हिसार/पवन सैनी
श्रीश्याम बालाजी सेवादार संस्था की ओर से हर माह बारस पर चलाये जाने वाले भंडारा की कड़ी में आज दोपहर पूर्व दुकान नम्बर 75 पर 10वां भंडारा चलाया गया। संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बालान ने बताया कि मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी ललित राड़ा, रोहित राड़ा, संजय बजाज, सरपरस्त सुशील गोयल व राजेन्द्र साहनी ने भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की। सैंकड़ों श्याम भक्तों ने भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर संस्थापक एन.के.गोयल, संरक्षक प्रवीन अग्रवाल, प्रवीन सहारण, सुमित कुकड़ेजा, अरूण सेठी, शम्मी बालान, प्रदीप गोयल, सुधीर राठौर, संदीप जांगड़ा, सुभाष सैनी, सागर सैनी, अनुज बिश्रोई, डॉ. संजय सैनी, अमनदीप, निशांत सैनी, हैप्पी सैनी, राजकुमार, गुलशन गाबा, अरविंद तेजपाल, राजेन्द्र सैनी, पारूल, बंसी हलवाई, विजय सैनी, सोनू जांगिड़, सुरेन्द्र खुराना आदि मौजूद रहे।