Sunday, December 22

वैश्य चेतना यात्रा के पदाधिकारी को हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने दिया आशीर्वाद

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 25 सितम्बर :

अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में होने वाली वैश्य संकल्प रैली भीड के  सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी तथा इस रैली को लेकर प्रदेश भर के अग्रवाल समाज में बहुत उत्साह है यह बात अग्रवाल वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन ने महाराजा अग्रसेन पार्क में अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं ।

उन्होने  कहा आज राजनीति में अग्रवाल समाज का हिस्सा घटता जा रहा है

 जिसके कारण अग्रवाल समाज को कोई नहीं पूछता नही कहां अगर अग्रवाल समाज इकट्ठा होकर अपने राजनैतिक अधिकार मांगेगा तो हर पार्टी को अग्रवाल समाज के बारे मे सोचना पड़ेगा। युवा प्रदेशाध्यक्ष मुनीश गोयल ने कहा कि पहले जहां हरियाणा में 17 विधायक तक विधानसभा में होते थे आज वही घट कर 8 रह गए हैं।उन्होंने आह्वान किया कि 1 अक्टूबर को हर एक घर से कम से कम एक व्यक्ति जरूर  जींद रैली में पहुंचे ।इससे पहले अग्रवाल मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का उकलाना में  पहुंचने पर  स्वागत किया गया। हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने भी आग्रह किया कि हर घर में से कम से कम एक व्यक्ति जरूर  कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने उकलाना पहुंची यात्रा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल, नगर पालिका के अध्यक्ष सुशील सिंगला ,सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश बंसल, वैश्य समाज उकलाना इकाई के प्रधान गौरव लोहिया,  विनोद मित्तल, सुशील गर्ग, गौरव लोहिया, कैलाश लोहिया, रोशन मित्तल, राजकुमार जिंदल, राज कुमार गर्ग ,रतन मित्तल ,राकेश गोयल, सौरभ लोहिया, हनुमान प्रसाद , विनोद गोयल, संजय डालमिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।