केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान सभा का प्रदर्शन 3 को, ज्ञापन देकर पुतला फूंकेंगे

हिसार/पवन सैनी

 जिला किसान सभा की बैठक प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में किसान सभा कार्यालय में हुई जिसमें लिये गये महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी देते हुए महसील सचिव रमेश मिरकां ने बताया कि 29 सितम्बर को जाट धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा व सभी जन संगठनों की ओर से शहीद भगतसिंह का जन्म दिन व कामरेड पृथ्वीसिंह की 15वीं बरसी मनाई जाएगी। इसके अलावा 3 अक्तूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लखीमपुर खिरी के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी को बर्खास्त करने व दोषियों को सजा दिलवाने के लिये उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा काला दिवस मनाते हुए मंत्री का पुतला फूंका जाएगा।
       बैठक में कहा गया कि गुलाबी सुंडी के प्रकोप से कपास की फसल पूर्ण रुप से बर्बाद हो चुकी है परंतु आज तक बर्बाद हुई फसलों का सरकार द्वारा कोई आंकलन नहीं किया गया। बाजरा, मूंग, जीरी की मंडी में अभी तक खरीद नहीं हुई है। व्यापारी औने-पौने दामों पर फसल खरीदकर किसानों को लूटा रहा है। उपरोक्त मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा 3 अक्तूबर को उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगा व अगले आंदोलन की घोषणा करेगा। बैठक में आनंद देव सांगवान, सतबीर रुहिल, राकेश थाकन, कमला, सुरेन्द्र मान, लक्ष्मण, सूबेसिंह बूरा, दिनेश सिवाच आदि मौजूद रहे।  

श्रीश्याम बालाजी सेवादार संस्था ने नई सब्जी मंडी में बारस पर भंडारा चलाया

हिसार/पवन सैनी

 श्रीश्याम बालाजी सेवादार संस्था की ओर से हर माह बारस पर चलाये जाने वाले भंडारा की कड़ी में आज दोपहर पूर्व दुकान नम्बर 75 पर 10वां भंडारा चलाया गया। संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बालान ने बताया कि मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी ललित राड़ा, रोहित राड़ा, संजय बजाज, सरपरस्त सुशील गोयल व राजेन्द्र साहनी ने भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की। सैंकड़ों श्याम भक्तों ने भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया।
      इस अवसर पर संस्थापक एन.के.गोयल, संरक्षक प्रवीन अग्रवाल, प्रवीन सहारण, सुमित कुकड़ेजा, अरूण सेठी, शम्मी बालान, प्रदीप गोयल, सुधीर राठौर, संदीप जांगड़ा, सुभाष सैनी, सागर सैनी, अनुज बिश्रोई, डॉ. संजय सैनी, अमनदीप, निशांत सैनी, हैप्पी सैनी, राजकुमार, गुलशन गाबा, अरविंद तेजपाल, राजेन्द्र सैनी, पारूल, बंसी हलवाई, विजय सैनी, सोनू जांगिड़, सुरेन्द्र खुराना आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर वायरल झूठी खबरें पत्रकारिता व समाज के लिए चुनौती : डॉ पंकज गर्ग

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 सितम्बर :

सोशल मीडिया (फेसबुक तथा वट्सएप) में आए दिन वायरल हो रही झूठी खबरें पत्रकारिता तथा समाज के लिए आज चुनौती बन चुकी है। सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों की वजह से लोगों को बहुत बडा नुकसान उठाना पड रहा है। जब तक खबरों की प्रमाणिकता का सही प्रकार से मूल्याकंन नहीं किया जाएगा, तब तक इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगना संभव नहीं है। उक्त शब्द चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा पंजाब से आए एसोसिएट प्रोफेसर एवं फैक्टसशाला ट्रेनर डॉ पंकज गर्ग ने कहे। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, वुमेन स्टडी सेंटर व वुमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में फैक्टस चौकिंग एवं इंफोरमेशन लिट्रेसी विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ।

डॉ पंकज गर्ग ने कहा कि कहा कि लोगों की सोच को तब्दील करने के लिए आज सोशल मीडिया को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल झूठी फोटोज़ व विडियों को हम वैरीफाई किए बैगर आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वट्सअप पर हर रोज 100 बिलियन मैसेज सांझा होते है। अन्य सोशन नेटवर्किंग साइट का भी यही हाल है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बहुत सारी विडियो व फोटो दिखाकर उसकी प्रमाणिकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुलग क्रोम में गुगल रिवर्स इमेज सर्च, सर्च बाई इमेज, टीनआई इत्यादि के जरिए फोटो व विडियो को वैरीफाई किया जा सकता है। टाइम टूल के जरिए पता लगाया जा सकता है कि वह फोटो कब खिंची गई। ऑब्जर्वेशन के जरिए भी सही गलत का पता लगाया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि झूठी व सच्ची खबर में क्या अंतर है, आज इसे समझने की बेहद जरूरत है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे खबरों व फोटो की प्रमाणिकता को जांचें बिना आगे फारवर्ड न करें। परमेश कुमार ने कहा कि हमें ज्यादातर सूचना सोशल मीडिया से मिलती है। ये सूचनाएं कितनी सही या गलत है, इसकी हमें जानकारी नहीं होती। सभी को फैक्टस चेकिंग की नॉलेज होना बेहद जरूरी है। ताकि झूठी खबरों को वायरल होने से रोका जा सकें।  

हमें जिस भी प्लेटफॉर्म मिल रही सूचना मिल रही है, उसकी प्रमाणिकता जांचना बेहद जरूरी है। झूठी खबरें चंद सेकिंड्स में वायरल हो जाती है। जिसका समाज व लोगां पर विपरित असर पडता है।  

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वुमेन सेल इंचार्ज डॉ मीनाक्षी सैनी, वुमेन स्टडी सेंटर इंचार्ज डॉ मीनू गुलाटी, पत्रकारिता विभाग की प्राध्यापिका पायल व वंशिका गुप्ता ने सहयोग दिया।   

राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 46 सी चंडीगढ़ में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 26 सितम्बर :

आज राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 46 सी चंडीगढ़ के प्रांगण में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु बब्बर और इको क्लब इंचार्ज एवं नोडल ऑफिसर श्रीमती गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों  और छात्रों ने बड़े ही उत्साह और जोश के साथ अपनी भागीदारी निभाई।               

कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत फ्लाइट इंजीनियर सार्जेंट प्रभुनाथ शाही ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी को भारतीय स्वतंत्रता से लेकर और भारत भूमि के अमर शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किए।         

इस अवसर पर विद्यालय के वाटिका में पौधारोपण किया गया और एक प्रभात फेरी शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अमृत कलश लेकर  सेक्टर के बीच  निकाला गया।  जिसका नेतृत्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु बब्बर और श्री प्रभुनाथ शाही ने किया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु बब्बर ने बताया की प्रभात फेरी के दौरान सेक्टर के निवासियों ने भी बड़े उत्साह पूर्वक स्वागत किया और अपना समर्थन भी दिया।       इको क्लब इंचार्ज श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और हरियावल पंजाब के साथ मिलकर बहुत जल्द पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए भी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।               

अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी सहभागियों को सफल आयोजन के लिए हृदय से सादर धन्यवाद किया और प्रभुनाथ शाही का  भी सादर अभिवादन  किया।

भारत देश के अमर शहीदों के सम्मान में रक्तदान करना गौरव का विषय : निश्चल चौधरी 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26  सितम्बर :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ताहरपुर कला में पहुंचकर अमर शहीद राव तुलाराम के बलिदान दिवस पर इंडियन ब्लड हेल्प सेंटर ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत लिए  लाखों करोड़ों लोगों ने अपने अमर बलिदान से देश को आजादी दिलवाई है,

आज शहीद राव तुलाराम के बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में जो भी युवा व आमजन रक्तदान कर रहे हैं वह बधाई व सम्मान के पात्र हैं ,रक्त की पूर्ति केवल रक्त के द्वारा ही संभव है ,युवाओं को अपनी एनर्जी ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगानी चाहिए, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी इसके बाद गांव बेगमपुर पहुंचे व दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि दंगल कुश्ती हमारे भारत देश के पारंपरिक खेल है इन्हीं खेलों व संस्कृति से हमारा देश की गौरवमयी संस्कृति की पहचान है ,इन पारंपरिक खेलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए ताकि ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाएं सबके सामने आए, ताहरपुर कलां निवासियों ने बताया कि युवाओं के बीच लोकप्रिय यूथ आइकॉन के रूप में उभर रहे हैं भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी,हर व्यक्ति से वह सादगी व अपनेपन से मिलते हैं यहीं बात उन्हें लोकप्रिय बनाती है। इस दौरान सोनू जाट ताहरपुर कलां, सुमित,साहिल, सरपंच श्रीराम, सागर, पुष्पेन्द्र, सतबीर, अमित,गौरव आर्य, मोहित राठी, अंकित राठी, बलिंदर,मनीष तुगलपुर, अमित चौधरी खदरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

लेखक ब्रह्मदत्त शर्मा को उर्मि कृष्ण हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 सितम्बर :

यमुनानगर के लेखक श्री ब्रह्म दत्त शर्मा को जनकपुर, नेपाल में “उर्मि कृष्ण हिंदी सेवी सम्मान” से सम्मानित किया गया है। साहित्य साधना के लिए उन्हें यह पुरस्कार नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार श्री अयोध्यानाथ चौधरी, साहित्य संवर्धन समिति, जनकपुर के संस्थापक श्री चंद्रेश्वर प्रसाद रौनियार और पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के निदेशक श्री अकेला भाई के हाथों प्राप्त हुआ।

पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी द्वारा नेपाल में आयोजित तीन दिवसीय लेखक मिलन समारोह में देश के अलग-अलग चौदह राज्यों और नेपाल के कुल 100 से अधिक लेखक मौजूद थे। विदेश की धरती पर श्री शर्मा को पुरस्कार मिलना यमुनानगर जिले के लिए बड़े गर्व और प्रसन्नता का विषय है। दो दिन चले इस कार्यक्रम में विचार गोष्ठी, और कविता वाचन के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था।

अकादमी ने एक दिन पर्यटन के लिए भी रखा था और सभी लेखकों ने जनकपुर धाम की पावन भूमि पर भ्रमण किया। जनकपुर शहर के मेयर, स्थानीय लेखकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भारत से आए इस लेखकों के दल का कई जगह स्वागत और सम्मान किया। गौरतलब है कि श्री ब्रह्म दत्त शर्मा कहानीकार और उपन्यासकार हैं, जिनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें तीन कहानी संग्रह और एक उपन्यास है। उनके कहानी संग्रह ‘चालीस पार’ 2010, ‘मिस्टर देवदास’ 2014, ‘ पीठासीन अधिकारी’ 2020 में प्रकाशित हुए, जबकि उत्तराखंड त्रासदी पर आधारित उनका उपन्यास ‘ठहरे हुए पलों में’ 2016 में प्रकाशित हुआ था। उनकी कहानियां देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपती रही हैं।इससे पहले भी उन्हें लेखन के लिए अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं। ‘पीठासीन अधिकारी’ कहानी- संग्रह को हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कृति पुरस्कार 2021, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानी पुरस्कार 2019, हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार 2015, अखिल भारतीय डॉक्टर कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता पुरस्कार 2022(जयपुर, राजस्थान), माँ धनपति देवी समृति कथा साहित्य सम्मान 2017 (सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश), श्री बृजभूषण भारद्वाज एडवोकेट समृति साहित्य सम्मान 2015 (कैथल, हरियाणा), डॉ. महाराजा कृष्ण जैन स्मृति सम्मान 2018 ( शिलांग, मेघालय) आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा का पैतृक गांव झीवरहेड़ी है। वर्तमान में वे सेक्टर18 हुडा के निवासी हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबनी कलां में एस एस एस मास्टर के पद पर कार्यरत हैं।

राशिफल, 26 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

26 सितम्बर, 2023 :

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 सितम्बर, 2023 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। होशियारी से निवेश करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 सितम्बर, 2023 :

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 सितम्बर, 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 सितम्बर, 2023 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 सितम्बर, 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 सितम्बर, 2023 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 सितम्बर, 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 सितम्बर, 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 सितम्बर, 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,25 सितम्बर : 2023

26 सितम्बर, 2023 :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 सितम्बर, 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 26 सितम्बर 2023

मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 सितम्बर 2023 :

नोटः आज पद्मा एकादशी व्रत है। एवं श्रीवामन जयंती है।

श्रीवामन जयंती : वामन जयंती भगवान विष्णु के पांचवें अवतार (अवतार) भगवान वामन की पूजा करने के लिए मनाई जाती है। वामन जयंती का उत्सव हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के बारहवें दिन मनाया जाता है।

नोटः आज रात्रिः 8.28 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वादशी रात्रिः काल 01.46 तक, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण प्रातः काल 09.42 तक है, 

योगः सुकृत प्रातः काल 11.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मकर,   

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.15, सूर्यास्तः 06.09 बजे।