प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर लगाया गया :रोजी मलिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 सितम्बर :

रादौर विधानसभा के गांव हरनौल में मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत फरकपुर मंडल द्वारा आयोजित आंखों का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में आँखों की दवाई व चश्मों बिना किसी शुलक के वितरण किया गए। जाँच के दौरान जिन लोगों की आंख का ऑपरेशन होना है उनका रजिस्ट्रेशन करके सिविल अस्पताल से इलाज भी करवाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ पूर्व समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोजी आनंद  व हरियाणा भाजपा के प्रदेश सचिव ईश्वर सिंह पलाका, कैंप के संयोजक डॉक्टर ऋषिपाल सैनी एवं मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मलिक रोज़ी आनंद ने शिविर की सभी व्यवस्थाओं का ज्याजा लिया। उन्होंने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री की दुदर्शा व नेक सोच को सलाम कर रहा है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत नेत्र जाँच शिविर लगवाया गया है। इस दौरान 300 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि वह मंडल के अध्यक्ष देवकी शर्मा को उनके दोनों महामंत्रियों व पूरी टीम को बधाई देती है जिनके प्रयास से यह कार्य सम्पन्न हुआ है। मौके पर मंडल महामंत्री प्रदीप सिसोदिया विस्तारक शशि दुरेजा ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया संयोजक संदीप वर्मा मंडल उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक इरफान अली मंडल उपाध्यक्ष प्रवीन सैनी किसान मोर्चा अध्यक्ष नायब सिंह फर्कपुर मंडल वार्ड नंबर 19 से पार्षद उषा रानी  व कार्यकर्ता मौजूद रहे।