डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 सितम्बर :
पंजाब से राज्यसभा सांसद और सन फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह छात्रवृत्ति योजना के अधीन 15 प्रतिभाशाली पंजाबी विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा और करियर के लिए गोद लिया।साहनी ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षा व करियर के लिए गोद लिए गए 15 छात्रों में सुश्री गुरसिमरन कौर श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में एमबीबीएस/एमडी की पढ़ाई कर रही हैं, कनिश गोयल सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला से एमबीबीएस कर रहे हैं, कमर्शियल पायलट, कुलवीर कौर दक्षिण अफ्रीका में प्रशिक्षण ले रही हैं, चार छात्र अमनजोत कौर, दलजीत कौर, राजवीर सिंह और नवीन कुमार इंजीनियरिंग कर रहे हैं जबकि जया वर्मा और नीतीश कुमार आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही में राज्य चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले डिस्कस थ्रोअर भरतप्रीत सिंह सहित दो खिलाड़ीयों को भी वजीफा दिया गया है । साथ ही साथ साथ में नर्सिंग कर रही दो लड़कियां और दो उभरती गायिका अटवाल बहनें भी इनमे शामिल है। इन सभी ने साहनी द्वारा पिछले साल पंजाब की शिक्षा को और प्रतिभा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की गई शहीद भगत सिंह छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय सहायता के लिए संपर्क किया था ।साहनी ने कहा कि उन्हें शहीद-ए-आजम भगत सिंह से प्रेरणा मिलती है और उनके विचारों से ही उन्होंने सीखा है कि हमारे युवाओं की शिक्षा में निवेश पंजाब और हमारे देश के भविष्य में एक निवेश है। हमारा लक्ष्य अपने प्रतिभाशाली बच्चों को सशक्त बनाना और उन्हें शैक्षणिक और व्यावसायिक रूप से उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। साहनी, जो संसद सदस्य के रूप में मिलने वाले किसी भी भत्ते एवं सुविधा को नहीं लेते हैं, ने कहा कि वह संसद सदस्य के रूप में अपना पूरा वेतन इस छात्रवृत्ति कोष में दान करते हैं और इस छात्रवृत्ति कोष के अध्यक्ष पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा हैं और पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर इसके सदस्य हैं।