सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 सितम्बर :
हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ताहरपुर कला में पहुंचकर अमर शहीद राव तुलाराम के बलिदान दिवस पर इंडियन ब्लड हेल्प सेंटर ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत लिए लाखों करोड़ों लोगों ने अपने अमर बलिदान से देश को आजादी दिलवाई है,
आज शहीद राव तुलाराम के बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में जो भी युवा व आमजन रक्तदान कर रहे हैं वह बधाई व सम्मान के पात्र हैं ,रक्त की पूर्ति केवल रक्त के द्वारा ही संभव है ,युवाओं को अपनी एनर्जी ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगानी चाहिए, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी इसके बाद गांव बेगमपुर पहुंचे व दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि दंगल कुश्ती हमारे भारत देश के पारंपरिक खेल है इन्हीं खेलों व संस्कृति से हमारा देश की गौरवमयी संस्कृति की पहचान है ,इन पारंपरिक खेलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए ताकि ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाएं सबके सामने आए, ताहरपुर कलां निवासियों ने बताया कि युवाओं के बीच लोकप्रिय यूथ आइकॉन के रूप में उभर रहे हैं भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी,हर व्यक्ति से वह सादगी व अपनेपन से मिलते हैं यहीं बात उन्हें लोकप्रिय बनाती है। इस दौरान सोनू जाट ताहरपुर कलां, सुमित,साहिल, सरपंच श्रीराम, सागर, पुष्पेन्द्र, सतबीर, अमित,गौरव आर्य, मोहित राठी, अंकित राठी, बलिंदर,मनीष तुगलपुर, अमित चौधरी खदरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।