सिद्धिविनायक काम्प्लेक्स में स्थापित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में धूमधाम से मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 सितम्बर :

श्री सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स व सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, बिलासपुर के प्रांगण में स्थापित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में 10दिवसीय गणेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। गणपति बप्पा का शृंगार कर प्रतिदिन उन्हें मोदक, लडू व् फल आदि का भोग लगाया गया एव प्रसाद बाँटा गया। मुख्य यजमान चेयरपर्सन डा रजनी सहगल व विख्यात शिक्षाविद डा एम के सहगल ने विधिवत पूजा कर के सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। गणेशोत्सव के दौरान विद्यार्थियों मे पूजा अर्चना की भावना जागृत करने के लिए  विधिविधान से सिद्धिविनायक जी की आरती भी करायी गयी। उत्सव समापन दिवस के उपलक्ष्य में संकीर्तन एवं प्रशाद वितरण का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल, चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने मंदिर प्रांगण एवं संकीर्तन स्थल पर भगवान् गणेश के चरणों में पुष्प भेंट अर्पित की। इस अवसर पर  शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल  के अन्य स्टाफ ने भी संकीर्तन का आनंद लिया। भगवान् गणेश जी के भजनो से पूरा प्रांगण आध्यात्मिकता के रंग में खो गया तथा सभी ने बड़े हर्ष क साथ भगवान गणेश जी की पूजा व आरती की। मधुर कंठ से गाये गीतों की शब्द झंकार  से  स्कूल का प्रांगण दृश्य बड़ा ही मनोहारी और पवित्र दृष्टिगोचर हो रहा था। भजन संकीर्तन के आनंदातिरेक से  शिक्षकगण और सभी पदाधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए।

डा. रजनी सहगल ने गणेश जी के बारे में बताते हुए कहा कि –  गण का अर्थ हे समूह । यह पूरी सृष्टि परमाणुओं और अलग अलग ऊर्जाओं का समूह है। यदि कोई सर्वोच्च नियम इस पूरी सृष्टि के भिन्न-भिन्न संस्थाओं के समूह पर शासन नहीं कर रहा होता तो इसमें बहुत उथल-पुथल हो जाती। इन सभी परमाणुओं और ऊर्जाओं के समूह के स्वामी गणेश जी हैं । अत: मेरी भगवान् गणेश से प्रार्थना है कि इस  विद्यालय, स्टाफ व समाज पर अपनी अपार कृपा बनाए रखे। स्कूल के प्रबंध निदेशक विख्यात शिक्षाविद डॉ एम् के सहगल ने भगवान् गणेश के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के देवता है तथा हर मनुष्य कि इच्छा पूरी करते है। विद्यालय के प्रांगण में गणेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न होना विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है। गणेश जी की कृपा दृष्टि सभी विद्यार्थियों पर और लारेंसियन परिवार और अन्य सभी पर बनी रहे। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम के सहगल, चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, स्वरांजलि, विक्रांत गुलाटी, शैली चौहान, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, राखी बांगा, रजनी गुजराल, स्वप्रांश व् सभी शिक्षक तथा स्टॉफ उपस्थित रहे।