Monday, January 27

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 सितम्बर :

आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रकोष्ठ के जिला प्रधान जगमोहन बट्टू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि हरियाणा स्टेट बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रधान सरदार गुणचरण सिंह रहे। बैठक में पार्टी ने परिवार जोड़ो आंदोलन के तहत घर-घर जाहकर परिवार को जोडऩे पर जोर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बिजली आंदोलन भी बहुत कामयाब रहा। लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से बहुत खुश है और भारतीय जनता पार्टी से जनता बहुत परेशान हो चुकी हैं। सुरेंद्र राठी ने कहा कि लोगों के राशन कार्ड काटे जा चुके हैं। बिजली के इतने भारी भरकर बिल आ रहे हैं, जिन्हें भरने में लोग है समर्थ हैं। आने वाले चुनावों में हरियाणा में भी पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।

इस मौके पर प्रवक्ता सुखबीर तंवर, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की संयुक्त सचिव इंदु बाला, दीपक सिंगल,संयुक्त सचिव सरिता, देवेंद्र कौर, लतिका शर्मा, जेबी धारीवाल, अजय कुमार कंचन दिनेश कुमार,युवा सचिव विनोद कुमार, मंजेश कुमार दिनेश कुमार भी उपस्थित थे।