जेल लैंड को गुंडा गर्दी से ब्लॉक करने वाले जेल अधिकारियों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज हो: वीरेश शांडिल्य
- रोड ब्लॉक करना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने कहा जेल विभाग ने नही ली रोड ब्लॉक की कोई अनुमति : शांडिल्य
- एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को भी दे चुके हैं जेल लैंड का रोड ब्लॉक करने पर जेल अधीक्षक के खिलाफ शिकायत, जेल रोड ब्लॉक होने हजारों लोग रोज होते हैं परेशान
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 29 सितम्बर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज फिर जेल लैंड ब्लॉक करने वाले अधिकारियों पर भड़के और उनकी मनमर्जी व गुंडागर्दी पर सवाल उठाया ।शांडिल्य ने कहा जो अधिकारी जेल में बंद कैदियों व बंदियों को कानून में रहने व मुख्यधारा में रहने की नसीहत देते हैं उन्ही जेल के अधिकारियों ने सेक्टर 1 जेल लैंड की रोड को एक वर्ष से गुंडा गर्दी व गैर कानूनी तरीके से ब्लॉक कर हजारों सेक्टर-1 मे रहने वाले हजारों लोगों को ही नही बल्कि चंडीगढ़ से सेक्टर-1, सहित मनाली हाउस, पुराना सेशन कोर्ट एरिया,प्रेम नगर,कांशी नगर , मॉडल टाउन के हजारों लोगो के जाने वाले हजारों लोग परेशान और जेल अधीक्षक सहित जेल के अन्य अधिकारियों ने गुंडागर्दी कर स्थाई नाका जेल के मुख्य द्वार व सेक्टर-1 की तरफ से लगा रखा है जो लोगो के क़ानूनी व मानवधिकारों का खुलेआम जेल अधिकारी उल्लंघन कर रहे हैं। इससे पूर्व जेल अधीक्षक रहे लखबीर सिंह बराड़ ने भी इस रोड को बंद किया हुआ था उस वक़्त जेल लैंड रोड को ब्लॉक अम्बाला पुलिस ने किया हुआ था लेकिन जब एक डेलिगेशन वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मिला तो अनिल विज ने वर्तमान एसपी जशनदीप सिंह को पुनः जेल लैंड की ब्लॉक रोड को खोलने के आदेश दिए और एसपी रंधावा ने तुरत जेल रोड से नाकों को हटा अपनी हरियाणा पुलिस की गारद को भी हटा लिया और पूर्व जेल अधीक्षक लखबीर सिंह ने भी सेक्टर-1 व अन्य लोगो को होने वाली असुविधा को समझा। लेकिन लखबीर सिंह के तबादले के बाद जेल अधीक्षक संजीव पातड ने जेल रोड को न केवल पुनः ब्लॉक कर दिया और ब्लॉक कर जेल कर्मियों की डयूटी लगा दी।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा इस बारे जेल अधीक्षक संजीव पातड को लिखित कहा लेकिन जेल अधीक्षक संजीव पातड गुंडागर्दी पर अडिग रहे ।संजीव पातड का भी कुछ दिन पूर्व तबादला सिरसा हो गया और सतविंदर सिंह जेल के नए अधीक्षक लगे और ।शांडिल्य ने कहा नवनियुक्त अधीक्षक जेल को भी कई बार कहा लेकिन जेल में कैदियों व बंदियों को कानून की शिक्षा देने वाले खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम अवेहलना कर रहे जबकि किसान या आम आदमी रोड़ जाम कर दे तो पुलिस कई धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लेती है लेकिंन जेल का रोड खुद गृह मंत्री के खुलवाने के बाद फिर जेल रोड पूर्व जेल अधीक्षक संजीव पातड ब्लॉक करवा देते हैं और वर्तमान जेल अधीक्षक सतविंदर भी संजीव पातड की तरह रोड ब्लॉक ही रहने देकर लोगो को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं।जबकि एसपी जशनदीप रंधावा की कोठी को मनाली हाउस से सेक्टर एक मे जाने वाले रोड की हालत जर्जर है। वीरेश शांडिल्य ने अबाला के एसपी से मांग की है कि जो उन्होंने जेल अधीक्षक के खिलाफ जेल रोड़ ब्लॉक करने की शिकायत दी उस एफआईआर दर्ज कर जेल अधीक्षक को गिरफ्तार किया जाए व तुरंत रोड खुलवा कर सेक्टर एक व आसपास की जनता को राहत दी जाए।
शांडिल्य ने पीडब्ल्यूडी के एसई नवनीत से की बात, बोले रास्ता बंद करने की जेल अधीक्षक ने नहीं ली अनुमति
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पीडब्ल्यूडी की रोड गैरकानूनी ढंग से बंद करने पर एसई नवनीत नैन से फोन पर बात की और जेल अधिकारियों द्वारा जेल लैंड की रोड को ब्लॉक करने की शिकायत दी। जिस पर एसई नवनीत ने शांडिल्य की शिकायत पर तुरंत सज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दलबीर सिंह को कार्यवाही के आदेश दिए। एसडीओ दलबीर सिंह ने शांडिल्य को फोन कर जानकारी ली और कहा कि जेल के आगे से जाने वाली रोड पीडब्ल्यूडी की है और जेल अधिकारियों ने बिना किसी विभाग की अनुमति से रोड ब्लॉक किया हुआ जो जेल अधिकारी रोड ब्लॉक नही कर सकते न ही उन्हें महकमे के मंत्री या सरकार के कोई जेल अधिकारियों को रोड ब्लॉक करने देने के आदेश हैं।एसडीओ दलबीर सिंह ने बताया कि वो सुबह खुद वीरेश शांडिल्य के साथ जाकर ब्लॉक रोड का दौरा करेंगे और बनती कार्यवाही भी होगी।
अनिल विज ने दिये थे मौखिक रूप से जेल रोड़ खोलने के आदेश
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने वीरेश शांडिल्य के साथ सेक्टर-1 के लोगों को मिलने के बाद अंबाला के एसपी को जेल रोड़ खोलने के आदेश मौखिक रूप से दिये थे जिसके बाद रास्ता खुल गया था पर कुछ दिन बाद जेल में गोली चलने के बाद रास्ता फिर बंद हो गया था । हालाँकि अब जेल में चली गोली की गुत्थी सुलझ गई है फिर भी जेल अधीक्षक ने रास्ता गृहमंत्री के आदेशों के बाद मनमर्ज़ी व ग़ैरक़ानूनी ढंग से बंद किया हुआ है ।