Sunday, December 22

एनुअलनासा डिज़ाइन कॉम्पिटीशन के लिए चण्डीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया जा रहा है ढांचा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 सितम्बर :

नासा द्वारा वास्तुकला की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का कंस्ट्रक्शन एन्ड डेमोलिश (सी एन्ड डी) वेस्ट मटेरियल बारे आईक्यू लेवल चेक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर नासा डिज़ाइन कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जा रहा हैजिसमें चण्डीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर (सीसीए) के विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं। इन विद्यार्थियों द्वारा सेक्टर 17 में वेस्ट मटेरियल से एक पेविलियन बनाया जा रहा है, जो यहां आने-जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंन्द्र व कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसमें मिट्टी के कुल्हड़ भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को भवनों के सी एन्ड डी वेस्ट मैटीरियल को रीयूज़ करने एवं बाकी बचे मैटीरियल का निपटान करने के प्रति जागरूक करना है। इस प्रोजेक्ट में उन्होंने सिर्फ वेस्ट मटेरियल का ही प्रयोग किया है।