डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 सितम्बर :
महापौर कुलभूषण गोयल ने गांव देवीनगर में धर्मशाला का शुभारंभ किया। इस धर्मशाला के निर्माण पर 50 लाख रुपये की लागत आई है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले लंबे समय से लोगों की मांग को देखते हुए धर्मशाला का निर्माण करवाया गया है। धर्मशाला में दो हाल बनाए गए हैं। 400 से 500 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों की सुविधाओं के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, वार्ड नंबर 17 के पार्षद अक्षयदीप चौधरी, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वार्ड नंबर 6 के पार्षद पंकज कुमार भी उपस्थित रहे।