कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 सितम्बर :
वन विभाग द्वारा प्राण वायु देवता स्कीम के तहत जिले के 567 पुराने पेड़ों की पेंशन शुरू की गई है। जिसमें जिले की सभी चारों रेंज जगाधरी, छछरौली(कलसिया), कलेसर, साढौरा रेंज के गैर वरीय भूमि पर खडे सभी पुराने पेडों जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है। उन सभी पेड़ों को इस स्कीम में शामिल किया गया है। जिला वन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग ने पूरे हरियाणा में पुराने पेड़ों की पेंशन स्कीम शुरू की गई है। जिसका नाम प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम रखा गया है। जिसके तहत जिले के 567 पेड़ों को इस स्कीम में शामिल किया गया है। जिसमे जगाधरी रेंज से 77 पेड़, छछरौली रेंज के अंतर्गत 122 पेड़, कलेसर रेंज के अंतर्गत 60 पेड व साढौरा रेंज के अंतर्गत 308 पेड़ों को पेंशन स्कीम के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। सभी पेड़ों के जांच कर पेड़ों को पेंशन स्कीम में शामिल कर पेड़ों की सालाना ₹2500 पेंशन शुरू की गई है। जो भी व्यक्ति पेड़ों की देखभाल करता है उसको यह राशी दी जाएगी। पेंशन स्कीम में लिए गए सभी पुराने पेड़ों की लिस्ट सभी रेंज कार्यालय में लगा दी गई है। कोई भी वहां से लिस्ट चेक कर सकता है। इस मौके पर जिला उपायुक्त कार्यालय से पंकज कुमार लेखा अधिकारी, हरियाणा जैव विविधता बोर्ड पंचकूला से जिला कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार, वन राजिक अधिकारी जगाधरी संजीव कुमार, वनराजिक अधिकारी छछरौली दिनेश कुमार, वन राजिक अधिकारी कलेसर कुलदीप सिंह, वन राजिक अधिकारी साढौरा कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।