आयुष्मान भव : कैम्पेन का शुभारम्भ 13 सितम्बर को

  • भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी अभियान की शुरुआत
  • जिला, उपमंडल, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर होंगे कार्यक्रम : एसीएस जी.अनुपमा

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 12 सितम्बर :

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित उपायुक्तों को जानकारी दी है कि 13 सितम्बर को भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आयुष्मान भव: कैम्पेन का शुभारम्भ करेंगी और 17 सितम्बर से पूरे देश में इस कैम्पेन की शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाते हुए उनका वितरण करवाना, स्वास्थ्य के दृष्टिगत लोगों की आभा आईडी बनवाना, गैर संचारी रोग के तहत जांच करना, मापदंड के अनुसार टी.बी. के रोगियों की पहचान करना व टी.बी. ग्रस्त मरीजों का इलाज करवाना इत्यादि शामिल हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.अनुपमा ने वी.सी. की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस कैम्पेन के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर लोगों की सहभागिता के साथ सभी का सहयोग बेहद जरूरी है। कैम्पेन के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी में स्वच्छता के बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा व वहां पर स्वच्छता रूपी कार्य किये जाएंगे। पेड़-पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण बारे भी प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लेते हुए सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित करने का काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ अंगदान महादान बारे भी जागरूक किया जाएगा, जिसमें सम्बन्धित विभाग आमजन को जागरूक करने का काम करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भव: कैम्पेन के तहत जिन व्यक्तियों के आयुष्मान/चिरायु कार्ड बने हुए हैं, उनको वितरित करने का काम किया जाएगा और साथ ही साथ जिन व्यक्तियेां के आयुष्मान/चिरायु कार्ड बनने हैं, उनको भी बनाने का काम किया जाएगा।

कैम्पेन के क्रम में हर सप्ताह आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह मेले हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लगेंगे, जिसमें सभी विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विभागों में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग शामिल रहेंगे। इन मेलों के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, वहीं गैर संचारी रोग के तहत स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों को निश्ुाल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। मुलाना मैडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिला के हर सीएचसी सेंटर में सप्ताह में कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि दो अक्तूबर को ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस अभियान के तहत जो गतिविधियां की गई है, उस बारे लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई जाएगी।

जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक ने वी.सी. को देखने और सुनने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वी.सी. में जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी अनुपालना के तहत आयुष्मान भव: कैम्पेन का कैथल जिला में सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है।

     इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रेनू चावला, डॉ बलिंदर सिंह, डॉ नीरज मंगला, डॉ संदीप जैन, डॉ नवराज सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मोबाइल/साइबर क्राइम और रेडिएशन के प्रति सजगता प्रदान करने लिये दूरसंचार विभाग द्वारा कंज्यूमर अवेयरनेस सत्र आयोजित

  • विभाग द्वारा शुरु किये गये ‘संचार साथी’ और ‘तरंग संचार’ पोर्टल उपभोक्ता मैत्री, उठाये इसका लाभ : डीओटी अधिकारी
  • मोबाईल रेडिएशन हानिकारक नहीं, टावर में अनियमितता पाये जाने मोबाईल कंपनियों पर लगता है भारी जुर्माना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 सितम्बर :

मोबाईल उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और संबंधित जालसाजी के प्रति सजग करने की दृष्टि से मंगलवार को सेक्टर 37 स्थित काम्युनिटी सेंटर में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का आयोजन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के लिये जागरुक करने की दिशा में प्रयासरत संस्था – सिटिजंस अवैरनेस ग्रुप (सीएजी) ने भारत सरकार की टेलीकॉम सेवायें रेगूलेट करने वाली ईकाई – टेलीकॉम रेगूलेटरी अथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (डीओटी) के सहयोग से किया गया था। सीएजी के चेयरमेन सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सत्र का उद्देश्य टेलीकॉम विभाग और कंपनियों के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों व उपभोक्ताओं को मंच प्रदान करवाना था जहां संबंधित कार्यक्षेत्र की चुनौतियों और सरकार द्वारा शुरु की गई पहल से अवगत करवाना था। 

मोहाली स्थित डीओटी के डायरेक्टर – सेक्योरिटी एंड डीआई सीबी सिंह ने अपने संबोधन में इसी वर्ष मई में दूरसंचार विभाग द्वारा उपभोक्ता मैत्री पोर्टल ‘संचार साथी’ के विषय में प्रकाश डालते हुये बताया कि सरकार की यह पहल उपभोक्ताओं को उनके मोबाईल उपकरणो के प्रति ओर अधिक सशक्त करने की दृष्टि की गई है ताकि वे किसी भी मोड़ पर अपने आप को ठगा हुआ महसूस न करें। उन्होंनें बताया कि पोर्टल के अधीन तीन प्रकार – सीईआईआर, टेफकॉप और केवाईएम की सेवायें उपलब्ध करवाई जा रही है। सीईआईआर के माध्यम से खोयेे हुये मोबाईल का पता लगाया जा सकता है और यहां तक उपभोक्ता मिसयूस से बचने के लिये घर पर ही अपने मोबाईल को ब्लॉक कर सकता है जबकि टेफकॉप के द्वारा यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है उपभोक्ता के नाम पर कितने मोबाईल कुनैक्शन चल रहे है जिससे की किसी भी बड़ी संभावित अपराध में लिप्त होने से बचा जा सकता है। तीसरी सेवा केवाईएम यानी नो यूअर मोबाईल के माध्यम से मोबाइल उपकरण को खरीदने से पहले पता लगाया जा सकता है कि क्या यह मोबाईल ब्लैकलिस्टिड, डुप्लीकेट या पहले से ही इस्तेमाल में लाया गया है की नहीं। पोर्टल सलाह देता है कि ऐसे उपकरणों को कभी न खरीदे। 

इंटरनेट की दुनिया बहुत तेजी से विकसित हो रही है जिसमें तरह तरह के स्कैम्स को भी जन्म दिया है। इससे बचने के लिये डीओटी के असिस्टेंट डायरेक्टर – सिक्योरिटी एंड डीआई वैभव जैन ने अपने संबोधन में उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स सुझाये। उनके अनुसार स्कैम्स अब एसएमएस के साथ साथ व्हाट्सएप और वॉइस कॉल के माध्यम से भी किये जा रहे हैं। उन्होंने चेताया जालसाजी में शातिर लोग अब सोशल मीडिया में मात्र एक लाईक करने के लिये धनराशि का प्रलोभन देकर अपने चंगुल में फंसा लेते है और परिणामस्वरुप उपभोक्ता न केवल अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझी कर लेते है बल्कि आर्थिक नुकसान का भी सामना करते हैं। उन्होंने बताया कि यह ठगी ग्रामीण स्तर तक ही न सीमित न रहकर शहरों के अच्छे खासे साक्षर लोग भी इस ठगी की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने पुरजोर इस बात पर बल दिया कि मोबाईल एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया पर ऐसे लिंक्स और फोन कॉल्स से दूरी बनाये रखें और तुरंत साइबर क्राइम को रिपोर्ट करें।  
कार्यक्रम के दौरान विभाग के डायरेक्टर कॉम्प्लायंस अमनदीप सिंगला और  असिस्टेंट   डायरेक्टर निकिता ने मोबाइल रेडिएशन विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंनें रेडियेशंस से जुड़ी भ्रांतियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अब वैज्ञानिक रुप से भी सिद्ध हो चुका है कि मोबाईल टॉवर्स किसी भी जन मानस और जीव जन्तुओं को हानि नहीं पहुंचाते हैं। उन्होंनें बताया कि विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टॉवर शेयरिंग के द्वारा अब मोबाईल टॉवर्स में व्यापक कटौती हुई है। इसके अलावा साइंस की गहन आरएंडडी ने मोबाईल्स टॉवर्स को लोगों के अनुकूल तय मापदंडों के अनुसार स्थापित किये गये हैं। बावजूद इसके यदि कोई अपने निकटवर्ती मोबाईल टॉवर्स के असंतुष्ट है तो ‘तरंग संचार’ पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता। इस पर कार्यवाही करते हुये विभाग टॉवर की जांच करता है और यदि रेडिएशन लिमिट्स में कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित टेलीकॉम कंपनी पर भारी जुर्माना लगता है। उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थिति से बचने के लिये टॉवर्स का हर वर्ष ओडिट किया जाता है। 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी प्रेजेंटेशन में कंपनियों द्वारा साइबर क्राइम से निपटने के लिये उपस्थित उपभोक्ताओं को गुर सुझाये। कार्यक्रम के अंत में विभाग और कंपनियों के प्रतिनिधियों से उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं को निदान भी प्राप्त किया।

पीजीआई में विश्व फिजियोथेरेपी सप्ताह 2023 समारोह संपन्न 

स्पोर्ट्स इंजरी को लेकर फिजियोथेरेपी की बारीकियों से अवगत कराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 सितम्बर :

नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी (एसएपीटी) द्वारा आयोजित विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह 2023 का समापन समारोह पीजीआई में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बालसंत श्री साहिल जी महाराज, सलाहकार, महिला, दलित, आदिवासी समिति, भारत सरकार एवं पीठाधीश्वर, जयश्रीराम ट्रस्ट उपस्थित हुए व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी एवं जूनियर हाॅकी वर्ल्ड कप (2016) की  विजेता टीम के कप्तान सरदार हरजीत सिंह, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर-19 खिलाडी व द्रोणाचार्य अवार्डी डीपी आजाद के पुत्र मोहसिन आजाद, लोंगेवाला (1971) के हीरो ब्रिगेडियर चांदपुरी के पुत्र हरदीप चांदपुरिया, चीफ एडिटर, कैपिटल 90.8 एफएम व अरविंद सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष, खेल भारती पंजाब आदि समारोह में मौजूद रहे। 

इस मौके पर पीजीआई के सुपरिटेंडेंट फिजीयोथेरेपीसट डॉ. विवेक ने सभी फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स इंजरी के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वर्कशॉप में फिजियोथेरेपी के गूढ़ रहस्य समझाए व बारीकियों से अवगत कराया। पीजीआई के फिजियोथेरेपिस्ट व एनबीएफ एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि एनबीएफ एवं एसएपीटी सदैव राष्ट्र कल्याण के कार्य के लिए संलग्न है और राष्ट्र सेवा परमो धर्मः ही हमारा मंत्र है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब पुलिस का नाम चमकाया

इंस्पेक्टर रोहित हीरा ने खिताब समर्पित किया पंजाब पुलिस के नाम

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 सितम्बर :

आज पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर रोहित हीरा,प्रभारी डीआईटीएसी लैब, स्टेट साइबर क्राइम सेल, मोहाली ने आज दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे कठिन मैराथन 42 किमी को 5 मिनट 48 सेकंड प्रति किमी की उत्कृष्ट गति के साथ पूरा किया। इससे पहले रोहित हीरा ने मोहाली के परिसर में 42 किमी की मैराथन दौड़ लगाई थी।

कोविड महामारी के दौरान राज्य साइबर अपराध प्रकोष्ठ लोगों को घर पर कसरत करने के लिए प्रेरित कर रहा था।रोहित हीरा एक प्रतिबद्ध मैराथन धावक हैं, जिन्होंने देश भर में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैराथन में भाग लिया है और इसके लिए कई पदक अर्जित किए हैं।

उन्होंने 42 किलोमीटर की यह दौड़ पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए 24*7 काम करने वाले पुलिस कर्मियों को समर्पित की है। वह 2024 खारदुंगला चुनौती 72 किलोमीटर अल्ट्रा रन के लिए भी पात्र हैं। यह लद्दाख मैराथन का 10वां संस्करण था और दो अल्ट्रा रेस सहित छह श्रेणियों में कुल 5800 पंजीकरण हुए थे। इस आयोजन में 27 देशों और भारत के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के धावकों ने भाग लिया।

सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर अधिकारी सख्त कार्यवाही करें : महापौर

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 सितम्बर :

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सोमवार को नगर निगम के कार्यालय में महापौर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, पार्षद उम्मेद खन्ना, पार्षद अनिल जैन, पार्षद विमला देवी, पार्षद प्रीतम सैनी पार्षद भूप सिंह रोहिला, पार्षद जयप्रकाश, पार्षद सतीश सुरलिया, पार्षद कैप्टन नरेन्द शमार्, पार्षद जगमोहन मितल, सयुंक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, सीएसआई राजकुमार, जयवीर, जेई राकेश एएसआई सुरेंद्र सिंह, कमल, कपिल, रोहित, यूनियन के प्रधान राजेश बागड़ी व अन्य मौजूद रहे।

सबसे पहले पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन की माता व पार्षद ज्योति महाजन की सास सावित्री देवी के अस्मिक निधन पर बैठक में दो मिनट का मोन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने किया।

महापौर ने अधिकारियों, यूनियन व कर्मचारियों के साथ बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर हो रही किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों समेत विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि उन स्थानों को चिन्हित किया जाये पर सफाई व्यवस्था में कमी आ रही है। महापौर ने  शहर की सफाई व्यवस्था मे आ रही समस्या से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी सफाई निरक्षकों से एक-एक कर इनके संबंध में की गई तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की तथा निर्देष दिये कि शहर मे आ रही कूड़े व सफाई की समस्या से निपटने की सभी व्यवस्थाओं, आवश्यक संसाधनों के पुख्ता इंतजाम किये जाये।

महापौर गौतम सरदाना ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देष दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाशत नहीं की जायेगी। शहर के प्रत्येक वार्ड मे सफाई की नियमित व्यवस्था हो। जिसको लेकर 23 पार्षदों अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय समय पर सफाई व्यवस्था की जांच के लिए फील्ड में जाने के आदेश भी दिए। अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही मिलती है तो उस पर  सख्त कार्यवाही की जाये।

महापौर ने बताया कि हम सभी पार्षदो के साथ मिलकर निकाय मंत्री कमल गुप्ता से मिलेंगे जो हमारी निगम कि फ़ाइल चंडीगढ़ मे पेंडिंग है उन्हें जल्दी से जल्दी अप्रूवल मिले जिससे सफाई व्यवस्था को ओर दुरुस्त किया जा सके। इसके अलावा 11 कार्यो की फाइल चंडीगढ़ मे पेंडिंग है उसके बारे में भी निकाय मंत्री से बातचीत की जाएगी। 

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि सोमवार को मीटिंग शहर की सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए रखी गई थी। जिसमें अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी जो समय समय पर सभी वार्डों का औचक निरीक्षण करेगी। उन्होने कहा कि पार्षद भी उन्हें वार्ड की समस्या से अवगत करवाए। शहर को साफ सुथरा वातावरण प्रदान करना ही हमारा मुख्य कार्य है। महापौर ने शहर को डेंगू के बचाने के लिए सभी वार्डों में फॉगिंग करवाई जाने  के दिशा निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होंगी। अगर किसी कर्मचारी की शिकायत मिलती है तो उसकी सैलरी काटी जाएगी व नियमानुसार दंड भी दिया जायेगा। निगम अधिकारीयों द्वारा समय समय पर सफाई का ओचक निरिक्षण किया जायेगा।

 मीटिंग के दौरान निगम आयुक्त ने बताया कि जी 8 मामले में ए एस आई कमल पर दोष सिद्ध हो चुका है जिसको लेकर उन्हें मीटिंग से बाहर का रास्ता दिखाया गया। 

यूनियन प्रधान राजेश बागड़ी ने बैठक मे मौजुद महापौर, पार्षदो व अधिकारीयों को विश्वास दिलाया कि आगे से सफाई के लिए कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

बदलाव के बीज बोनाः रिपोर्ट धुआं-मुक्त पराली प्रबंधन के लिए इनोवेटिव सहयोग का सुझाव देती है

बियॉन्ड स्टबल बर्निंग’:किसानों के दृष्टिकोण का समर्थन करने वाली एक नवीनतम रिपोर्ट किसानों के सामने आने वाली आर्थिक कठिनाइयों को उजागर करती है और सरकार को पराली जलाने के वैकल्पिक तरीकों का समर्थन करने के लिए सिफारिशें सुझाती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  12  सितम्बर :

एक व्यापक रिपोर्ट की बहुप्रतीक्षित, जो पराली जलाने को कम करने में आने वाली चुनौतियों पर किसानों का दृष्टिकोण प्रदान करती है, ने एक ऐसे मुद्दे पर प्रकाश डाला है जो लंबे समय से पर्यावरण और दोनों के लिए चिंता का विषय रहा है। किसान समुदाय. विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा संकलित रिपोर्ट, किसानों के सामने आने वाली कठिनाइयों का विस्तृत विवरण प्रदान करती है और उनकी आजीविका का समर्थन करने वाले सतत और दीर्घकालिक समाधानों की आवश्यकता पर जोर देती है।


असर सोशल इम्पैक्ट एडवाइजर्स ने पराली प्रबंधन पर एक व्यापक रिपोर्ट विकसित करने के लिए शोधकर्ताओं, क्लीन एयर पंजाब (नागरिकों, नागरिक समाज संगठन के सदस्यों, पेशेवरों और अन्य प्रमुख हितधारकों का एक नेटवर्क) और सीएमएसआर कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहयोग किया। ’बियॉन्ड स्टबल बर्निंग’ शीर्षक वाली रिपोर्ट 12 सितंबर को चंडीगढ़ में सिविल सोसाइटी के सदस्यों, किसानों और विशेषज्ञों द्वारा जारी की गई, जिसमें पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के एग्रोमेटोरोलॉजी की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. प्रबज्योत कौर, एग्रीकल्चर पॉलिसी एक्सपर्ट देविंदर शर्मा तथा इकोसिख की प्रेसिडेंट डॉ. सुप्रीत शामिल थीं।


पराली जलाना, जो किसानों के बीच फसल काटने के बाद फसल के अवशेषों को जलाने की एक आम प्रथा है, वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन में इसके योगदान के कारण बहस का विषय रही है। हालाँकि, हाल ही में जारी की गई यह रिपोर्ट पर्यावरणीय प्रभावों को संबोधित करते हुए किसानों की चिंताओं को स्वीकार करते हुए एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाती है।


असर के स्टेट क्लाइमेट एक्शन के हेड सनम सुतिरथ वजीर ने कहा, ’किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, और इस मुद्दे पर सहानुभूति के साथ विचार करना आवश्यक है। रिपोर्ट किसानों के सामने आने वाली आर्थिक कठिनाइयों पर प्रकाश डालती है और सरकार को पराली जलाने के वैकल्पिक तरीकों का समर्थन करने के लिए सिफारिशें सुझाती है। केवल पराली जलाने के लिए किसानों को दोषी ठहराना उत्पीड़ितों को उत्पीड़न के लिए दोषी ठहराने जैसा है। ऐसे कई किसान हैं जो हाशिए पर हैं, वे समर्थन के पात्र हैं, निंदा के नहीं।’


मंगलवार को रिपोर्ट जारी होने में विभिन्न विशेषज्ञों की भागीदारी देखी गई। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की, जो कई वर्षों से प्रचलित है। “आज पंजाब में पराली जलाने के प्रबंधन के लिए 1.17 लाख मशीनें हैं और इस साल 20,000 वाहन जोड़े जाएंगे ।पंजाब मशीनों का कबाड़खाना बनने जा रहा है”, उन्होंने कहा, हमें इस समस्या का एक समझदार और स्थायी समाधान लेकर आना चाहिए। इस खतरे से निपटने के लिए कृषक समुदाय के लिए विशेष बजट आवंटन होना चाहिए, पंजाब में पराली जलाने पर रिपोर्ट जारी करने जैसी पहल की जरूरत है और इससे समस्या को हल करने में काफी मदद मिलेगी।


रिपोर्ट एक बहुआयामी दृष्टिकोण की सिफारिश करती है जिसमें वित्तीय प्रोत्साहन, तकनीकी सहायता और जागरूकता अभियान शामिल हैं। यह मशीनीकृत उपकरणों के लिए परेशानी मुक्त सब्सिडी का प्रस्ताव करता है जो अवशेष प्रबंधन की सुविधा प्रदान करता है, जिससे जलाने की आवश्यकता कम हो जाती है। रिपोर्ट ज्ञान साझा करने और सतत प्रथाओं के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी एजेंसियों, कृषि विशेषज्ञों और किसानों के बीच सहयोग का भी सुझाव देती है।


फतेहगढ़ के प्रगतिशील किसान पलविंदर सिंह ने रिपोर्ट के दृष्टिकोण पर संतोष व्यक्त किया। ’हम हमेशा पर्यावरण की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि समाधान हमारी आर्थिक वास्तविकताओं पर विचार करें। यह रिपोर्ट हमारी चुनौतियों को ध्यान में रखती है और व्यावहारिक समाधान पेश करती है जो हमारे हितों के अनुरूप हैं।’


पैनल चर्चा के दौरान, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के एग्रोमेटोरोलॉजी  की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. प्रबज्योत कौर ने कहा, ’एक प्रमुख वैज्ञानिक के रूप में, मैं परिवर्तन की हवाओं से निर्देशित होती हूं। विज्ञान और सतत प्रथाओं के माध्यम से, हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नीला, उज्जवल और स्वच्छ पंजाब तैयार कर सकते हैं।’


इस अवसर पर बोलते हुए, पंजाब डेवलपमेंट फोरम से गुरप्रीत सिंह ने कहा, ’पराली जलाने के स्थायी समाधान की हमारी खोज में, आइए हम सहयोग और समर्थन की भावना से एकजुट हों, यह पहचानते हुए कि समाधान दोष से परे मौजूद हैं। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी के अंतर्गत है। ग्राम सभाओं को एक उज्जवल, धुँआ -मुक्त भविष्य की दिशा में मार्गदर्शक शक्ति के रूप में सशक्त बनाना।’


इकोसिख की प्रेसिडेंट और क्लीन एयर पंजाब की मेंबर सुप्रीत कौर ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ’’हमारे प्रयासों की ताकत हमारे नागरिक समाज की सामूहिक इच्छाशक्ति में निहित है। हम एक साथ मिलकर स्वच्छ हवा के पक्ष में आवाज उठा सकते हैं, एक उज्ज्वल, स्वस्थ भविष्य की दिशा में रास्ता बना सकते हैं। केवल अपने साझा कार्यों से ही हम आसमान को साफ कर सकते हैं।”

कार्यक्रम में बोलते हुए एक जैविक किसान सीएस ग्रेवाल ने कहा, “पूंजीवाद और उपभोक्तावाद के प्रभुत्व वाली आज की दुनिया में एक सिद्धांत है जो उन सभी को नियंत्रित करता है – मांग आपूर्ति को निर्देशित करती है। यह सिद्धांत खाद्य उत्पादन तक भी पहुंचता है। चूंकि उपभोक्ता सबसे सस्ती उपज की मांग करता है, इसलिए किसान के पास सबसे सस्ता भोजन पैदा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। और जब वह ऐसा करता है, तो उपभोक्ता को न तो गुणवत्ता के लिए, न ही उन तरीकों के लिए किसान को दोष देना चाहिए, जिन्हें वह इस संबंध में अपनाने के लिए मजबूर है, बल्कि उसे अपनी उपभोग की आदतों को बदलने पर विचार करना चाहिए।


पराली जलाने की रिपोर्ट का जारी होना एक जटिल मुद्दे के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके लिए एक संतुलित दृष्टिकोण की आवश्यकता है। व्यवहार्य विकल्पों के साथ किसानों का समर्थन करके, रिपोर्ट सतत कृषि पद्धतियों के लिए एक मिसाल कायम करती है जो पर्यावरण और कृषि समुदाय दोनों को लाभ पहुंचाती है।


रिपोर्ट जारी करने के दौरान, एक डॉक्यूमेंट्री ने किसानों के दृष्टिकोण का खुलासा किया, जबकि एग्री-2 पावर के सीईओ सुखमीत सिंह ने उन किसानों की सकारात्मक कहानियों को प्रदर्शित करने वाली एक वेबसाइट लॉन्च की, जिन्होंने नॉन बर्निंग से लाभ उठाया है।

जीएमएफ और अरिहंत हॉस्पिटल, देहरादून द्वारा सभी समुदायों और सभी धर्मों के लिए पैन इंडिया हेल्थकेयर लंगर सेवा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 सितम्बर :

ग्लोबल मिडास फाउंडेशन (जीएमएफ), दिल्ली स्थित एक सामाजिक संगठन, पिछले 3 वर्षों से “सरबत दा भला” और “चरदी कला” के सिखी मूल्यों और विचारधारा के आधार पर पंथ और संगत सेवा कर रहा है। यह हेल्थकेयर लंगर के हिस्से के रूप में है सेवा ने धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों, निवासी कल्याण संघों, बाजार कल्याण संघों, शैक्षणिक संस्थानों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से पिछले 3 वर्षों के संचालन में दिल्ली और पंजाब भर में कई मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर आयोजित किए हैं। 

जीएमएफ के संस्थापक सरदार इंदर प्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अब जीएमएफ और अरिहंत अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से मुफ्त हेल्थकेयर कार्ड पेश किया है, जो पूरे भारत में सभी समुदायों और सभी धर्मों के लोगों और एनआरआई के लिए हेल्थकेयर लंगर सेवा लाभ प्रदान करता है। 

इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल मिडास फाउंडेशन (जीएमएफ) द्वारा अनुशंसित लोगों को रियायती दरों और समय पर परामर्श, परीक्षण, निदान, जांच, उपचार और सर्जरी प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं, डायग्नोस्टिक केंद्रों, नर्सिंग होम और अस्पतालों के साथ समझौता किया है।

अब, उन्होंने अरिहंत अस्पताल, देहरादून से गठजोड़ किया है और उन्हें समर्थन मिला है, जो एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो नवीनतम अद्यतन अस्पताल सुविधाओं और सर्वोत्तम विशेषज्ञ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभवी डॉक्टरों और प्रबंधन टीम के साथ बहुत प्रतिष्ठित है। 

जीएमएफ फेसबुक पेज, साड्डा खिडदा पंजाब यूट्यूब चैनल और हेल्पलाइन नंबर पर जाकर हेल्थ कार्ड बनवाया जा सकता है। +91 8368018195, 9289334641, 9289351596 और www.arihanthospitals.com

किडनी प्रत्यारोपण और डायलिसिस के लिए उपचार और सर्जरी के लिए 20% रियायती छूट और समय की प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। यह अखिल भारतीय स्तर पर सभी समुदायों, सभी धर्मों और भारत में अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा पर्यटन पहल के हिस्से के रूप में आने वाले विदेशियों/एनआरआई के लिए लागू है। स्वास्थ्य सेवाओं में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले सिख संगत और आम जनता को परीक्षण, उपचार, सर्जरी आदि और ऐसी अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं पर 30% तक रियायती छूट और प्राथमिकता। भारत भर में गुरुद्वारा समिति के सेवादारों, कथा वाचकों, ग्रंथी साहिबानों और बोर्ड पर सेवा करने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षण, उपचार, सर्जरी आदि और ऐसी अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं पर 50% तक रियायती छूट और प्राथमिकता। 
ये सभी लाभ देहरादून और चमोली, उत्तराखंड में मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं और भविष्य में आने वाली अन्य सुविधाओं में प्रदान किए जाएंगे और ग्लोबल मिडास फाउंडेशन द्वारा पेश किए गए पूरी तरह से मुफ्त स्वास्थ्य कार्ड बनाकर आज ही इसका लाभ उठाया जा सकता है।

कँवर पाल गुर्जर की कार्यशैली से प्रभावित हो,लगातार जुड़ रहे है युवा – निश्चल चौधरी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 सितम्बर :

   हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के पुत्र भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह युवाओं को लगातार भाजपा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और इसको लेकर हुआ है प्रत्येक गांव व कॉलोनी में जाकर स्वयं युवाओं से संपर्क कर रहे हैं वह उन्हें भाजपा संगठन व भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं

इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कन्यावाला के नंबरदार जगदीश नम्बरदार अपने दर्जनों युवा साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए ,भाजपा में शामिल होने वालों में रमेश ,अनपाल,अमरपाल ,सोनू, विक्रम, विक्की ,बलिंदर, रजत बेलगढ़, सन्नी ,सुमित, राजेश, अनिल, श्यामलाल, संजय ,निशांत आदि बहुत से युवा शामिल हुए,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने सभी को भाजपा का पटका पहनाकर व उनके गले में फूलों की माला पहनकर भाजपा में स्वागत किया,

पार्टी में शामिल हुए सभी युवा वर्ग के लोगों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल की सादगी ईमानदारी व मिलनसार व्यक्तित्व व हरियाणा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आज वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को स्टार्टअप के माध्यम से बढ़ावा दे रही है, हरियाणा में मनोहर सरकार युवाओं को योग्यता व मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही हैं ,

योग्य पात्र युवा वर्ग को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान चौधरी कृष्ण लाल,प्रवीण,गगन, रमेशचंद्र राजेश, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केन्द्र प्रमुख सचिन पोसवाल, शक्ति केन्द्र प्रमुख सतीश चौधरी, सिद्धार्थ आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

राशिफल, 12 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

12 सितम्बर, 2023 :

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 सितम्बर, 2023 :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 सितम्बर, 2023 :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 सितम्बर, 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। साझीदारी के लिए अच्छे मौक़े हैं, लेकिन भली-भांति सोचकर ही क़दम बढ़ाएँ। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 सितम्बर, 2023 :

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 सितम्बर, 2023 :

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 सितम्बर, 2023 :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 सितम्बर, 2023 :

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 सितम्बर, 2023 :

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 सितम्बर, 2023 :

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 सितम्बर, 2023 :

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 सितम्बर, 2023 :

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 12 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12 सितम्बर 2023 :

Adi Kailas Yatra 2023: चार मई से शुरू होगी यात्रा, बुकिंग शुरू; एक क्लिक पर  लें पैकेज व रूट की पूरी जानकारी - Adi Kailas Yatra 2023 booking starts Adi  Kailas Yatra
कैलाश यात्रा प्रारम्भ

नोटः आज भौम प्रदोष व्रत एवं कैलाश यात्रा प्रारम्भ।

Pradosh Vrat Febraury 2021: भौम प्रदोष व्रत तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा  विधि, व्रत कथा

भौम प्रदोष व्रत : सावन सोमवार के बाद अब महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए भौम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस बार यह शुभ तिथि 12 सितम्बर दिन मंगलवार को है। मंगलवार के दिन जब प्रदोष तिथि का योग बनता है तो उसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। हर माह की शुक्ल और कृष्ण पक्ष में आने वाली त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव का प्रदोष व्रत किया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि काल 02.22 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि काल 11.01 तक है, 

योगः शिव रात्रि काल 01.11 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.09, सूर्यास्तः 06.26 बजे।