प्रभु के प्रति अपार श्रद्धा भक्ति और प्रेम का नाम सुदामा है : संत रमेश भाई शुक्ल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11सितम्बर :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, से. 29 में चल रही भागवत कथा में राष्ट्रवादी कथावाचक संत रमेश भाई शुक्ल ने कहा कि संसार में ईश्वर जैसा दयालु कोई नहीं है। हमें सदैव आभारी रहते हुए प्रभु का स्मरण करना चाहिए। आखिरी दिन कथा व्यास ने कृष्ण के जीवन से जुड़े कई प्रसंग सुनाए। सुदामा प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी का नाम सुदामा नहीं है, प्रभु के प्रति अपार श्रद्धा भक्ति और प्रेम का नाम सुदामा है। संसार में जितने भी पाप हो रहे हैं, उसके पीछे सिर्फ लोभ है। लोभ को जिसने त्यागा वो कभी दुखी नहीं रह सकता है।

उन्होंने कहा कि भगवान की कथाओं से हमें सीख मिलती है कि कितनी भी मुसीबत आ जाए जीवन से निराश नहीं होना चाहिए। कथा विराम में उन्होंने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि एकनिष्ठ भक्ति के बिना भगवान नहीं मिलते। किसी एक की शरण में जाना ही होगा, भगवान तभी मिलेंगे।

मंदिर समिति के महासचिव कमलेश चंद्र पटपटीया ने बताया कि आज कथा का अंतिम दिन था। कथा में रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने संत जी की अमृतवाणी का रसपान किया।

अंत में आरती के पश्चात् अटूट भंडारा बरताया गया।

गाय की सेवा करने से सनातन धर्म की रक्षा भी होती है : गोपाल मणि जी महाराज 

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने का वादा किया सतनाम संधू ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 सितम्बर :

गोपाल गोलोक धाम गौशाला, कैम्बवाला, चण्डीगढ़ के संचालक गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी महाराज, जो भारतीय गौ क्रांति मंच के संस्थापक भी हैं, के सानिध्य में चल रही गौ कथा में कथा व्यास गोपालमणि महाराज ने गौ महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गाय की सेवा करने से पुण्य प्राप्त कर भगवान के दर्शन होते हैं और सनातन धर्म की रक्षा भी होती है।  

कथा व्यास ने गाय की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गाय माता लोक एवं परलोक में व्यक्ति का कल्याण करती है। हमारे वेद पुराणों, ग्रंथों ने गाय को माता के रूप में स्वीकार किया है और ऋषि मुनियों ने भी गौ धूलि का सम्मान किया है। 

आज कथा में चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सरदार सतनाम सिंह संधू मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे व उन्होंने अपने संबोधन मे बताया कि वे किसान के बेटे हैं और गौ माता को हम माता भी मानते है। उन्होंने गोपाल मणि जी महाराज से वायदा किया की वे शीघ्रातिशीघ्र गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाएंगे। आज हम अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं। अपने पूर्वजों की व ग्रंथों की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। हमें उन सब मूल्यों को जीवन में उतारना चाहिए। गौ माता को सम्मान देकर हम अपने जीवन को सुधार सकते हैं। 

गौ कथा में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी, रणप्रीत सिंह बरनाला, शिक्षाविद, रामवीर भट्ठी महामंत्री, बीजेपी, चण्डीगढ़ प्रदेश, सोनी गोयल, प्रधान, मार्बल कमेटी, धनास, गोरी शंकर कीर्तन मंडली आदि के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर आचार्य सीता शरण ने गौ माता का भजन जिसका गोबर इतना पावन हैं, वो कितनी पावन होगी भजन द्वारा गौ महिमा का गुणगान किया।

भाजपा कीअल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला से मिशन-2024 का हुआ शंखनाद : राजेश सपरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 सितम्बर :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला यमुनानगर से चयनित भाजपा अल्पकालीन विस्तारको ने उनके नेतृत्व में पंचकूला में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया है  जिसमें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ , भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री फनिंद्र नाथ शर्मा,भाजपा प्रदेश मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी डॉ संजय शर्मा सहित बहुत से वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अल्पकालीन विस्तारको का मार्गदर्शन किया , भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भाजपा के अल्पकालिक विस्तारक पार्टी की मजबूत आधारशिला रखते हुए वर्ष 2024 का चुनाव जितवाने में अहम भूमिका निभाएंगे।  अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला से मिशन 2024 का शंखनाद हो गया है।

उन्होंने कहा कि विस्तारकों को दो दिन का प्रशिक्षण दिया गया है इसके बाद पांच दिन सभी अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्रों पर जाकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे। भाजपा का संगठन पन्ना तक खड़ा हो गया है। ये विस्तारक दो दिन के प्रशिक्षण के बाद शक्ति केंद्रों पर जाकर संगठन गढ़े चलो के मंत्र को आत्मसात करते हुए उसे अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। वे सभी शक्ति केंद्र के बूथों पर जाकर भाजपा के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से मिलेंगे। अपने अभियान के दौरान अल्पकालीक विस्तारक संबंधित क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए वहां के लोगों से मिलेंगे तथा केंद्र व राज्य सरकार की अब तक की उपलब्धियों व योजनाओं को बताएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अल्पकालिक विस्तार अभियान शुरू किया है , भाजपा के अल्पकालीन विस्तारक सुनिश्चित करेंगे कि लाभार्थियों को लाभ मिले, लोगों से सुख-दुख सांझा करेंगे, अगर उन्हें कोई समस्या है तो उसके समाधान का प्रयास भी करेंगे।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग,प्रदेश आईटी संयोजक आदित्य चावला,जिला विस्तारक राममेहर कुंडु,शुभम राणा , अशोक कुमार, विशाल कुमार आदि साथ रहे।

टीचर डे  के अवसर पर ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल व सेंट जोसेफ स्कूल की शिक्षिकाओं के लिए मोहाली व चंडीगढ़ में फ्री चेकअप कैंप आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 सितम्बर :

महिलाओं में बढ़ रहे पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज की स्क्रीनिंग के लिए शिक्षक दिवस पर दो स्कूल की टीचरों का स्क्रीनिंग कैंप आयोजित हुआ इस मौके पर डॉक्टर तेजिंदर कौर व  डॉक्टर गीतिका ठाकुर ने स्क्रीनिंग के साथ-साथ अवेयरनेस सेशन भी आयोजित किया व महिलाओं को रेगुलर स्क्रीनिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ  गीतिका व  डॉक्टर तेजिंदर ने कहा कि आज के बदले हुए लाइफस्टाइल से महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज बहुतायत में देखने को मिलता है इसी की जागरूकता के लिए खान-पान में वह लाइफस्टाइल में बदलाव के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया।

भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के माध्यम से जीवन में अवसर पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 सितम्बर :

स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-42, चण्डीगढ़ के भौतिकी विज्ञान विभाग ने 11 सितंबर, 2023 को “उच्च शिक्षा के माध्यम से जीवन में अवसर” पर एक इंटरैक्टिव (संवादात्मक) सत्र का आयोजन किया।इस टॉक को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट और आईआईटी, दिल्ली के पूर्व छात्र डॉ. विजयेंद्र ठाकुर ने संबोधित किया।

उन्होंने अनुसंधान और उद्योगों सहित भौतिकी के क्षेत्र से संबंधित विस्तृत ज्ञान की संभावनाएं और कैरियर के अवसर प्रदान किए।उन्होंने विभिन्न तरीकों पर जोर दिया जिससे हमारे स्नातक के विद्यार्थी समय और पैसा बचा सकते हैं और अपने क्षेत्र में सही विकल्प चुनकर आसानी से भारत और विदेश दोनों में उच्च अध्ययन कर सकते हैं। इस वार्ता में लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अन्त में श्री सुरेश कुमार, कॉलेज के डीन और भौतिकी विभाग के अध्यक्ष ने सभी स्नातकों को मार्गदर्शन देने के लिए मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बने दादा, पौत्र  रतन की प्राप्ति पर करवाया हवन व पाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11सितम्बर :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन के बेटे सिद्धार्थ बिश्नोई के घर पुत्र रतन की प्राप्ति होने पर उन्होंने पंचकूला स्थित निवास पर जहां पौत्र जैरव के हवन  व पाल   बनाया , वहीं सिद्धार्थ बिश्नोई ने न्यूयॉर्क में इसका निर्वाह किया और स्वयं 120 शब्दों का पाठ करके पाल बनाया।
 चंद्र मोहन ने बताया कि गुरु महाराज द्वारा बनाए गए नियम( 30 दिन सूतक रखने) की पालना करते हुए रविवार को विधिवत हवन  व पाल बनाया गया ।
उन्होंने इस मौके पर पूजा करते हुए अपने पौत्र जैरव की दीर्घायु और  मंगलमय  भविष्य की प्रार्थना की ।
उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन के दादा बनने पर पंचकूला जिला समेत समस्त हरियाणा से  उनके शुभचिंतकों ने उन्हें फोन कर बधाई दी । इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने सभी का आभार जताया है।

राशिफल, 11 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

11 सितम्बर, 2023 :

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,11 सितम्बर : 2023

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,11 सितम्बर : 2023

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,11 सितम्बर : 2023

आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,11 सितम्बर : 2023

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,11 सितम्बर : 2023

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,11 सितम्बर : 2023

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,11 सितम्बर : 2023

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,11 सितम्बर : 2023

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,11 सितम्बर : 2023

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,11 सितम्बर : 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,11 सितम्बर : 2023

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 11 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 सितम्बर 2023 :

Govatsa Dwadashi Vrat 2019 Lakshmi Puja start from This day | गौवत्स द्वादशी  पर गाय और बछड़े की पूजा से शुरू हो जाता है लक्ष्मी पर्व - Dainik Bhaskar
वत्स द्वादशी या बछबारस व्रत

नोटः आज वत्स द्वादशी व्रत एवं पूजन है। गौमाता और उनके कुल का सम्मान करने के लिए प्रतिवर्ष सुहागिनों द्वारा भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की द्वादशी को वत्स द्वादशी या बछबारस का व्रत किया जाता है। इस साल बछबारस का व्रत 11 सितम्बर 2023, सोमवार को किया जाएगा। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से संतान प्राप्ति होती है और घर में सुख समृद्धि आती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि काल 11.53 तक है 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य रात्रि काल 08.01 तक है, 

योगः परिघ रात्रि काल 12.13 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः कर्क,

 राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.27 बजे।

युद्धभूमि में दिल मांगे मोर का सन्देश देने वाले कैप्टन बत्रा की जयंती पर एसएपीटी एवं एनबीएफ ने लगाया रक्तदान शिविर

शिविर का उद्घाटन अमर शहीद कैप्टन बत्रा के जुड़वां भाई विशाल बत्रा ने किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 सितम्बर :

विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह-2023 के पंचम दिवस के अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी) के संयुक्त तत्वाधान में देश के अमर शहीद परम वीर चक्र से सम्मानित कारगिल  हीरो एवं युद्धभूमि में दिल मांगे मोर का मंत्र देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती पर मिशन जीवन रेखा के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर पीजीआई में आयोजित करवाया गया। शिविर का उद्घाटन कैप्टन बत्रा के जुड़वा भाई विशाल बत्रा, रीटेल हेड(नार्थ) आईसीआईसीआई बैंक के कर कमलों से हुआ। इस मौके पर प्रोफेसर विपिन कौशल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीजीआई, कुमार अभय, वित्तीय सलाहकार, पीजीआई, प्रोफेसर रति राम शर्मा, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन व प्रोफेसर सुचेत सचदेव उपस्थित रहे।

इस मौके पर सभी ने अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। विशाल बत्रा ने कैप्टन बत्रा के  शौर्य  एवं पराक्रम की गाथा को याद किया व एनबीएफ  एवं एसएपीटी के इस ऐतिहासिक जन जागरूकता अभियान की सराहना की और कहा कि रक्तदान महादान है। साथ ही उन्होने कैप्टन बत्रा के साथ अविस्मरणीय पलों को याद किया। इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट व एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि कैप्टन बत्रा आज के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं व उनके   अदम्य साहस और पराक्रम नमन करते हुए यह रक्तदान शिविर हर उन वीर सैनिकों को समर्पित है जो देश की सेवा में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर्स, नर्सेस, फिजियोथेरेपिस्ट, विद्यार्थियों व अन्य स्टॉफ ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया और कैप्टन बत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही रोटो (नार्थ) के साथ मिलकर सभी को अंगदान के लिए भी जागरूक किया गया।

कृष्ण पक्ष दशमी के अवसर पर भंडारा लगाया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 सितम्बर :

भादों मास की कृष्ण पक्ष दशमी तिथि के अवसर पर आज यहां एक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित इस भंडारे में समाज के अनेक जरूरतमंदों ने भोजन किया। भंडारे की वैन के आगे लोगों की भीड़ लगी देखी गई। श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार, श्री अमिताभ रूंगटा ने कहा कि शनिवार का दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयुक्त माना जाता है।

इस दिन वस्त्र और अन्न का दान शुभ माना गया है। हमारा यह 76वां भंडारा आज शनि महाराज को समर्पित रहा। पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में आयोजित सार्वजनिक भंडारे में रूंगटा परिवार ने उत्साह के साथ भाग लिया। परिवार के जो सदस्य और स्वयंसेवक भंडारे में शामिल रहे, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।