इंस्पेक्टर बनने पर शिव कुमार सैनी का गणमान्य लोगों ने किया स्वागत

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 25  सितम्बर :

सब इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गए हैं| इंस्पेक्टर बनने पर शिव कुमार सैनी का अपने आवास पर पहुंचने पर बरवाला शहर के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया|

इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने चार वर्षों तक सब इंस्पेक्टर पद पर रहकर अलग-अलग थानो में अपनी सेवाएं दी है| इस दौरान इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी द्वारा पदोन्नत होने की खुशी में परिवार के सदस्यों के साथ केक भी काटा गया| उन्होंने लोगों से इंसानियत से रहने और नशे से दूर तथा गलत संगत में ना रहने की अपील की है|

इस अवसर पर पार्षद सतबीर सैनी, पूर्व पार्षद राजेश सैनी, परविंदर सैनी, प्रवीण सैनी, जसवंत सैनी, कुलदीप सैनी, ओम प्रकाश सैनी, रामप्रसाद सैनी व मनोज सैनी आदि मौजूद रहे|

प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज ने साइक्लोथॉन यात्रा का किया स्वागत

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25  सितम्बर :

नशा मुक्त यात्रा के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल एवं छात्राएं



 नशामुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर निकाली गई साइक्लोथॉन यात्रा का डीएवी गर्ल्स प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जोरदार अभिनंदन किया। टीचर्स व छात्राओं ने हाथों में झंडे व पोस्टर के साथ यात्रा में शामिल लोगों को उत्साहवृर्द्धन किया।  एनएसएस यूनिट -1 व 2 की स्वयंसेविकाओं , एंटी तंबाकू सेल व खेल विभाग की छात्राएं अग्रसेन चौक से ही यात्रा में शामिल हुई।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने जो साइक्लोथॉन यात्रा निकाली है, वह सराहनीय कदम है। जागरूकता के द्वारा ही नशे को जड से खतम किया जा सकता है। यात्रा का अभिनंदन करने के लिए कॉलेज स्टाफ व छात्राओं मे ंउत्साह देखा गया। सुबह छह बजे ही स्टाफ व छात्राएं कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गई। जब यात्रा कॉलेज के बाहर से गुजरी तो छात्राओं ने वंदे मातरम व भारत मां की जय के नारों को उद्घोष किया। यात्रा में शामिल युवाओं व बच्चों का हौसला बढाया। 

प्रधानमंत्री नए संसद भवन में पहला काम देश की आधि आबादी को ठगने का करते हैं- राधिका खेड़ा

  • महिला आरक्षण लेकर आए हैं किंतु ये क्यों नहीं बताया कि आरक्षण कब लागू होगा- राधिका खेड़ा
  • इन्होंने केवल देश की महिलाओं को भ्रह्मित करने का कार्य किया- राधिका खेड़ा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

महिला आरक्षण इस देश की आधी आबादी की राजनीतिक भागीदारी और उनके सशक्तिकरण का सबसे ज़रूरी, सबसे पुरजोर, सबसे सॉलिड माध्यम है। महिला आरक्षण से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं देश की राजनीति में आएंगी, पार्लियामेंट में आएंगी, विधान सभा में आएँगी और नीति निर्माण में उनकी भागीदारी होगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसका पूर्ण समर्थन करती हैं। यह कहना है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवंम वरिष्ठ नेत्री राधिका खेड़ा का। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि महिलाओं की जो लड़ाई है, वो लंबी चली, लंबी लड़ी गई और उनको लगातार मायूसी का आज भी सामना करना पड़ा है।

1989 में पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की शुरुआत की। लेकिन इसके लिए जब बिल पेश किया गया तो बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेई, यशवंत सिंह और राम जेठमलानी ने उसके विरोध में वोट किया। वह बिल लोकसभा में पारित हो गया लेकिन राज्यसभा में केवल 7 वोटों से गिर गया।

1992 में पूर्व प्रधान मंत्री नरसिम्हा राव ने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% सीटों का आरक्षण लागू किया। दोनों विधेयक पारित हुए और कानून बन गए। कई राज्यों में, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे के भीतर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गईं। 

आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की दूरदृष्टि से भारत में 15 लाख महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। इनमें लगभग 40 % निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जो कि राज्यसभा से पारित हुआ था‌ लेकिन लोक सभा में पास नहीं हुआ।

2016 में पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने मांग की कि मोदी सरकार 8 मार्च 2016 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित करे। 

श्रीमती सोनिया गांधी जी ने “लंबे समय से प्रतीक्षित” विधेयक को पास करने की मांग की।  प्रधानमंत्री श्री मोदी के “मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस” नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैक्सिमम गवर्नेंस का मतलब महिलाओं को उनका हक़ देना है।”

फिर, उन्होंने 2017 में पीएम मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने श्री नरेंद्र मोदी से गुज़ारिश की थी कि अभी लोकसभा में भाजपा सरकार बहुमत में हैं और इस बहुमत का फ़ायदा उठाते हुए वे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करा सकते हैं। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इस कानून का समर्थन करती रही है और आगे भी करती रहेगी। यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने 2018 में भी मांग की कि मोदी सरकार लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित करे l

राधिका खेड़ा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के प्रधानमंत्री नए संसद भवन में पहला काम देश की आधि आबादी को ठगने का करते हैं। महिला आरक्षण बिल के नाम पर जो गंदी राजनीति केंद्र की मोदी सरकार ने देश की महिलाओं के साथ की है ये बेहद ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि इनकी नीयत साफ़ होती तो आने वाले 5 विधान सभा चुनाव व अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में महिलाओं को आरक्षण बेहद ही आसानी से दिया जा सकता था। परंतु इन्होंने केवल देश की महिलाओं को भ्रह्मित करने का कार्य किया है। आज देश की महिलाएँ जानती हैं कि महिलाओं के नाम पर लाया गया यह आरक्षण बिल केवल एक चुनावी जुमला है।

मोदी जी ने ये तो बता दिया कि हम महिला आरक्षण लेकर आए हैं किंतु ये क्यों नहीं बताया कि आरक्षण ना 2024 के चुनाव में लागू होगा, ना 2029 में लागू हो सकता है और भगवान जाने 2034 तक भी हो पाएगा की नहीं। मोदी सरकार ने कहा है कि पहले जगनाना होगी फिर परिसीमन होगा, उसके बाद आरक्षण को लाया जाएगा।

  • सरकार ये खुद स्वीकार कर रही है कि 2029 से पहले नहीं होगा।
  • यह स्पष्ट है कि अगले 5-7 साल अब इसपे कुछ भी नहीं हो सकता।

यदि इनकी नीयत और नीति साफ़ होती तो जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने 1992 में पंचायती राज संस्थाओ में महिलाओं के लिए 33% सीटों का आरक्षण लागू कर दिया था जिस में कोई star mark नहीं था आगे।

अब सब star mark तो समझते होंगे, कई बार हम देखते हैं फ़लाना वस्तु पर 80% की छूट और उसके आगे एक छोटा सा star बिंदु होता है और जब आप उस वस्तु को ख़रीदने जाते हैं तब पता लगता है कि 4-5 वस्तु और लेंगे तो छूट मिलेगी, रविवार के दिन लेंगे तो छूट मिलेगी, और ऐसी अनेकों शर्तों का पता तब लगता है जब हम वस्तु लेने पहुँचते हैं। ठीक उसी तरह star बिंदु लगाने का काम मोदी जी ने किया है।

देश की महिलाओं के लिए लाए गए महिला आरक्षण बिल के साथ।

हम आरक्षण देंगे कहा है लेकिन उसके ऊपर एक star लेकर कहा है जो देश की महिलाओं को बताने में केंद्र की मोदी सरकार को शर्म आ रही है क्योंकि वे जानते हैं कि महिलाओं को न्याय देना BJP/RSS के एजेंडा में ही नहीं है।

इन्हें देश की महिलाओं का सिर्फ़ वोट चाहिए चाहे उसके लिए उन्हें झूठ बोला जाए, उन्हें गुमराह किया जाए या उनसे सच को छिपाया जाए।

हरियाणा का ही उद्धरण देख लीजिए। यहाँ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मोदी जी ने शुरुआत की थी और यही की बेटियों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है।

चाहे मुख्यमंत्री खट्टर साहब का ये बोलना हो कि औरतों को आज़ादी चाहिए तो वे वस्तृहीन क्यों नहीं घूमती, या फिर वो मंज़र हो जब हमारी खिलाड़ी बेटियाँ उनके साथ हुई अभद्रता पर आवाज़ उठा रही थी तो एक तरफ़ जब पूरा देश नई संसद का उद्घाटन देख रहा था तो एक विंडो में बेटियों पर लाठिया बजाई जा रही थी। 

आज भी जब महिला आरक्षण बिल पेश किया गया तो वही ब्रिज भूषण संसद में बैठा हुआ था, क्या ये हमारी महिलाओं के मुँह पर करारा तमाचा नहीं है?

क्यों मंत्री संदीप सिंह, जिसके ऊपर यौन योषण की शिकायत है वो आज भी मंत्री बना हुआ है?

कथनी और करनी, में फ़र्क़ और BJP-RSS मानसिकता में महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए कोई जगह नहीं है।

अनेकों संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी हरीश वर्मा को महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने किया सम्मानित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 25  सितम्बर :

अनेकों धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व सनातन धर्म से जुड़े समाजसेवी व प्रभु भक्त हरीश वर्मा को उनके द्वारा समाज मे दी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए हरि मंदिर आश्रम पटौदी में आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। हरीश वर्मा पिछले काफी समय से कई सामाजिक और धार्मिक संस्थानों से सक्रिय रुप से जुड़े हुए हैं तथा समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों में भाग लेते रहते हैं।  

   इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने कहा कि हरीश वर्मा व उनकी टीम गौमाता की रक्षा को लेकर व हिन्दुत्व, सनातन धर्म को लेकर जो कार्य कर रहे हैं वह बहुत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है। देश में हिन्दू व सनातन धर्म के बढ़ते वर्चस्व को कुछ लोग पचा नहीं पा रहेऔर बौखलाहट में बेतुकी व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों की बयानबाजी का कोई असर नहीं पडऩे वाला क्योंकि सनातन की धर्म ध्वजा अब बुलंद है और उसे ऐसी सोच को लोग हिला भी नहीं सकते। इस अवसर पर काफी गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे।

श्रीगणेश : हमारे पारिवारिक देव

  • श्री गणेश कवि स्वरूप  हैं। अपने अंतःकरण में उनकी  स्थापना के बिना, सर्जनशीलता बिल्कुल असंभव!
  • यदि आप सोचते हैं कि आप दुनिया के सामने कुछ रचनात्मक परिणाम प्रस्तुत कर सकते हैं, तो आप श्री गणेश के आशीर्वाद के ऋणी हैं। उनके बिना मूलाधार स्थित रहते हुए, यह असंभव है।
  • यहां तक कि वेद व्यास को महाभारत लिखने के लिए श्री गणेश की मदद लेनी पड़ी थी।
  • श्री गणेश = मूलाधार = मरुतो  के गणपति = संतान से लेकर कविता तक सभी रचनात्मकता कर्मों के लिए मूल आधार ।

अश्वनी कुमार तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना – 25 सितम्बर :

मैं 100 साल पुरानी कुछ किताबें पढ़ रहा था। इन सभी में एक बात समान थी, मंगलाचरण। आरंभिक भाग सभी देवताओं, विशेषकर माँ सरस्वती और भगवान गणेश को समर्पित है।

निःस्वार्थ सार्वभौमिक यज्ञ को समर्पित आपके सभी रचनात्मक कार्यों की सफलता के लिए, श्री गणेश स्तुति करना महत्वपूर्ण है।

श्रीगणेश : हमारे पारिवारिक देव

भारतीय परिवारों में श्रीगणेश इतने घुल मिल गए हैं कि अब विश्वास ही नहीं होता कि स्मृतियों और पुराणकारों ने कभी उन्हें विघ्नेश लिखा, निवृत्ति के लिए विनायक स्नान की विधियां लिखीं। वे मंगल मूर्ति होकर हमारे हृदय और मन के सिंहासन पर विराजित हैं। उनका यह अद्भुत प्रभाव है कि वे प्रथम पूज्य है! श्रीगणेश ही आद्य मंगल के सूचक हैं…! कला में सबसे पहला अंकन उनका!

मित्रवर श्री राजदीप ने भगवान गणेश के हजारों स्वरूपों का संग्रह किया है। उनका साथ उदयपुर और राज्य सहित देश के अनेक चित्रकारों और कलाकारों ने भी दिया है। उदयपुर में उनकी लगाई प्रदर्शनी “श्रीगणेश दर्शन” को मैं देश की अनोखी प्रदर्शनी अनेक कारणों से मानता हूं। इसके समापन पर मुझे भारत में गणेशजी की व्याप्ति और विश्वास पर अपनी बात कहने का अवसर मिला! लगा कि गणेश की महिमा में इतना कहा जा सकता है कि अनेक शोध प्रबंध बन जाए!  राजदीप जी का यह सहस्र संग्रह कोटि संग्रह बने।

कहना न होगा कि एक जन्म में इतना बड़ा संग्रह कैसे खड़ा हो सकता है! उन्हें गणेश प्रिय हैं और गणेश को वे…!

गणेश पुराण – एक पठनीय उपपुराण

गणेश मंगलमूर्ति देवता हैं। हालांकि पूर्व काल में उनको विघ्‍नेश भी कहा जाता था। बौधायन ने उनके कई नामों का जिक्र किया है जो तर्पणादि पूजा के लिए स्‍मरणीय बताए गए हैं। धीरे-धीरे गणेश भारतीय जन जीवन में अति ही महत्‍वपूर्ण हो गए कि देवालयो में तक द्वार के शीर्ष देव बने। हर ग्रंथ की रचना में उनको प्रथम स्‍मरणीय माना जाने लगा।

गणेश को लेकर कई स्‍तोत्रों की रचना हुई, आथर्वशीर्ष पाठ तैयार हुए। गणेश गायत्री बनी। पुराण तक रचा गया। उप पुराणों में गणेश पुराण का स्‍थान खास माना गया है। क्‍या महाराष्‍ट्र, गुजरात और मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान अन्‍यत्र भी गणेश के प्रति अतिशय आस्‍था देखने को मिलती है। विदेशों में भी गणेश की पूजा होती आई है, बौद्ध धर्मानुयायी भी उनकी पूजा करते हैं। गणेश पुराण का अपना अलग ही रचना विधान है। इस पुराण के प्रथम उपासनाखंड में गणेशजी के आविर्भाव, उनके स्‍वरूप, उनके नाना अवतारों और उनकी उपासना से देवों, मुनियों और भक्‍तों के मनोरथ सिद्धि का वर्णन है। द्वितीय क्रीडाखंड में गणेशजी के नाना अवतारों, उनकी बाल लीलाओं तथा आसुरी शक्तियों के दमन तथा नाना चमत्‍कारों का वर्णन है…।

गणेशपुराण का अाज तक हिंदी अनुवाद नहीं था। यह संस्‍कृत में ही मिलता था, इस कारण पठन-पाठन से दूर ही रहा। पहली बार चौखंबा संस्‍कृत सीरिज ऑफिस, वाराणसी ने यह काम किया और पूर्वार्द्ध व उत्‍तरार्द्ध दो खंडों में यह विशालकाय पुराण प्रकाशित किया है। प्रकाशित होते ही यह मेरे हाथों तक पहुंचा, प्रकाशक को इस उपलब्धिमूलक कार्य के लिए बधाई। दोनों ही खंड पुराण अध्‍येताओं और पाठकों के लिए उपयोगी लग रहे हैं। मेरे लिए तो उपलब्धि इस अर्थ में है कि पुराणों के संग्राहक होने से एक महत्‍वपूर्ण पुराण मिल गया।

साभार : श्रीकृष्ण जुगनू

Rashifal

राशिफल, 25 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

25 सितम्बर, 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 सितम्बर, 2023 :

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 सितम्बर, 2023 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 सितम्बर, 2023 :

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 सितम्बर, 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 सितम्बर, 2023 :

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 सितम्बर, 2023 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 सितम्बर, 2023 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 सितम्बर, 2023 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 सितम्बर, 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 सितम्बर, 2023 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 सितम्बर, 2023 :

बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। दोस्तों के साथ मजाक करते दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से बचें नहीं तो दोस्ती खराब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 25 सितम्बर 2023

मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 सितम्बर 2023 :

नोटः आज एकादशी तिथि का क्षय है। एवं पद्मा एकादशी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः दशमी प्रातः काल 07.56 तक, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः काल 11.55 तक है, 

योगः अतिगण्ड अपराहन् काल 03.23 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मकर, 

मकर, राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.15, सूर्यास्तः 06.10 बजे।

“नीच को नीच नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे।” : दानिश अली, राहुल गांधि जाकर मिले

हाल ही में संसद के विशेष सत्र का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके आधार पर आरोप लगाया गया कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इसके बाद राहुल गाँधी भी दानिश अली से मिलने उनके आवास पर पहुँचे। हालाँकि, अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की स्पीकर को भेजे पत्र में बताया गया है कि जब लोकसभा में BSP सांसद दानिश अली की रमेश बिधूड़ी को परेशान करने की सभी चालें बेकार हो गईं तो उन्होंने पीएम मोदी को गाली दी, जिसके कारण बिधूड़ी ने अपना आपा खो दिया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 22 सितंबर की शाम BSP सांसद कुंवर दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने दानिश अली को गले लगाया। उन्होंने इसकी फोटो एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर शेयर की। कैप्शन में लिखा- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’। इस मुलाकात के दौरान राहुल के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

कुंवर दानिश अली अमरोहा से BSP सांसद हैं। 21 सितंबर को लोकसभा में चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से BJP के सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन्हें गालियां दीं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जब रमेश बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, तब अध्यक्ष की आसंदी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा, लेकिन वे चुप नहीं हुए।

उधर, सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को हटा दिया गया। हालांकि, बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद राहुल BSP नेता से मिलने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि इसे लेकर विपक्ष इस घटना को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर जुबानी हमले बोल रहा है। विपक्ष सांसद पर सख्त कार्रवाई करने की माँग कर रहा है। एमपी निशिकांत दुबे के लिखे पत्र से अब ये मामला और साफ होता नजर आ रहा है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है कि सदन में ऐसा व्यवहार दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।​ भाजपा ने भी रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में खेद जताया था। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल बिधूड़ी के सदन से निलंबन की मांग कर रही है।

उधर, BSP के सांसद दानिश अली ने कहा है कि मैंने लोकसभा स्पीकर को चिट्‌ठी लिखकर मामले को प्रिविलेज कमेटी में भेजने की मांग की है। जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है, न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 

संविधान के आर्टिकल 105 (2) के तहत भारत में संसद में कही गई किसी भी बात के लिए कोई सांसद किसी कोर्ट के प्रति उत्तरदायी नहीं होता। यानी सदन में कही गई किसी भी बात को कोर्ट में चैलेंज नहीं किया जा सकता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सांसदों को संसद में कुछ भी बाेलने की छूट मिली हुई है।

एक सांसद जो कुछ भी कहता है वो लोकसभा में प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस के रूल 380 के तहत स्पीकर के कंट्रोल में होता है। यानी संसद में कोई सांसद असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करता है तो उस पर स्पीकर को ही एक्शन लेने का अधिकार है।

लोकसभा में गुरुवार 21 सितंबर को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के साथ अभद्र आचरण किया। भाजपा सांसद बीएसपी सांसद दानिश अली को आपत्तिनजक शब्द कहते हुए संबोधित किया। इस पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है। लेकिन, बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले पर बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली कह रहे हैं कि अगर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वह भारी मन से संसद छोड़ सकते हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की।

दानिश अली ने राहुल गांधी से मुलाकात पर कहा कि राहुल जी मेरा हौसला बुलंद करने आए थे। उन्होंने कहा कि खुद को अकेला मत समझिए। इस देश का हर व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है, वह आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जब मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो आम आदमी का क्या होगा? रोते हुए दानिश अली ने कहा कि मैं पूरी रात सो नहीं सका, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरा दिमाग ‘फटने’ वाला है.क्या संसद का यह विशेष सत्र निर्वाचित सांसदों को उनके समुदाय से जोड़कर उन पर हमला करने के लिए बुलाया गया था? इस मामले ने पूरे देश को शर्मसार किया है। भाजपा इस मामले में क्या ऐक्शन लेती है, देखेंगे। उन्होंने कहा कि यह नफरती भाषण था।

भगवान गणेश के पूजन के बाद पौधा लगा लिया और पौधा बचाव का संकल्प

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 23 सितम्बर :

आज भगवान गणेश के पूजन का सामूहिक  आयोजन सेक्टर 47 डी के मकान नंबर 3215 में श्री संजीव कोहली और श्रीमती मोना कोहली के प्रयास और मां उषा रानी जी सानिध्य मे किया गया। सिद्धिविनायक भगवान गणेश का विधिवत पूजन एवं अर्चन आचार्य गणेश पंडित जी द्वारा किया गया।       

इस पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण की भी चर्चा हुई और जय मधुसूदन जय फाउंडेशन की ओर से संस्थापक प्रभुनाथ  शाही ने कोहली परिवार को मोरपंखी के पौधे भेंट करते हुए सभी उपस्थित भक्तों को पौधा लगाओ और पौधा बचाओ के संदेश के साथ हमारा पर्यावरण हमारा भगवान के अपने वक्तव्य को दुहराए।                               

इस अवसर पर भजन संगीत के द्वारा भी भगवान गणेश की आराधना की गई। श्री नरेश कोहली, श्रीमती रीमा प्रभु, श्रीमती अंजलि और श्री दीपक,पारस एवं अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के चरणों में भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आसपास के सभी घरों से श्रद्धालु गण उपस्थित हुए और सभी को प्रसाद वितरित किया गया तथा श्रीमती मोना कोहली ने बताया कल दोपहर के बाद मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।                                     

अंत में शाही ने सभी को राधा अष्टमी की शुभकामना दिए और हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर जी को सादर  नमन किया गया।

मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 400 बच्चों की कमजोर नजर और अन्य नेत्र रोगों की जांच की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23 सितम्बर :

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) ने आज शहीद भगत सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुराली, मोहाली में एडवांस आई सेंटर पीजीआई, चण्डीगढ़ के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

कमजोर नजर और अन्य नेत्र रोगों के लिए लगभग 400 बच्चों की जांच की गई।  जिन मामलों में आंखों की गंभीर स्थिति या सर्जरी की आवश्यकता थी, उन्हें पीजीआई  में भेजा गया l लगभग 100 से अधिक छात्रों की पहचान की गई जिन्हें चश्मे और चिकित्सा उपचार की आवश्यकता थी। संस्था द्वारा किए जा रहे ऐसे नेत्र शिविरों से यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक बच्चे की आंखों की दृष्टि एवं अन्य रोगों की समय से जांच कर इलाज किया जा सकता है और दृष्टि को खोने से बचाया जा सकता है। ऐसी पहल उन लोगों के लिए मददगार है जो महंगी प्रक्रियाएं और अज्ञानता के कारण समय पर इलाज नहीं करवा पाते।

संगठन के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने एनएबी ने मोहाली जिले के प्रत्येक स्कूल में मुफ्त नेत्र परीक्षण करने का बीड़ा उठाया है। शिविर नियमित रूप से हर हफ्ते ज्यादातर शनिवार को विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं और पहले चरण में मोहाली के 10 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किए जा रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने कहा कि गांव चांदपुर, ब्लॉक माजरी, मोहाली सिसवां-कुराली रोड पर एक स्थायी नेत्र देखभाल केंद्र और ऑक्यूपेशनल थेरेपी यूनिट स्थापित किया जा रहा है, जो अब से लगभग एक महीने में चालू हो जाएगा। ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, बौद्धिक विकलांगता और बहु विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए ऑक्यूपेशनल थेरेपी इस केंद्र में उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके अलावा नेत्रहीन और विकलांग व्यक्तियों के लिए शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी उपलब्ध होग।  मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 400 बच्चों की कमजोर नजर और अन्य नेत्र रोगों की जांच की।