता है और उनके कई मंत्री तो भ्रष्टाचार के अरोप में जेल की हवा खा रहे हैं | आज केजरीवाल जी से पूछिए जो शुरूआती दौर में उनके साथ चले थे एक एक करके उनको क्यों छोड़कर जा रहे हैं |

उन्होंने कहा कि सिया राम और उनके सभी साथियों का भाजपा का दामन थामने पर हार्दिक स्वागत है और भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की तरह इन सभी को भी पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा | 

इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए सिया राम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की कथनी और करनी में बड़ा अंतर् है | आम आदमी पार्टी अपने मूल पथ से भटक चुकी है और आम जन की सेवा की बजाये ख़ास जन की सेवा और उनके भ्र्ष्टाचार को छुपाने में लगी है | इतना ही नहीं आम कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा  इसी अनदेखी के चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़ने का मन बनाया और राष्ट्रवादी विचारधारा से औत प्रोत भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कार्यों और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है | 

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष स्थानियों लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए कहा कि स्थानीय आप के पार्षद ने आने जाने वाले रास्ते पर दीवार बना कर सभी को परेशान किया हुआ है | अध्यक्ष अरुण सूद ने मौके पर ही  दीवार को जल्द से जल्द हटवाने का आश्वासन दिया | 

विधवा पेंशन लगवाने  में आ रही समस्या को समझते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या को भी तुरंत हल किया जायेगा | सूद ने स्थानीय लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए भाजपा के लोकल नेताओं की कमेटी बनाने का आश्वासन दिया ताकि लोगों की समस्याओं को हल करवाया जा सके |

शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डॉ रविश चौहान को इंडियन आईकॉन प्राइम अवॉर्ड से नवाजा गया

नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करके सुदृढ़ समाज का निर्माण जरूरी : डॉ चौहान

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 सितम्बर :

शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए डा.रविश कुमार चौहान को इण्डियन ग्लोबल आईकान द्वारा “इण्डियन आईकान प्राइम अवार्ड्स – 2023” से  सम्मानित किया गया। डॉक्टर चौहान को संस्था द्वारा “सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस” एवं  स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि इस से पूर्व भी डा.चौहान को शिक्षा एवं समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलंकृत किया जा चुका है। जिनमें मुख्य रूप से दैनिक भास्कर समूह द्वारा “आल इंडिया हिन्दी प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता जयपुर लिटरेचर  फैस्टिवल” मे प्रमाणपत्र तथा नकद राशि द्वारा सम्मानित, पी.जी.आई रोहतक एवं हरियाणा ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउन्सिल पंचकूला, स्वामी विवेकानंद योग सेवा संस्थान सहारनपुर (रजिo), नेहरु युवा केन्द्र कुरुक्षेत्र, शिक्षक दिवस के अवसर पर दैनिक भास्कर समूह यमुनानगर, गुलमोहर अकादमी द्वारा “यमुनानगर जेम अवार्ड आदि शामिल  हैं।

डॉ रविश चौहान ने इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाड़वा मे 35 वर्ष 7 महीने के शैक्षिक कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए अनेक  गतिविधियों का सुचारु रुप से संचालन किया।

गतिविधियों में मुख्य रूप से एन एस एस, एन सी सी, इंचार्ज छात्र  यूनियन इलेक्शन, इंचार्ज ब्लड डोनेशन कैम्प, चीफ एडिटर कालेज मैग्जीन, चीफ मैटर, इंचार्ज ऐडआन कोर्स, कनवीयर लाइब्रेरी,स्पोर्ट्स, एडवाइजरी, एडमिशन,यू जी सी, लीगल लिटरेशी, महिला प्रकोष्ठ, कैरियर गाइडेंस सैल के लिए किए गए बेहतर कार्य हैं। डॉ चौहान के कुशल नेतृत्व मे इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाड़वा ने मार्च 2023 मे नैक मे 3.10 सी.जी.पी.ए रैंकिंग के साथ  ग्रेड “ए” प्राप्त किया है। वर्तमान समय में डॉ रविश चौहान विभिन्न समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तथा नए आयाम स्थापित करके समाज की सराहना के पात्र बने हुए हैं। डॉ रविश चौहान ने इस सम्मान के लिए आयोजक समिति के साथ साथ समाज का आभार व्यक्त किया है।

डॉ चौहान ने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के साथ साथ नैतिक जिम्दारियों का निर्वहन भी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए ताकि एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जा सके। डॉ चौहान का कहना है कि समाज व राष्ट्र के लिए किए गए प्रयास कभी विफ़ल नही होते इसलिए हमें अपने निजी जीवन का कुछ हिस्सा समाज कल्याण के लिए समर्पित करना चाहिए।

Rashifal

राशिफल, 04 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 04 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

04 सितम्बर, 2023 :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,04 सितम्बर : 2023

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,04 सितम्बर : 2023

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,04 सितम्बर : 2023

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,04 सितम्बर : 2023

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,04 सितम्बर : 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,04 सितम्बर : 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,04 सितम्बर : 2023

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,04 सितम्बर : 2023

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,04 सितम्बर : 2023

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। कोई पौधा लगाएँ। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,04 सितम्बर : 2023

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,04 सितम्बर : 2023

सेहत अच्छी रहेगी। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 04 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 04 सितम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी सांय काल 04.43 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः काल 09.27 तक है, 

योगः ध्रुव रात्रि काल 12.59 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.05, सूर्यास्तः 06.35 बजे।

शिक्षा एवं चिकित्सा हेतू होगा हर संभव सहयोग : उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 सितम्बर :

पंचकूला। गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत यूनिट आशाएं की ओर से शनिवार को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया गया। टीचर्स डे पर शिक्षा के क्षेत्र में लीक से हटकर काम करने वाले 10 टीचर्स को सम्मानित किया गया। प्रख्यात शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज, सेक्टर 26 के ऑडिटोरियम में हुआ। डिप्टी कमिश्नर, पंचकूला सुशील सरवान इसमें मुख्य अतिथि रहे। डाइट के प्रिंसिपल महा सिंह सिंधु इसमें विशिष्ट अतिथि रहे और अष्टावक्र की को-आर्डिनेटर पारस पराशर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में द ब्रिटिश स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल गीतिका सेठी, गवर्नमेंट मिडल स्कूल, सेक्टर 17 के रामफल शर्मा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल, फतेहपुर की रीता, पॉलीटेक्निक कॉलेज की अंजलि मलिक, सौपिंस स्कूल, सेक्टर 9 की पूनम कालरा, स्काई वर्ल्ड स्कूल की शिम्पी शर्मा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल-बुढनपुर के अशोक कुमार, गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 26 की मिनाक्षी, गवर्नमेंट मॉडल स्कूल, सेक्टर 26 की प्रिया, पॉलीटेक्निक कॉलेज के राहुल जांगड़ा, अरविंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

डिप्टी कमिश्नर सुशील सरवान ने गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों व बच्चों के लिए किए जा रहे कामों की सराहना करते हुए भविष्य में किसी भी तरह से जरूरत होने पर हर संभव सहयोग देने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला में डीसी के तौर पर काम करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका विशेष फोकस रहेगा। फाउंडेशन की संयोजक पुनीत बेदी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका पुनिया ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

फाउंडेशन की संस्थापक सारिका तिवारी ने संगठन के उद्देश्य और बीते दिनों में सामाजिक क्षेत्र में किए गए कामों के बारे में बताया। गवर्नमेंट मिडल स्कूल, फतेहपुर की ओर से स्वागत गीत और देशभक्ति गीत पर डांस का प्रोग्राम पेश किया गया।

Rashifal

राशिफल, 02 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

02 सितम्बर, 2023 :

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,02 सितम्बर : 2023

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। अगर आपका प्रेमी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें। उनको समय दें स्थिति खुद सुधर जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,02 सितम्बर : 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,02 सितम्बर : 2023

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,02 सितम्बर : 2023

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,02 सितम्बर : 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है। एक ही काम रोज करना हर आदमी को थका देता है, आज आप भी ऐसी परेशानी से दो-चार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,02 सितम्बर : 2023

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है। पिता या बड़ा भाई आज आपकी किसी गलती पर आपको डांट सकता है। उनकी बातों को समझने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,02 सितम्बर : 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। दोस्तों के साथ मजाक करते दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से बचें नहीं तो दोस्ती खराब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,02 सितम्बर : 2023

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,02 सितम्बर : 2023

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है। किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,02 सितम्बर : 2023

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,02 सितम्बर : 2023

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 02 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02 सितम्बर 2023 :

Kajari Teej 2023: Kajali Teej Will Be Celebrated In Shravan Nakshatra, Know  The Importance Of Worship Method - Kajari Teej 2023: श्रवण नक्षत्र में मनाई  जाएगी कजली तीज जानें पूजा विधि महत्व- My Jyotish

नोटः आज कज्जली-तृतीया व्रत पर्व है। माता पार्वती के व्रत और तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव में उन्हें अपनी पत्नि के रूप में स्वीकारा था। तभी से सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज का व्रत करने लगीं

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रि कालः 08.50 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तरा भाद्रपद दोपहर काल 12.31 तक है,

योगः शूल प्रातः काल 09.22 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.04, सूर्यास्तः 06.38 बजे।

Chandigarh-Police

Police Files, Chandigarh – 01 September, 2023

मोबाइल फोन चोरी करने का था शक, जीजा ने साले को पेड़ पर उल्टा टांगकर पीटा

एक अन्य नाबालिग की भी पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 सितम्बर :

मोबाइल फोन चोरी करने के शक में जीजा ने साले को शास्त्रीनगर के पास लगते जंगल में ले जाकर पेड़ पर उल्टा टांगकर बुरी तरह पीटा। मामला 25 अगस्त का है। किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बना लिया और पीड़ित के पिता के पास 28 अगस्त को भेजा। उसने वीडियो देखकर जब अपने बेटे से बात की तो उसने सारी आपबीती सुना दी। पीड़ित के पिता राकेश की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार 25 अगस्त को 13 वर्षीय सुमित और 12 साल का दुर्जन शास्त्रीनगर के पार्क में खेल रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे विनोद ( पीड़ित सुमित का जीजा) आया और अपनी मंगेतर वीना के फोन चोरी होने के बारे में उससे पूछा और जोर से थप्पड़ मारा। जब सुमित ने फोन चोरी करने की बात से इनकार किया तो विनोद उसे वीना के घर बापूधाम ले गया। वहां उसने सुमित को थप्पड़ मारे व बेल्ट से भी पीटा। इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों को बुलाया जिनका नाम राहुल है। इसके बाद तीनों सुमित और दुर्जन को शास्त्रीनगर के पास लगते जंगल में ले गए दोनों को पेड़ पर उल्टा टांग दिया और बुरी तरह पीटा ।

मामला सामने आने के बाद पीड़ित सुमित की मां से ने बात की तो उन्होंने बताया कि विनोद उनकी बहन का जमाई है। उसने सुमित को पहले घर में मारा फिर जंगल ले जाकर बुरी तरह पीटा, जबकि उसने फोन चोरी नहीं किया है अगर शक था तो पहले घर आकर पूछ सकते थे। सुमित के पिता दिहाड़ीदार हैं जबकि मां घरों में सफाई का काम करती है। 

5 डीएसपी और 3 इंस्पेक्टर इधर से उधर

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 सितम्बर :

चंडीगढ़-चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों ने वीरवार को आदेश जारी कर पांच डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर इधर से उधर किए हैं। जिसमें डीएसपी सिक्योरिटी हाईकोर्ट श्री प्रकाश को डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी अमराओ सिंह डीसीएचजी से डीएसपी सिक्योरिटी हाईकोर्ट, डीएसपी पलक गोयल को डीएसपी ईस्ट से डीएसपी ईस्ट एंड एडिशनल चार्ज डीसीएचजी, डीएसपी दिलशेर सिंह को इलेक्शन सेल से डीएसपी डीसीसी एड एडिशनल चार्ज इलेक्शन सेल, डीएसपी विकास श्योकंद को डीसीसी से डीएसपी आईआरबीएन और इन्स्पेक्टर दविंदर सिंह को आईआरबी से थाना 26 प्रभारी, इंस्पेक्टर शेर सिंह को सिक्योरिटी विंग से इंचार्ज आपरेशन सेल और इंस्पैक्टर रामदयाल को पुलिस लाइन से सिक्योरिटी विंग में लगाया गया है। 

मोबाइल स्नेचिंग के मामले में दो शातिर आरोपि गिरफ्तार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 सितम्बर :

चंडीगढ़-पुलिस स्टैशन सेक्टर -31 पुलिस को उसे वक्त बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग किए गए दो मोबाइल फोन के अलावा 6 अन्य मोबाइल फोन भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हैं। पुलिस ने 6 मोबाइल फोन को 102 सीआरपीसी के तहत अपने कब्जे में लिए है और पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बहलाना के रहने वाले 25 वर्षीय इमदाद अहमद और जीरकपुर ढाकोली के रहने वाले 24 वर्षीय अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने वीरवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि मोबाइल स्नैचिंग करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय । मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी एंड ऑपरेशन मृदुल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ दलबीर सिंह भिंडर की सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर रामरतन शर्मा और उनकी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सीनियर कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल कर्मपाल, कांस्टेबल अनुज की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।केस नम्बर दो जानकारी के मुताबिक गांव फेदा के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता अमित ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पते पर रहता है। बीते दिन रात करीब 1.30 बजे वह ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह वह फेदा बैरियर चंडीगढ़ के पास पहुंचा तो इसी दौरान तीन शातिर आरोपी आए और उसका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए, थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जबकि पुलिस ने दोनों मामलों को सुलझा लिया। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक फेज एक राम दरबार की रहने वाली पीड़िता महिला गुरजीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पते पर अपने परिवार सहित रहती है। 23 अगस्त को जब वह अपने कार्यालय से आ रही थी। जैसे ही वह राम दरबार स्थित पावर ग्रिड रोड के पास पहुंची तो मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर आए और पीड़िता महिला का मोबाइल फोन छीनकर एकदम से मौके से फरार हो गए थे। जिसके चलते हड़कप मच गया था। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात बाइक पर सवार दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी इमदाद अहमद सेक्टर 20 में कंप्यूटर की दुकान पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। जबकि आरोपी अमनदीप सिंह मोहाली स्थित कंपनी में अंडर ट्रेनी है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए कीमती मोबाइल फोन की कीमत लाखों रुपए में बताई है। 

मानक निर्धारित करना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उनका परीक्षण किया जाए और उन्हें पूरा किया जाए: पंजाब खाद्य सुरक्षा आयुक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 सितम्बर :

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, पंजाब के आयुक्त डॉ. अभिनव त्रिखा, आईएएस ने आज कहा कि मानक निर्धारित करना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उनका परीक्षण किया गया है और उन्हें पूरा किया जा रहा है। वह आज यहां होटल ताज में एक सम्मेलन – ’बासमती राइस नो कॉम्प्रोमाइज’ में बोल रहे थे।

केआरबीएल लिमिटेड के इंडिया गेट बासमती चावल, दुनिया के नंबर 1 बासमती राइस ब्रांड ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के तत्वावधान में ईट राइट इंडिया पहल के साथ मिलकर राष्ट्र व्यापी शहर में आज ’बासमती राइस नो कॉम्प्रोमाइज’ जनहित शिक्षा और जागरूकता पहल के चंडीगढ़ चरण की मेजबानी की।

यहां तक कि 1 अगस्त 2023 को नियम लागू होने के बावजूद, इंडिया गेट बासमती राइस ने स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देने, संतुलित पोषण को प्रोत्साहित करने और हाल ही में व्यापक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पूरे भारत में उपभोक्ताओं के बीच खाद्य सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने में इस पहल के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभाई है। बासमती चावल के लिए पहचान मानकों पर एफएसएसएआई नियम जारी किए गए। केआरबीएल द्वारा जनहित में एक पहल, ’बासमती राइस नो कॉम्प्रोमाइज’ कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में डॉ. अभिनव त्रिखा, आईएएस, खाद्य सुरक्षा आयुक्त, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, पंजाब की उपस्थिति में शुरू हुआ।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, पंजाब के आयुक्त, डॉ. अभिनव त्रिखा, आईएएस ने कहा कि वह इस तरह के सम्मेलनों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए की जा रही पहल को देखकर खुश हैं, उन्होंने कहा कि विकास लोगों के लिए मानकों को बनाए न रखने की समस्या लेकर आता है। “यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए मानक निर्धारित किए जाएं और सुनिश्चित किया जाए कि उनका परीक्षण किया जाए और उन्हें पूरा किया जाए। जहां तक खाद्य सुरक्षा का सवाल है, हमारे देश में देर हो चुकी है, लेकिन बहुत कुछ किया जा चुका है। अब फोकस बदल गया है और मिलावटखोरी से प्रभावी ढंग से निपटा जा रहा है। अब मानक और घटिया सामग्री में अंतर करने का समय आ गया है।” उन्होंने कहा, भारत उच्च गुणवत्ता वाले बासमती चावल के लिए जाना जाता है और इस तरह के सम्मेलनों के माध्यम से कमियों को दूर किया जाता है।

केआरबीएल लिमिटेड के बिजनेस हेड, इंडिया मार्केट और बासमती चावल उद्योग विशेषज्ञ आयुष गुप्ता ने कहा कि बासमती चावल के लिए पहचान मानक स्थापित करने में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए हम एफएसएसएआई की सराहना करते हैं। ये नियम निस्संदेह भारत और वैश्विक स्तर पर हमारे प्रिय बासमती चावल की प्रामाणिकता और सुरक्षा में उपभोक्ताओं के विश्वास को बढ़ाएंगे। दुनिया के नंबर 1 बासमती चावल ब्रांड के रूप में, इंडिया गेट हमेशा अनुपालन के माध्यम से बासमती अनाज की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और ये नियम दुनिया भर में उपभोक्ताओं को बेहतरीन बासमती चावल पहुंचाने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं।

चंडीगढ़ के कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के हितधारकों के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ भी शामिल हुए, जिनमें श्री एस गुरविंदर सिंह, निदेशक, कृषि विभाग, पंजाब सरकार, श्री आनंद सागर शर्मा, संयुक्त सचिव, कृषि विभाग, पंजाब सरकार, श्री हरजोत पाल सिंह, संयुक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पंजाब, डॉ. जय प्रकाश कांत, वरिष्ठ व्याख्याता/वरिष्ठ प्रशिक्षक, चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, श्री सुखविंदर सिंह, नामित अधिकारी, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, चंडीगढ़, डॉ. रणबीर सिंह गिल, प्रिंसिपल राइस ब्रीडर, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डॉ. कमलजीत सिंह सूरी, प्रिंसिपल एंटोमोलॉजिस्ट, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और शेफ विकास चावला, सीईओ, कोर हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशंस शामिल थे।

कांग्रेस में एक बार फिर हुई बंपर ज्वाइनिंग 

बीजेपी, जेजेपी, बीएसपी समेत विभिन्न यूनियन व संगठनों के पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 सितम्बर :

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। बीजेपी, जेजेपी, बीएसपी, इनेलो, आप और अन्य दलों को छोड़कर नेता लगातार कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में विभिन्न पार्टियों के सैंकड़ो नेता व सदस्य और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वहीं इस दौरान विशेष तौर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

इस दौरान 2019 लोकसभा चुनाव में सिरसा से बीएसपी के प्रत्याशी रहे एडवोकेट जनकराज अटवाल, सरोज बाला (पूर्व पार्षद), सरपंच सुंदर सिंह, मनबीर (पूर्व सरपंच), महावीर मलिक (पूर्व राज्य महासचिव रोडवेज यूनियन, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य इंटक), राजपाल यादव (पूर्व जिला प्रधान सर्वकर्मचारी संघ), तेजराम सैनी (पूर्व जिला प्रधान सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा रोडवेज वर्कज यूनियन), सूरजभान पांचाल, रितुराज सिवाच (पूर्व डिपो प्रधान, राज्य सचिव इंटक), जसवीर आटा, जगतार सोढ़ी, कृष्ण चंद (वित्त सचिव हरियाणा कर्मचारी महासंघ), नरेंद्र (राज्य प्रचार सचिव रोडवेज वर्कज यूनियन इंटक), राजेन्द्र फौगाट (पूर्व डिपो प्रधान हरियाणा रोडवेज वर्कज यूनियन), कृष्ण वर्मा (राज्य प्रधान मनरेगा मजदूर यूनियन) एडवोकेट बी.एस. बोंदिया, ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड मैनेजर भूपेंद्र सिंह, हिसार से सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक जे.के. खैरवाल, रिटायर्ड प्रिंसिपल विजय खैरवाल, फतेहाबाद गुरुद्वारा समिति के सचिव हरिंद्रपाल सिंह, ट्रांसपोर्टर रमेश चढ्ढा, श्री राजकुमार, जसवीर बागड़ी, कृष्ण गोपाल, सोशलिस्ट अजय वैद, विजय कुमार और संजय पालीवाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। आज प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस की लहर चल रही है। हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी की नीतियों से त्रस्त और बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहा है।