Sunday, December 22

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 28 सितम्बर :

संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा द्वारा निर्माण मजदूरों को आ रही समस्याओं को लेकर उकलाना के नायब तहसीलदार एवम् खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसकी अध्यक्षता सीटू से राधेश्याम लितानी और  इंटक से प्रधान केसर गहलोत ने संयुक्त रूप से की।मोर्चा के नेताओ ने बताया कि श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं में मजदूर कारीगरों को  90 दिन का काम दिखाने के लिए एक वर्क स्लिप दी लगाई जाती है ये पहले ऑफलाइन साइन करवा कर ऑनलाइन अपलोड करते थे।लेकिन पिछले कुछ दिनों से विभाग द्वारा इसमें बदलाव किया जिसके अंतर्गत इस वर्क स्लिप को ऑनलाइन वेरीफाई करवानी पड़ेगी।जिसमें तहसीलदार ,कानूनगो पटवारी,ग्राम सचिव द्वारा वर्कर की आईडी खोल कर वेरी फाई करना होता है ।लेकिन इसको वेरीफाई करने में उपरोक्त अधिकारी आना कानी कर रहे है जिसके कारण मजदूरों को दर दर ठोकर खानी पड़ रही है लेकिन फिर भी समाधान नही हो पा रहा।मजदूरों के प्रति श्रम कल्याण विभाग की नियत ठीक नही है।जिसको लेकर मजदूरों कारीगरों में भारी रोष है एक तरफ तो श्रम मंत्री बड़े बड़े आयोजन करके मजदूर हितेषी दावा कर रहे हैं दूसरी तरफ सुविधाओ के नाम लगातार कई सालो से मजदूरों कारीगरों को वर्कस्लिप के नाम आपत्ति लगा कर उनके हकों पर डाका डाला जा रहा है।संयुक्त निर्माण मोर्चा इसे बिलकुल सहन नहीं करेगा। अगर इस समस्या का कोई समाधान नही किया गया तो संयुक्त निर्माण मोर्चा 15 अक्टूबर को कोई बड़ा फैसला लेकर उकलाना के तहसील कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेगा।जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।आज इस प्रोग्राम में वरिष्ठ उप प्रधान रामकुमार जांगड़ा,सीटू सचिव राजबीर पाबड़ा, राजेश बिठमड़ा प्रेम सिंह रामकेश प्रवीण  बोस्ती वीरेंद्र लितानी सेवा सिंह पाबड़ा खेत मजदूर से कामरेड मियां सिंह आदि शामिल रहे।