गुरशरण सिंह बिट्टू बने विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय महासचिव

  • , हिन्दू-सिख एक सिक्के के दो पहलू : शांडिल्य बोले
  • विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का फतेहगढ़ साहिब पहुँचने पर भव्य स्वागत 
  • विश्व हिन्दू तख्त सभी धर्मों साथ लेकर करेगा सनातन को मजबूतः शांडिल्य सनातन को कोरोना बताने वाले स्टालिन का तमिलनाडु जाकर करेंगे इलाज, तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लगाने की शांडिल्य ने की माँग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला 05          सितम्बर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मंगलवार को सरहिंद से गुरशरण सिंह बिट्टू को विश्व हिन्दू तख्त का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया l इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का बिट्टू समेत कई गणमान्यों ने जोरदार स्वागत किया और शांडिल्य को दस्तार पहनाकर सम्मान दिया l वीरेश शांडिल्य ने कहा हिंदू-सिख एक ही सिक्के के दो पहलू है और आज विश्व हिन्दू तख़्त में सिख धर्म से जुड़े बिट्टू को ज़िम्मेवारी देकर पूरे देश हिन्दू-सिख भाईचारा मजबूत करने का संदेश विश्व हिन्दू तख्त देगा । शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए कट्टरता का रास्ता नहीं अपनायेगा बल्कि सभी धर्मों को सनातन इतिहास बारे ज्ञात करवाएगा और सिख,मुस्लिम,ईसाई को विश्व हिन्दू तख्त अपने मंचों पर जगह देगा और तख्त में भी जिम्मेवारिया देगा । शांडिल्य ने कहा उनका ध्येय सभी को साथ लेकर चलने का है ।

 वीरेश शांडिल्य वही भजन गायक कन्हैया मित्तल पर भड़के और उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि सनातन धर्म को मजबूत करना हर किसी कि जिम्मेवारी है पर नफरत फैलाकर व मुस्लिम गायकों से जागरण ना करवाने की बात बेहद ग़लत है और न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कलाकार का कोई धर्म नहीं होता और इस तरह से सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले बयान नही देने चाहिए । शांडिल्य ने कहा मुस्लिम हमारा दुश्मन नहीं है अशफाक उल्ला खान ने इस देश के लिए कुर्बानी दी और समाज में कुछ गंदे लोग होते है विश्व हिन्दू तख्त उन मछलियों पर शिंकजा कसेगा जो पूरे तालाब को खराब करते है । तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। इस पर शांडिल्य ने कहा ऐसे व्यक्ति की जगह जेल हैं और तमिलनाडु में इस बयान के बाद राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए क्योंकि इस बयान के बाद तमिलनाडु के सनातनी सुरक्षित नहीं है । शांडिल्य ने कहा उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की। उदयनिधि ने कहा- मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है । शांडिल्य ने कहा स्टालिन का इलाज तमिलनाडु में जाकर विश्व हिन्दू तख्त करेगा ।

सरस्वती व जैक एंड जिल में हुआ शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 05   सितम्बर :

सरस्वती हाई स्कूल व जैक एंड जिल  के प्रांगण में भारत के पहले उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन  का जन्मदिन  और कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार  बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की ज्योत प्रज्वलित करके की गई।इस अवसर पर बच्चों ने  विभिन्न प्रकार के गानों पर नृत्य करके सभी शिक्षकों पर यह दिन समर्पित किया और छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया  दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के जन्मदिन पर सभी अध्यापकों के साथ मिलकर केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि आज हम इन्हीं की बदौलत अपने अध्यापकों के साथ शिक्षक दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।आरडीएम ग्रुप के चेयरमैन डा. के.सी.शर्मा,सरस्वती स्कूल की डायरेक्टर सुनीता शर्मा,मुख्य- अध्यापिका पूनम धीमान ने शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक जीवन के आधार स्तंभ हैं शिक्षक न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि वह  हमेशा बच्चों को एक नया इंसान बनाने का प्रयास करते रहते हैं  चेयरमैन  ने अध्यापक वर्ग को भी संदेश देते हुए कहा कि एक अच्छा अध्यापक वह होता है जो बच्चों में शिक्षा के प्रति जुनून और ऐसे संस्कार पैदा करें कि जिससे बच्चे में हमेशा  जिज्ञासा  व मेहनत  की ज्योत प्रज्वलित रहे ।इस अवसर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण के जन्म स्थान मथुरा जेल से लेकर वासुदेव का श्री कृष्ण को यमुना पार करके ले जाना, नटखट गोपाल, पूतना वध, कालिया नाग मर्दन और श्री कृष्ण का गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाने की सुंदर झांकियां  सजाई गई जिसमें नेहरू हाउस प्रथम ,टैगोर हाउस द्वितीय ,नेताजी हाउस तृतीय स्थान पर रहा।बच्चों व सभी अध्यापकों ने भी  वी लव यू टीचर गाना गाकर अपनी शिक्षकों के प्रति मान व सम्मान की भावना अर्पित करते हुए इस कार्यक्रम को समापन किया।

Chandigarh-Police

Police Files, Chandigarh – 05 September, 2023

मलोया क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में एक युवक को दौड़ाते हुए चार-पांच बदमाशों ने चाकू और तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 सितम्बर :

चंडीगढ़ के पुलिस स्टेशन मलोया क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में एक युवक को दौड़ाते हुए चार-पांच बदमाशों ने चाकू और तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना रविवार रात सेक्टर- 38 वेस्ट के पेट्रोल पंप के सामने उस समय प्रकाश में आई, जब स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास कच्चे रास्ते से भागता आया घायल मदद की गुहार लगाने लगा। युवक की पिटाई और चाकू से हो रहे हमले को देख एक जांबाज उसे बचाने के लिए पहुंच गया। बीचबचाव के दौरान जब उसने शोर मचाया और पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों को वहां आता देख आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान युवक को सेक्टर- 16 अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घायल बंटी डड्डूमाजरा का रहने वाला है। फिलहाल घायल के बेसुध होने के चलते पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है। मलोया थाना पुलिस पड़ताल करने में लगी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लहुलूहान हालत में पीड़ित दौड़ते हुए आया । उसके शरीर पर घाव के निशान थे। ऐसा लग था कि उस पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था । जिस दौरान पीड़ित बचने के लिए दौड़ते हुए आ रहा था और आरोपी उसका पीछा कर रहे थे। युवक के पेट, बाजुओं और कई अन्य जगह घाव के निशान हैं।प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को दी सूचना मौके पर मौजूद 41 वर्षीय रमेश चंद जोशी ने बताया कि सेक्टर- 38 वेस्ट स्थित उनके पेट्रोल पंप के सामने कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर रहे थे। बीचबचाव कर पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई।बंटी और हमलावर डड्डूमाजरा के रहने वालेसूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित पर यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया है। वारदात में घायल बंटी और हमलावर आरोपी डड्डूमाजरा के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने करीब-करीब सभी हमलावरों की पहचान कर ली है। उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही हैं। हालांकि पीड़ित के पीजीआई में बेसुध होने के चलते पुलिस फिलहाल उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है। 

मलोया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार शातिर मोबाइल फोन छीन कर फरार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 सितम्बर :

पुलिस स्टेशन मलोया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार शातिर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जाना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पते पर शाहपुर कॉलोनी सैक्टर 38 वेस्ट में रहता है ।

02 सितंबर को जैसे ही वह शाहपुर लाइट प्वाइंट के पास पहुंची तो इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी आए और उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खगाल रही है। 

नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 सितम्बर :

पुलिस स्टेशन सेक्टर-31 पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी भगोड़े की पहचान हल्लोमाजरा के रहने वाले 37 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि मामले में फरार चल रहा आरोपी भगोड़ा एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ दलबीर सिंह भिंडर की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर रामरतन शर्मा और उनकी टीम में शामिल हैड कांस्टेबल अजमेर सिंह, कांस्टेबल अजय की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने तुरंत से गिरफ्तार कर लिया। वही मामले में फरार चल रहे आरोपी को जिला अदालत ने 6 अप्रैल 23 को भगोड़ा घोषित किया था। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि जब वह घर से अपने काम जाती थी। तो उसके पीछे से आरोपी घर में आकर उसकी नाबालिग बेटी से शारीरिक छेड़छाड़ कर परेशान करता था। जिसकी आपबीती उसने अपनी मां को बताई। मां ने जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। 

Panchkula Police

Police Files,, Panchkula – 05 September, 2023

पुलिस नें आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत 13 साल की गुम हुई बच्ची को मिलवाया उसके परिजनों से

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में आप्रेशन स्माईन अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए आज पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल के द्वारा जिला से 13 साल की गुम हुई बच्ची को उसके परिजन से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है इस सबंध में कल रात्रि बच्ची के गुम होनें बारे परिजनो नें पुलिस चौकी सेक्टर 19 में सूचना दी । पुलिस चौकी इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल नें बताया कि कल रात्रि को सुचना प्राप्त हुई कि एक 13 साल की बच्ची घर से गुम हो गई है परिजनो से बच्ची फोटो प्राप्त करके गस्त पडताल की गई और महिला दुर्गा शक्ति की गाडी के साथ आस पास पडताल करते हुए बच्ची को ढुँढकर सही सलामत उसके परिजनो को हवाले किया गया । जो बच्ची के परिजनों नें पुलिस का धन्यवाद किया । इस अवस पर पुलिस चौकी सेक्टर 19 सतिन्द्र नरवाल नें कहा जिला में गुमशुदा व्यक्ति, महिला तथा बच्चो को ढुँढनें हेतु पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार आप्रेशन स्माईल चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और गुमशुदा को उनके परिजनों से मिलाकर सराहनीय कार्य कर रही है ।

साइकिल मैराथन मे महिला पुलिस कर्मियो नें की सहभागिता करके दिया सदेंश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज हरियाणा राज्य महिला आयोग की तरफ शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर साइकिल मैराथन के अवसर पर इन्सपेक्टर महिला थाना सुनिता पुनिया व उसकी महिला टीम सदस्यों नें भी अपना योगदान देते हुए शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर महिला सशक्त नारी पर दिया संदेश ।

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया नें बताया कि महिलाओं को अपनें अधिकारी के प्रति जागरुक होना चाहिए क्योकि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ रही है और महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन भी कर रही हैं इसके साथ जिला पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है अगर महिला सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से पुलिस की मदद ले सकती है इसके अलावा महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 पर कॉल करके सहायता ले सकती है इसके अलावा किसी भी महिला को कोई भी किसी प्रकार की समस्या हो तो वह महिला थाना में आकर मदद ले सकती पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है इसके साथ ही महिला पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूल, कॉलेज, इत्यादि स्थानो पर महिला सबंधी अपराधो बारे जागरुक किया जा रहा है

डिटेक्टिव स्टाफ नें मोबाइल स्नैचिंग मामलें में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिवास कविराज के मार्गदर्शन इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह के नेतृत्व मे उसकी टीम नें मोबाइल स्नैचिंग वारदात में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनुप उर्फ नूपी जगदीश लाल वासी हांडिया मौहल्ला कालका उम्र 39 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.09.2023 को शिकायतकर्ता सजींत साहनी वासी गांव कमलपुरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल अप्पर मौहल्ला कालका जो कि पैदल फोन पर बात करता हुआ अपनी कंपनी में काम के लिए जा रहा था तभी पीछे से एक व्यक्ति आया और शिकायतकर्ता के हाथ से मोबाइल छिनकर भाग गया । जिस बारे शिकायतकर्ता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर थाना कालका में 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज दिनांक 05.09.2023 को कालका से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

टैक्सी कार लूट की वारदात का 1 घंटे में किया खुलासा: 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिवास कविराज के मार्गदर्शन में आज एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें टैक्सी कार लूट की वारदात के मामलें में प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें कल दिनांक 04.09.2023 की सुबह हुए टैक्सी कार लूट की वारदात को करीब 1 घण्टे में सुलझाकर सराहनीय कार्य किया है जिस वारदात में डिटेक्टिव स्टाफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पंकज पुत्र यशपाल वासी गाँव उदीपुर टीना जिला पठानकोट पंजाब तथा गुरदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी गांव बोपर सैदा जिला गुरदासपुर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति अकिंत वासी सेक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह टैक्सी कार चलाता है और दिनांक 04.09.2023 को सुबह करीब 3.30 ए.एम पर जीरकपुर मौजूद था तभी आनलाईन इन ड्राईव एप के माध्यम से उसके पास किराये हेतु एलर्ट मिला और तभी एक व्यक्ति नें फोन करके कहा कि पप्पी ढाबा के सामनें आ जाओ जैसे ही पीडित व्यकित अपनी डिजायर टैक्सी लेकर पहुँचा वहा पर दो व्यक्ति मिलें एक व्यक्ति आगे की सीट पर बैठ गया और दुसरा व्यक्ति पीछे की सीट पर बैठ गया जैसे ही गाडी पिन्जोर रेलवे फाटक के पास पहुँचा तो तभी पीछे बैठे व्यक्ति नें पीडित व्यक्ति ड्राईवर की गर्दन में रस्सी डालकर खीचनें लगा और आगे बैठा व्यक्ति पीडित व्यक्ति को मारनें लगा तभी दोनों व्यक्ति नें ड्राईवर का साथ मारपिटाई करके गाडी छिनकर बद्दी की तरफ भाग गये और व्यक्ति के पास से मोबाइल फोन, 6 हजार रुपये तथा अन्य कागजात लेकर भाग गये । जिस बारे तुरन्त सूचना डिटेक्टिव स्टाफ को मिली डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह नें तुरन्त एसीपी क्राईम के निर्देशानुसार मौका पर पहुंचकर घटना को काबू करते हुए करीब 1 घंटे के अन्दर दोनो आरोपियो को बद्दी की तरफ से काबू कर लिया । जिन व्यक्तियों से लूट की हुई कार का बरामद कर लिया गया जिन आरोपियों के खिलाफ थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379बी के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया  ।

एसीपी अरविंद कम्बोज नें बताया कि दोनो व्यक्ति डी -फार्म के व्यक्ति है जो कि बद्दी की तरफ अप्रिटंस पर कार्य कर रहे थे जिन आरोपियो नें लूट की वारदात को अन्जाम दिया था जो दोनो व्यक्तियो को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिन आरोपियो अन्य लूट की वारदातों बारे पुछताछ की जायेगी और उपरोक्त लूट 

शाहाबाद के 42 मौजूदा सरपंचों ने एकसाथ थामा कांग्रेस का दामन

  •         कहा- गांवों की सरकार पंचायतों को खत्म करना चाहती है बीजेपी-जेजेपी
  •         पूरे प्रदेश के पंच, सरपंच और पंचायतें कांग्रेस के साथ, सरकार बनना तय- सरपंच
  •         कांग्रेस सरकार बनते ही खत्म करेंगे ई-टेंडरिंग, पंचायतों की बढ़ेगी ग्रांट- हुड्डा

चंडीगढ़, 5 सितंबरः 

शाहाबाद के 42 मौजूदा सरपंचों ने आज एक साथ हरियाणा कांग्रेस का दामन थामा। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी सरपंचों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी खासतौर पर मौजूद रहे। सरपंचों ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं व मूल्यों की बलि दे रही है। ई-टेंडरिंग जैसी व्यवस्थाओं को लागू करके सरकार गांवों की सरकार यानी पंचायतों के अधिकारों पर सीधा कुठाराघात कर रही है। पूरे हरियाणा में सरकार के इस तानाशाही रवैये के प्रति भयंकर रोष है। प्रदेश भऱ के पंच, सरपंच और पंचायतें पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं।

सरपंचों ने कांग्रेस की नीतियों और भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी उदयभान के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने सभी सरपंचों का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें उचित मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर ई-टेंडरिंग को खत्म किया जाएगा और पंचायतों को उनके अधिकार वापस दिए जाएंगे। साथ ही गांव के विकास कार्यों के लिए पंचायतों की ग्रांट में इजाफा किया जाएगा। क्योंकि गांव के विकास के बिना प्रदेश और देश का विकास नहीं हो सकता।

हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। अब तक लगभग 30 पूर्व विधायक और सैकड़ों पंच, सरपंच, पूर्व सरपंच, पार्षद व पूर्व पार्षद कांग्रेस का दमन थाम चुके हैं। बीजेपी और जेजेपी छोड़कर नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है।

आज विक्रम सिंह (सरपंच,अटवान), रिंकू बैरागी (सरपंच,बीबीपुर), जसविन्द्र सैनी (सरपंच, बजगांव), रजत कुमार (सरपंच, हबाना), श्याम लांबा (सरपंच, रत्नगढ़), मदन लाल सैनी (सरपंच, सुरखपुर), अशोक शर्मा (सरपंच, टिगरी), नरेंद्र मलिक (सरपंच, बढ़ाम), मोहन शर्मा (सरपंच, रावल खेड़ी), राभा कश्यप (सरपंच, बकाना), मिन्टू बाल्मिकी (सरपंच,रामनगर), हरमित ढिल्लों (सरपंच,मोहनपुर), अमरजीत कम्बोज (सरपंच, मामुमाजरा), रमेश चंद (सरपंच, मदूदा), रविन्द्र (सरपंच,जोगीमाजरा), बलजीत कौर (सरपंच, दाऊमाजरा), चंद्रभान (सरपंच, खेड़ा),सतीश कुमार (सरपंच, सम्भालखी),गुरुमीत सिंह (सरपंच, संतोखपुरा), रिंकु कुमार (सरपंच,कत्लारी), कृष्ण कुमार (सरपंच,अहमदपुर), कुलबीर जैलदार (सरपंच,लंडी), प्रमेचंद (सरपंच, यारा),याद्विन्द्र सिंह (सरपंच, हल्देहड़ी), ओमप्रकाश (सरपंच, कलसाना), सुखवंत सिंह (सरपंच, गोरीपुर), शीशपाल (सरपंच, चढूनी जटान), नरेंद्र सिंह (सरपंच, ढाढलू),  साहब सिंह (सरपंच, जैनपुर), अवतार सिंह (सरपंच, बखड़माजरा), बलविन्द्र सिंह (सरपंच, ठोल), रामजश (सरपंच,थडोली), रामकरण (सरपंच, डल्लामाजरा), सतेंद्र सिंह (सरपंच, माजरी कलां), सतीश सैनी (सरपंच, सैनी माजरा),  रणजीत सिंह (सरपंच, पाढ्लू), सरबजीत सिंह (सरपंच, नगला), सतनाम सिंह (सरपंच, मदनपुर), तरशेम सिंह (सरपंच, संतोखपुरा), सुंदर सिंह (सरपंच, सिंदढ़)आदि अपने कार्यकर्ताओं और सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।

कुलभूषण गोयल ने भवन विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :

भवन विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में शिक्षक दिवस पर बेहतरीन सेवाएं देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहे। कुलभूषण गोयल ने शिक्षकों को सम्मानित किया। स्कूल की प्रिंसीपल गुलशन कौर ने भवन विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि अच्छे शिक्षक देश के निर्माता होते हैं जो विद्यार्थियों को तराशते हुए उन्हें राष्ट्र हित का निर्माण करने के लिए दिशा प्रदान करते है।

उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की रीड़ की हड्डी के समान है और अगर युवा कमजोर होगा तो देश कमजोर होगा। कुलभूषण गोयल ने कहा कि युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि वे नशे से दूर रहेंगे और इसका सेवन नहीं करेंगे। उन्होंने अध्यापकों का आवाहन करते हुए कि वे युवाओं को सही दिशा प्रदान करने का संकल्प यहां से लेकर जाए।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि बच्चे के जीवन में उसके माता-पिता से अधिक प्रभाव एक अध्यापक का होता है। एक अच्छा अध्यापक बच्चों में हुनर तराशने के साथ-साथ उन्हें अच्छे संस्कार देता है। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के जीवन में अध्यापक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है जो किसी भी विद्यार्थी के लिए प्रेरणा स्रोत होता है।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो अपने प्रकाश से पूरे समाज में शिक्षा की फैलाता है रोशनी : सुरेश रानी व रेखा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05  सितम्बर :

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला इंस्ट्रक्टर सुरेश रानी व रेखा ने शिक्षक दिवस पर बोलते हुए कहा कि शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो कि अपने प्रकाश से पूरे समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाता है| उसके दिखाए हुए मार्ग पर ही चलकर विद्यार्थी समाज और देश को एक नई दशा और दिशा देता है|

उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है| प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है| जो कि देश के दूसरे राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन है| इंस्ट्रक्टर सुरेश रानी व रेखा ने कहा कि शिक्षकों की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों में शिक्षा की नींव को बहुत ही मजबूती के साथ रखें|

उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर की उत्सुकता को हमें कभी खत्म नहीं करनी चाहिए| शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति लगन को बनाए रखना चाहिए| प्राइमरी के शिक्षकों को बच्चों को सही और गलत की पहचान जरूर करानी चाहिए| उन्हें बच्चों की समस्या को अलग से हल करने की कोशिश करनी चाहिए| हमें बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से आगे बढ़ाना चाहिए| बच्चों के अंदर की झिझक को अगर कोई दूर कर सकता है तो वो सिर्फ शिक्षक ही है|

उन्होंने कहा कि शिक्षक को सदैव ही ज्ञान की रोशनी फैलानी चाहिए| हमें शिक्षा को नौकरी समझकर नहीं बल्कि सेवा के रूप में लेना चाहिए|

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका  “दशानंद @ आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन का पुतला

उदयनिधि स्टालियन के बयान पर भड़के चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका  “दशानंद @आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन का पुतला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 सितम्बर :

5 सितंबर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के हिंदू धर्म को लेकर दिये गये अपमानजनक बयान और कांग्रेसी नेताओं मयंक ठाकरे, के अलागिरी द्वारा उसके किए समर्थन के खिलाफभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के अगवाई में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आज एक विरोध मार्च का आयोजन किया। मार्च भाजपा प्रदेश कार्यालय सेक्टर 33 से शुरू होकर  कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सेक्टर 35 पर समाप्त होना था लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सिक्युरिटी का हवाला देते हुए इसे सेक्टर 34 आकाशवाणी के बाहर  ही रोक लिया गया और वहीं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने  विरोध स्वरूप “दशानंद @आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन का पुतला जलाया और धर्म विरोधी कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध नारेबाजी की ।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण सुद ने कड़ी चेतावनी देते हुए  दशानंद आई एन डी आई ए गठबंधन को सनातन धर्म विरोधी बयानबाजी से दूर रहने की नसीहत दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सनातन धर्म के विरुद्ध रही है, इस से पहले अनेकआक्रमणकारियों   ने सनातन धर्म को समाप्त करने की कोशिश की लेकिन सब नाकामयाब रहे, ऐसे ही यह इं.डि.या एलायंस भी सनातन धर्म को समाप्त करने में सफल नहीं होगा ।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी ने भी जमकर कांग्रेस की आलोचना की और कहा के भाजपा, कांग्रेस को लोगों को धर्म के नाम पर बांट कर वोट बटोरने की राजनीति सफल नहीं होने देगी।

भट्टी ने कहा के वह जल्दी ही उदयनिधि के खिलाफ प्रदेश भाजपा की तरफ से पुलिस कंप्लेंट फाइल करेंगे।

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आठवें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 05 सितम्बर :

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 46 चंडीगढ़ में आठवें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! शिक्षक दिवस के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार चौबे और महासचिव सरोज चौबे ने करीब 70 शिक्षकों को सम्मानित किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डॉ. सुदर्शन ने कहा कि शिक्षक अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके छात्र न केवल अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करें , बल्कि प्रबुद्ध नागरिक बनें ! उनके आजीवन प्रयास निश्चित रूप से हमारी कृतज्ञता और मान्यता के लायक हैं। 

अपने संबोधन में संजय कुमार चौबे ने कहा कि हम इस अवसर पर अपने शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं और ज्ञान के प्रतीक अपने छात्रों के भविष्य को पोषित करने और आकार देने के लिए शिक्षकों को सलाम करते हैं । 

इस अवसर डीन डॉ राजेश कुमार , वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह , डॉ मुकेश चौहान , राघवेंद्र यादव , मदन यादव , अरविन्द , डॉ उमा नारंग , डॉ सुरिंदर कौर , डॉ अरविंदर कौर , डॉ पूजा गर्ग , डॉ देशराज , डॉ सिद्धार्थ, डॉ प्रीतिंदर सिंह , डॉ रितु सिरसोहा , डॉ मनीषा गौड़ , डॉ शेफाली अग्रवाल आदि मौजूद थे।

शिप्रा व कनिका को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 सितम्बर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को जूनियर स्टूडेंटस के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसकी थीम बॉर्बी गर्ल रही। बी कॉम प्रथम वर्ष की शिप्रा व एम कॉम प्रथम वर्ष की कनिका को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। जबकि मिस थीम का खिताब बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स प्रथम वर्ष की सुजाता व एम ए योगा प्रथम वर्ष की प्रतिभा को दिया गया। मिस स्वीटनेस ओवर लोडिड का खिताब बी कॉम प्रथम वर्ष की प्रियांशी को मिला। मिस एक्सप्रेशन क्वीन का खिताब बीए इंग्लिश ऑनर्स प्रथम वर्ष की मेहर को प्रदान किय गया।

जबकि मिस कॉन्फिडेंस का खिताब बीएससी फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की दक्षिता को प्रदान किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी, वेस्टर्न गीतों पर डांस कर समां बांध दिया। डॉ मीनू गुलाटी व डॉ शिखा ने को-ओडिनेटर की भूमिका अदा की।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि कालेज में दाखिला लेने के बाद छात्राओं के नवजीवन की शुरुआत हुई है। छात्राएं जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। समस्याओं से घबराना नहीं बल्कि उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। जीवन के किसी मुकाम पर छात्राओं को कॉलेज व टीचर्स की जरूरत पडे, तो वे संकोच न करें। कॉलेज व टीचर हमेशा उनके साथ है। उन्होंने छात्राओं से आहवान किया कि अब वे पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाएं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी व वेस्टर्न गीतों पर डांस कर खूब तालियां बटौरी। मिस फ्रेशर व अन्य का चुनाव के लिए पहले राउंड में छात्राओं ने कैटवॉक कर अपना परिचय दिया। दूसरा टैलेंट राउंड रहा। जिसमें उन्होंने गीत, डांस, मिमिक्री इत्यादि की प्रस्तुति दी।