मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 सितम्बर :
निगम शहर मे स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई स्वछता व स्वास्थय के बारे मे लोगो को जागरूक करने कोई कमी नहीं छोड़ रही जिसमे बुधवार को नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग हिसार की ओर से निगम के सफाई कर्मचारीयों, दरोगा, व अन्य कर्मचारीयों के लिए नगर निगम के परिसर में मेडिकल कैंप लगाया गया। महापौर गौतम सरदाना ने मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने वहा मौजूद लोगो का अभिवादन किया। इस अवसर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने महापौर गौतम सरदाना को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ सयुंक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह व सीएमजीएम सौरभ मौजूद रहे।सुबह से लेकर दोपहर बाद तक चले इस मेडिकल कैंप के दौरान निगम कर्मचारीयों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैंप में आने वाले मरीजों को सभी टेस्ट निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। कैंप मे डॉक्टर की टीम द्वारा सभी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग की गई। जिसमे सभी कर्मचारीयों को निरोगी हरियाणा की स्कीम के तहत लॉन्च हुई फ्री स्कीमो के बारे मे जानकारी दी गई
कैंप मे मुख्यत टी. बी., ब्लड की जाँच, एचआई वी एड्स, कैंसर, हर्ट व अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। बुधवार को लगे मेडिकल कैंप मे कुल 101 कर्मचारीयो ने चेकअप करवाया।
सभी कर्मचारीयों को 29 सितंबर के वर्ड हर्ट डे के बारे मे भी बताया गया।
महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि इस कैंप से निश्चित तौर निगम कर्मचारीयों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर इस प्रकार के कैंप का आयोजन सभी संस्थाओं के लिए प्रेरणीय हैं। कैंप का मुख्य उदेश्य कर्मचारीयो की जीवन शैली सुधारना है। शहर के सफाई व अन्य कर्मचारीयो का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।हमने शहर मे जरूरत अनुशार शहर मे कैंप कैंप लगवाए है। सभी शहर वाशियों को हरियाणा सरकार की निरोगी हरियाणा की सभी स्किमो का लाभ उठना चाहिए जिसमे अपने परिवार पहचान पत्र को दिखा कर मुफ्त मे इलाज करवा सकते है।
कैंप के दौरान डा. सुभाष कुकरेजा, डिप्टी सिविल सर्जन व डॉ. मुकेश टी. बी.विशेषज्ञ द्वारा लोगों की जांच की गई। उनके साथ मे डॉ. अमन, डॉ सन्नी, डॉ. अक्षय, डॉ.मोनिका, डॉ. विजय लक्ष्मी मौजूद रहे।
साथ ही रेबीज की जांच के लिए एनआरसी से पब्लिक हेल्थ कंसल्टन्स डॉ. पुनीत भी मौजूद रहे। कैंप मे मेलेरिया व डेंगू की जाँच के लिए भी एक विशेष टीम बुलाई गई थी। जिसमे एमपीएचडब्लू डॉ. मौजूद रहे। उन्होंने कर्मचारीयों मे डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाई।
अस्पताल के आई विशेषज्ञ द्वारा लोगों की खून व बलगम की जांच की गई। महापौर गौतम सरदाना द्वारा सभी कर्मचारीयों को जरूरी टेस्ट करवाने के बारे में भी कहा । इस दौरान लोगों में ब्लड प्रेसर की शिकायत पाई गई। कैंप के दौरान जरनल चैकअप डॉ. मोनिका द्वारा कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई साथ मे खून की जांच करवाई। एचआईवी की जाँच डॉ. अक्षय द्वारा की।