Saturday, December 21

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालें 7 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्र्र पंचकूला सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस की अलग अलग टीम नें सार्वजनिक स्थान पर अवैध जुआ खेलनें के मामलें 7 मामलें दर्ज करके 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान कुलकीत नाग पुत्र सुखदेव वासी खडक मगोंली, मुकेश कुमार पुत्र कपिल देव वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अभिषेक पुत्र बबली वासी चुना भट्टी वासी चण्डीमन्दिर पंचकूला, विक्की पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर चण्डीमन्दिर, हरमीत सिंह पुत्र भागू राम वासी गाँव टँगरा कलिराम कालका, मनडोगरा पुत्र कुलदीप डौगरा वासी टीपरा कालका, आकाश कुमार वासी गांव बरियापुर जिला बलियाउतर प्रदेश हाल प्रीतम कालौनी मढावाला पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुसल 7670 रुपये बरामद करके अलग अलग थाना स्तर पर जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालें 7 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्र्र पंचकूला सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस की अलग अलग टीम नें सार्वजनिक स्थान पर अवैध जुआ खेलनें के मामलें 7 मामलें दर्ज करके 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान कुलकीत नाग पुत्र सुखदेव वासी खडक मगोंली, मुकेश कुमार पुत्र कपिल देव वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अभिषेक पुत्र बबली वासी चुना भट्टी वासी चण्डीमन्दिर पंचकूला, विक्की पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर चण्डीमन्दिर, हरमीत सिंह पुत्र भागू राम वासी गाँव टँगरा कलिराम कालका, मनडोगरा पुत्र कुलदीप डौगरा वासी टीपरा कालका, आकाश कुमार वासी गांव बरियापुर जिला बलियाउतर प्रदेश हाल प्रीतम कालौनी मढावाला पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुसल 7670 रुपये बरामद करके अलग अलग थाना स्तर पर जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

अवैध हुक्का चलानें पर मामला दर्ज, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 हुक्के, 4 फ्लेवर बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्र्र पंचकूला सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध हुक्का पर पूर्ण रुप से प्रतिंबध लगानें हेतु निर्देश जारी किए गये है जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार प्रतिदिन देर रात्रि ड्रंक ड्राईव के स्पेशल नाकें लगाकर कडी सख्ताई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार करके तहीती रेस्ट्रोंरेट सेक्टर 5 पंचकूला में छापामारी की गई । जो पुलिस की टीम नें छापामारी के दौरान 3 हुक्के जलते हुए पाये गये जो मौका पर रेस्ट्रोरेंट के मैनेजर सौरव चटर्जी से हुक्का बारे पुछताछ की गई और मौका पर 3 हुक्के व 4 हर्बल औरेंज फ्लेवर अवैध कब्जा में लेकर रेस्ट्रोरेंट के खिलाफ  धारा 144 की उल्लंघना करनें पर 188/269/270 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज करके सौरव चटर्जी पुत्र प्रदीप कुमार वासी अम्बेडकर मुम्बई हाल तहीती रेस्ट्रोरेंट सेक्टर 5 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज नें बताया कि शहर में क्लब, बॉर, रेस्ट्रोरेंट इत्यादि में अलग अलग फ्लेवर में निकोटिन तबांकू हानिकारक नशीले रसायन मिले हुए परोसे जाते है जो लोगो के स्वास्थय के लिए हानिकारक है जिनके प्रयोग करनें से अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी रहता है जिस पर पुलिस नें कडा संज्ञान लेते हुए धारा 144 की लागू की हुई है । इसी प्रकार आगे भी कोई क्लब बॉर, लॉंज बॉर, होटल, रेस्ट्रोंरेंट,इत्यादि हुक्का परोसता पाया गया तो धारा 144 की उल्लंघना करनें पर उसके खिलाफ तुरन्त सख्त कार्रवाई की जायेगी । शहर में हुक्का पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा और इसी तरह पुलिस की अलग अलग टींमों द्वारा लगातार निगरानी व छापामारी की जायेगी ।

पैसो से भरा बैग स्नैचिंग वारदात का खुलासा, 24 घण्टे में 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्र्र पंचकूला सिबास कविराज के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम नें पैसो से भरा बैग छीनकर भाग जानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान मनप्रीत उर्फ मन्नी पुत्र राजेन्द्र सिंह धीमान वासी कबिपंथी मौहल्ला पिन्जोर तथा साहिल कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी कबीरपंथी मौहल्ला पिन्जोर के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति विपुल बंसल वासी कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि चीक प्रोवीजन के नामपर मेन बाजार पिन्जोर में स्टोर है और दिनांक 27.09.2023 जब वह दुकान बंद करके दुकान का पैसा लेकर घर जा रहे तभी अचानक एक व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाकर पीडित के भाई वरुण को मुंह पर रोड से चोट मारी और बैग छीनकर भाग गये । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियान के खिलाफ धारा 379-बी भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ की आगुवाई में की गई । दौरानें जांच पडताल डिटेक्टिव स्टाफ नें उपरोक्त घटना को अन्जाम देनें वालें दोनो आरोपियो को 24 घण्टे में गिरफ्तार करके छीने हुए 75000/- रुपये बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया।