हिसार/पवन सैनी
जिला किसान सभा की बैठक प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में किसान सभा कार्यालय में हुई जिसमें लिये गये महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी देते हुए महसील सचिव रमेश मिरकां ने बताया कि 29 सितम्बर को जाट धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा व सभी जन संगठनों की ओर से शहीद भगतसिंह का जन्म दिन व कामरेड पृथ्वीसिंह की 15वीं बरसी मनाई जाएगी। इसके अलावा 3 अक्तूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लखीमपुर खिरी के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी को बर्खास्त करने व दोषियों को सजा दिलवाने के लिये उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा काला दिवस मनाते हुए मंत्री का पुतला फूंका जाएगा।
बैठक में कहा गया कि गुलाबी सुंडी के प्रकोप से कपास की फसल पूर्ण रुप से बर्बाद हो चुकी है परंतु आज तक बर्बाद हुई फसलों का सरकार द्वारा कोई आंकलन नहीं किया गया। बाजरा, मूंग, जीरी की मंडी में अभी तक खरीद नहीं हुई है। व्यापारी औने-पौने दामों पर फसल खरीदकर किसानों को लूटा रहा है। उपरोक्त मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा 3 अक्तूबर को उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगा व अगले आंदोलन की घोषणा करेगा। बैठक में आनंद देव सांगवान, सतबीर रुहिल, राकेश थाकन, कमला, सुरेन्द्र मान, लक्ष्मण, सूबेसिंह बूरा, दिनेश सिवाच आदि मौजूद रहे।