सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 सितम्बर :
आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय जैन मार्बल्स पर आम आदमी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आजम भगत सिंह जी के 116 वां जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ लड्डू बांटकर मनाया गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर बोलते हुए लोकसभा उपाध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि देश की आजादी में लाखों क्रान्तिकारियों का योगदान है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जैन ने देशवासियों विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भगतसिंह जी विचारधारा पर चलते हुए देश के लिए समर्पित रहना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी तथा भगतसिंह के सपनों के भारत निर्माण में युवा स्वंम की भागीदारी सुनिश्चित करें।
दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव यमुनानगर ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म लायपुर जिले में हुआ 28 सितंबर 1907 को हुआ था। 13 अप्रैल 1919 को बेसाखी के दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड से आहत शहीद भगत सिंह जी ने देश आजादी के गतिविधियों में भाग लेना प्रारंभ कर दिया। शहीद भगतसिंह के “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे ने अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला कर रख दिया। मौके पर योगेश सेठी व क्रान्तिकारी कार्यकर्ताओ ने आजादी के गीत की मेरा रंग दे बसंती चोला -2 गाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पार्टी के जिला युवाध्यक्ष अनिल पंजेटा,सुभाष काम्बोज भगवानपुर किसान नेता, पवनदीप सिंह शैरी,मनोज रोहट, अश्विनी चौधरी,दलीप दड़वा,योगेश सेठी, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी, राजिंदर काम्बोज साबापुर, दिनेश दड़वा,पवन दड़वा,मन्नी सिंह, अनुराधा शर्मा,रचना दड़वा उपस्थित रहे।