Saturday, December 21

मिठाई खिलाकर जीएमसीएच सेक्टर 32 हस्पताल मैनेजमेंट को वार्ड अटेंडेंट यूनियन ने दी चुने गए नए प्रधान एवं कमेटी मेंबरों की जानकारी ।।

परमजीत/विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 सितम्बर :

     जीएमसीएच सेक्टर 32 कॉन्ट्रैक्टर वर्कर्स  यूनियन द्वारा हस्पताल मैनेजमेंट डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर जसविंदर कौर एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर गर्ग को मिठाई खिलाकर वार्ड अटेंडेड वर्कों द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए नए प्रधान सुखविंदर सिंह एवं समस्त कमेटी मेंबरों की जानकारी दी गई,

    इस दौरान अस्पताल मैनेजमेंट डायरेक्टर प्रिंसिपल, चिकित्सा अधीक्षक  ने भी यूनियन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और मिलजुल कर अस्पताल एवं अस्पताल में दाखिल मरीजों की देखभाल के लिए और बेहतर तरीके से काम करने की बात कही और भविष्य में वार्ड अटेंडेंट वर्करों कि हर तरह की मांगों को भी मिलजुल कर बातचीत करके हल करने का विश्वास दिलाया, इसी दौरान पहुंचे यूनियन पदाधिकारी महासचिव यशपाल सिंह उप प्रधान दयाचंद सलाहकार सुखविंदर सिंह एव विकास ,कुलदीप, अरुण  ने अस्पताल मेजरमेंट का धन्यवाद किया ।