श्री हिन्दू तख़्त की कनाडा में भारतीय स्टूडेंट्स के लिये मुफ्त कानूनी सहायता की हेल्पलाइन जारी

  • *श्री हिंदू तख़्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कनाडा से अस्थिर सबन्धों के चलते भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा की अपील की है व कनाडा सरकार को भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी दी है। 
  • हेल्पलाइन नम्बर 9501111651 जारी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25सितम्बर :

चंडीगढ़, 2022 में आई आर सीसी ,कनाडा के अनुसार   3,19,000  भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं, इसके साथ इससे दुगने छात्र वर्क परमिट पर रह रहे हैं, वह सब इस वक्त चिंता ,निराशा व  डर के माहौल में हैं , भारत में उनके परिवार वालों का हाल भी कुछ वैसा ही है।

कुछ परिवार सोच रहे हैं कि बच्चों को वापस बुला ले ऐसे में पूरे देश में हिंदुओं को एकजुट व सनातन धर्म के संवर्धन व  संरक्षण में प्रयास श्री हिन्दू तख़्त उनके लिए आशा की किरण बन कर आया है ।

महामंडलेश्वर श्री प्रकाशनन्द जी महाराज धर्माधीश ज्योतिर्लिंग बैजनाथ महामंडलेश्वर श्री कृष्णानंद जी महाराज जूना अखाड़ा प्रवीण कुमार प्रमुख सेवक श्री हिंदू  तख़्त ने सोमवार को संस्था की कोर कमेटी की मीटिंग चंडीगढ़ प्रेस क्लब में बुलाई व एडवोकेट  विजय भारद्वाज को पंजाब का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया व हेल्पलाइन नम्बर 9501111651

 जारी किया, ताकि कनाडा में रह रहे भारतीय छात्र व उनके परिवार वालों की चिंता का समाधान हो सके । 

श्री हिन्दू तख़्त के प्रमुख सेवक परवीन कुमार व नवनियुक्त श्री हिंदू दत्त के पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट ने कहा कि श्री हिंदू तक कनाडा में रह रहे हिंदू  छात्रों , उनके परिजनों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा उन्होंने कहा कि एक औरत ऑन भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है तो दूसरी ओर ऐसी अस्थिरता का डट कर मुकाबला करना चाहिए ताकि पूरे विश्व में भारतीयों की निडरता का संदेश जाए।

चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारियों का सियासी फायदा उठाकर उनका शोषण किये जाने के आरोप लगाया है

राष्ट्रपति को पत्र लिखकर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उचित एक्शन की मांग की है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

चंडीगढ़ फेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के राष्ट्रीय कन्वीनर भगत राज्य सवारने चंडीगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को 24 सितंबर को आयोजित अनाज मंडी सेक्टर 39 में कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को जबरन भेजने का आरोप लगाया हालांकि यह कार्यक्रम एक एनजीओ द्वारा आयोजित था। 

भगत ने कहा कि जगजाहिर है कि इस  कार्यक्रम के आयोजक की भाजपा से आने वाले चुनाव में टिकट मांगने वालों में मजबूत दावेदारी है, इस दावेदारी से चंडीगढ़ नगर निगम भी अनभिज्ञ नहीं है फ़िर भी न जाने किस-किस के दवाब में अपने अधीन कार्यरत सफाईकर्मियों को आदेश जारी करके कहा कि सभी सफाई कर्मचारी उनके कार्यक्रम में ठीक 9 बजे पहुंचे यहां तक कई सभी सेनिटरी इन्स्पेक्टरो, हैल्थ सुपरवाइजरो,ने विडियो मैसज भेज-भेज  कर सफाई कर्मचारीयों की भीड़ इकट्ठी करने के लिए इन लोगों पर दबाव बनाया ।

इससे प्रमाणित होता है कि नगर निगम के आलाधिकारी भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं ओर वह सफाईकर्मियों को बंधक व गुलाम बनाने पर उतारू है

जहां तक सफाई कर्मचारीयों के हैल्थ चेकअप की बात है तो उसके लिए शहर की डिस्पेंसरी, हस्पतालों में यदि सुविधाएं उपलब्ध हैं तो नगर निगम सभी कर्मचारियों को निर्देश दे सकता है न कि किसी विशेष व्यक्ति को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए  ठेकेदारी पर कार्यरत मजबूर सफाईकर्मियों का इस्तेमाल करें

इस पूरे प्रकरण की शिकायत संगठन ने भारत के राष्ट्रपति से पत्र भेज कर की है और आग्रह किया है कि ऐसे आलाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए जो अपनी-अपनी शक्ति का प्रयोग भोले-भाले, मजबूर सफाई कर्मचारीयों पर करते हैं। सगंठन ने चेताया कि सफाई कर्मचारीयों की असली बीमारी ठेकेदारी प्रथा है जब उन्हें स्थाई/पक्की नौकरी दी जाएगी तो यह लोग पेट भर खाना खा सकेंगे ,तन्दरूस्त रहेंगे ओर अपना ईलाज भी करवा सकेंगे इस ओर कई वर्षों से लाखों ज्ञापन देने के बाद  भी केन्द्र में बैठी सरकारों ने इस ओर  ध्यान नहीं दिया है।

टीकेएम ने भारत के उत्तरी क्षेत्र में अपने तीसरे’ग्रेट 4X4 एक्सपेडिशन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, करनाल – 25 सितम्बर :

आज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत के उत्तरी क्षेत्र में अपने रोमांचक ‘ग्रेट 4X4 एक्सपेडिशन’ के तीसरे चरण की शुरुआत की। मई 2023 में, टीकेएम ने अपना शुरुआती 4X4 अभियान भारत के दक्षिणी क्षेत्र (कर्नाटक राज्य के सकलेशपुर – हसन) में प्रारंभ किया था। इसके बाद दूसरा अभियान हाल ही में पश्चिम क्षेत्र के लोनावाला में आयोजित किया गया। कहने की जरूरत नहीं है कि हाल ही में संपन्न दक्षिण और पश्चिम आधारित ‘ग्रेट 4×4 एक्सपेडिशन बाई टोयोटा’ असीमित उत्साह और रोमांच से भरा था। प्रतिभागियों को विशेष रूप से क्यूरेटेड ड्राइव और लुभावने हरे-भरे परिदृश्यों का आनंद मिला। इस पहल को देश के सभी कोनों – उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों से मोटरिंग के उत्साही लोगों को जोड़ने और एकजुट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि देशव्यापी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में पिछले अभियानों की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, टीकेएम ने उत्तरी क्षेत्र में होशियारपुर से शुरू होने वाले अपने तीसरे 4X4 अभियान को हरी झंडी दिखाई, जो 4×4 एसयूवी समुदाय को उत्साह जनक अनुभव प्रदान करने और उनके जुनून को बढ़ाने, साहसिक कार्य और ‘सभी के लिए सामूहिक खुशी व गतिशीलता’ को बढ़ावा देने की टोयोटा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

अभियान में 4-व्हील ड्राइव वाले एसयूवी जैसे जाने-माने हाइलक्स, मशहूर एलसी 300, लोकप्रिय फॉर्च्यूनर और हाइराडर एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) का उल्लेखनीय काफिला और इस में अन्य ब्रांड के एसयूवी के मालिक भी शामिल हैं, जिससे रोमांचकारी और साहसिक 4X4 ड्राइव की भावना को शक्ति मिलती है।

उत्तरी क्षेत्र में होशियारपुर के गज रिट्रीट से शुरू होकर, अनुभवात्मक ड्राइव प्रतिभागियों को 4X4 वाहनों की असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए चुनौतीपूर्ण इलाकों में ले जाएगी। इस असाधारण अभियान के एक अनूठे तत्व के रूप में, टीकेएम ने सोच-समझ कर एक 4 डब्ल्यू डीट्रेल तैयार किया है, जिसमें किकर में आर्टिक्यूलेशन, साइडइनक्लाइन, रेम्बलर सेक्शन, गहरी खाई, कीचड़ भरे इलाके और चट्टानी बेड जैसी प्राकृतिक बाधाओं को शामिल किया गया है। सावधानी पूर्वक डिज़ाइन किए गए ये ट्रैक 4X4 वाहनों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए एक बेजोड़ ऑफ-रोडिंग रोमांच का वादा करते हैं। कहने की आवश्यकता नहीं है कि टोयोटा ग्राहक सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देती है और इसे सुनिश्चित करने के लिए, व्यापक सुरक्षा उपाय बारीकी से किए गए हैं, जिसमें सभी प्रतिभागियों को पूरे अभियान के दौरान अनुभवी 4X4 पेशेवरों द्वारा बारीकी से मार्गदर्शन किया जाएगा।

रोमांचकारी साहसिक कार्य के अलावा, प्रतिभागी एक सार्थक इको-गतिविधि में संलग्न होंगे, जो स्थिरता और कार्बन तटस्थता लक्ष्यों के प्रति टोयोटा की प्रतिबद्धता के अनुरूप पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। भाग लेने वाले प्रत्येक 4×4 उत्साही अभियान के दौरान चिन्हित स्थानों में से एक पर पौधे भी लगाएंगे, जो किकर, होशियारपुर के आसपास के क्षेत्रों में जैव विविधता को समृद्ध करने में उनका योगदान होगा।

DISPUTES BETWEEN INDUSTRIES AND BANKS ARE INCREASING DUE TO LACK OF KNOWLEDGE OF ECONOMIC LAWS: Dr. PSN Prasad.

  • Conference organized  at PHDCCI on IBC Code 2016.
  • Industrialists, HR professionals, advocates and insolvency professionals participated in the panel discussion.

Demokratic Front, Chandigarh, 25 September :

Insolvency or liquidation of industries is no longer a matter related to any one region but has become a natinal issue. The above views were expressed by Dr.  PSN Prasad, Member (Judicial), National Company Law Tribunal, Chandigarh Bench, today while addressing the awareness conference on Insolvency and Bankruptcy Code-2016 organized by PHD Chamber of Commerce and Industry.

Speaking on the occasion, Mr. Prasad, said that complaints related to financial matters often come to the Tribunal due to lack of knowledge of  law. Lawyers should  try to reach a mutual agreement by explaining the law to industrialists and bankers before filing any petition.

He said that the rules and the laws made in other sectors are being used correctly but due to lack of correct information about the laws made regarding economic matters, disputes are increasing.

Mr.Harnam Singh Thakur ,Member (Judicial), National Comapny Law Tribunal Chandigarh Bench said that it has been seven years since IBC was formed. Now awareness regarding this is increasing. Through IBC, disputes between many industrial groups and banks can be resolved with mutual consent.

Apart from industrialists, insolvency professionals, HR professionals and advocates participated in the conference. Mr.Thakur said that at present young entrepreneurs are setting up industries without studying in the field. This is later causing liquidation. One should establish industries in a planned manner with field study. liquidation of industries is growing  to a national problem.
Hon’ble member ( judicial) Mrs.Laksmi Gurung shares her veiws that it’s important to conduct such  awareness programs by PHDCCI, It creates awareness among  people. Our new  generation should be equipped with full information about NCLT and IBC.  Programs like these eleminate problems faced by public.
Speaking on the occasion, PHDCCI NCLT & IBC Committee Chair G.P. Madaan highlighted the success stories of the IBC, 2016. While appreciating the Code, he said that, barring exceptions, the NPAs will not be visible in the economy. He urged all the stakeholders to support the Govt., the Regulator and the Adjudicating Authority in successful implementation of the law.
While moderation the programme, Assistant Secretary General of PHDCCI, Dr. Jatinder Singh said that whenever a new law is made regarding industries in the country, the Chamber organizes such programs to inform the industrialists about it. He said that the Chamber acts as a bridge between the government and industrialists. In such a situation, it is the responsibility of the Chamber to provide correct information about the government rules to the industrialists.
In the inaugural session, PHDCCI NCLT and IBC Committee Co-Chair Abhishek Anand, Karan Mehra, Banking and Financial Services Sub-Committee Convenor Mukul Bansal expressed their views. During the technical sessions, Jalesh Kumar Grover, Rajesh Sharma, Ratan Gopal Mishra, Atul sood , Anand Chhibber, Pankaj Sethi and Harish Taneja participated in the panel discussion and expressed their views about IBC-2016.

इंस्पेक्टर बनने पर शिव कुमार सैनी का गणमान्य लोगों ने किया स्वागत

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 25  सितम्बर :

सब इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गए हैं| इंस्पेक्टर बनने पर शिव कुमार सैनी का अपने आवास पर पहुंचने पर बरवाला शहर के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया|

इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने चार वर्षों तक सब इंस्पेक्टर पद पर रहकर अलग-अलग थानो में अपनी सेवाएं दी है| इस दौरान इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी द्वारा पदोन्नत होने की खुशी में परिवार के सदस्यों के साथ केक भी काटा गया| उन्होंने लोगों से इंसानियत से रहने और नशे से दूर तथा गलत संगत में ना रहने की अपील की है|

इस अवसर पर पार्षद सतबीर सैनी, पूर्व पार्षद राजेश सैनी, परविंदर सैनी, प्रवीण सैनी, जसवंत सैनी, कुलदीप सैनी, ओम प्रकाश सैनी, रामप्रसाद सैनी व मनोज सैनी आदि मौजूद रहे|

प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज ने साइक्लोथॉन यात्रा का किया स्वागत

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25  सितम्बर :

नशा मुक्त यात्रा के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल एवं छात्राएं



 नशामुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर निकाली गई साइक्लोथॉन यात्रा का डीएवी गर्ल्स प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जोरदार अभिनंदन किया। टीचर्स व छात्राओं ने हाथों में झंडे व पोस्टर के साथ यात्रा में शामिल लोगों को उत्साहवृर्द्धन किया।  एनएसएस यूनिट -1 व 2 की स्वयंसेविकाओं , एंटी तंबाकू सेल व खेल विभाग की छात्राएं अग्रसेन चौक से ही यात्रा में शामिल हुई।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने जो साइक्लोथॉन यात्रा निकाली है, वह सराहनीय कदम है। जागरूकता के द्वारा ही नशे को जड से खतम किया जा सकता है। यात्रा का अभिनंदन करने के लिए कॉलेज स्टाफ व छात्राओं मे ंउत्साह देखा गया। सुबह छह बजे ही स्टाफ व छात्राएं कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गई। जब यात्रा कॉलेज के बाहर से गुजरी तो छात्राओं ने वंदे मातरम व भारत मां की जय के नारों को उद्घोष किया। यात्रा में शामिल युवाओं व बच्चों का हौसला बढाया। 

प्रधानमंत्री नए संसद भवन में पहला काम देश की आधि आबादी को ठगने का करते हैं- राधिका खेड़ा

  • महिला आरक्षण लेकर आए हैं किंतु ये क्यों नहीं बताया कि आरक्षण कब लागू होगा- राधिका खेड़ा
  • इन्होंने केवल देश की महिलाओं को भ्रह्मित करने का कार्य किया- राधिका खेड़ा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

महिला आरक्षण इस देश की आधी आबादी की राजनीतिक भागीदारी और उनके सशक्तिकरण का सबसे ज़रूरी, सबसे पुरजोर, सबसे सॉलिड माध्यम है। महिला आरक्षण से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं देश की राजनीति में आएंगी, पार्लियामेंट में आएंगी, विधान सभा में आएँगी और नीति निर्माण में उनकी भागीदारी होगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसका पूर्ण समर्थन करती हैं। यह कहना है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवंम वरिष्ठ नेत्री राधिका खेड़ा का। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि महिलाओं की जो लड़ाई है, वो लंबी चली, लंबी लड़ी गई और उनको लगातार मायूसी का आज भी सामना करना पड़ा है।

1989 में पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की शुरुआत की। लेकिन इसके लिए जब बिल पेश किया गया तो बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेई, यशवंत सिंह और राम जेठमलानी ने उसके विरोध में वोट किया। वह बिल लोकसभा में पारित हो गया लेकिन राज्यसभा में केवल 7 वोटों से गिर गया।

1992 में पूर्व प्रधान मंत्री नरसिम्हा राव ने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% सीटों का आरक्षण लागू किया। दोनों विधेयक पारित हुए और कानून बन गए। कई राज्यों में, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे के भीतर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गईं। 

आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की दूरदृष्टि से भारत में 15 लाख महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। इनमें लगभग 40 % निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जो कि राज्यसभा से पारित हुआ था‌ लेकिन लोक सभा में पास नहीं हुआ।

2016 में पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने मांग की कि मोदी सरकार 8 मार्च 2016 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित करे। 

श्रीमती सोनिया गांधी जी ने “लंबे समय से प्रतीक्षित” विधेयक को पास करने की मांग की।  प्रधानमंत्री श्री मोदी के “मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस” नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैक्सिमम गवर्नेंस का मतलब महिलाओं को उनका हक़ देना है।”

फिर, उन्होंने 2017 में पीएम मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने श्री नरेंद्र मोदी से गुज़ारिश की थी कि अभी लोकसभा में भाजपा सरकार बहुमत में हैं और इस बहुमत का फ़ायदा उठाते हुए वे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करा सकते हैं। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इस कानून का समर्थन करती रही है और आगे भी करती रहेगी। यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने 2018 में भी मांग की कि मोदी सरकार लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित करे l

राधिका खेड़ा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के प्रधानमंत्री नए संसद भवन में पहला काम देश की आधि आबादी को ठगने का करते हैं। महिला आरक्षण बिल के नाम पर जो गंदी राजनीति केंद्र की मोदी सरकार ने देश की महिलाओं के साथ की है ये बेहद ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि इनकी नीयत साफ़ होती तो आने वाले 5 विधान सभा चुनाव व अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में महिलाओं को आरक्षण बेहद ही आसानी से दिया जा सकता था। परंतु इन्होंने केवल देश की महिलाओं को भ्रह्मित करने का कार्य किया है। आज देश की महिलाएँ जानती हैं कि महिलाओं के नाम पर लाया गया यह आरक्षण बिल केवल एक चुनावी जुमला है।

मोदी जी ने ये तो बता दिया कि हम महिला आरक्षण लेकर आए हैं किंतु ये क्यों नहीं बताया कि आरक्षण ना 2024 के चुनाव में लागू होगा, ना 2029 में लागू हो सकता है और भगवान जाने 2034 तक भी हो पाएगा की नहीं। मोदी सरकार ने कहा है कि पहले जगनाना होगी फिर परिसीमन होगा, उसके बाद आरक्षण को लाया जाएगा।

  • सरकार ये खुद स्वीकार कर रही है कि 2029 से पहले नहीं होगा।
  • यह स्पष्ट है कि अगले 5-7 साल अब इसपे कुछ भी नहीं हो सकता।

यदि इनकी नीयत और नीति साफ़ होती तो जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने 1992 में पंचायती राज संस्थाओ में महिलाओं के लिए 33% सीटों का आरक्षण लागू कर दिया था जिस में कोई star mark नहीं था आगे।

अब सब star mark तो समझते होंगे, कई बार हम देखते हैं फ़लाना वस्तु पर 80% की छूट और उसके आगे एक छोटा सा star बिंदु होता है और जब आप उस वस्तु को ख़रीदने जाते हैं तब पता लगता है कि 4-5 वस्तु और लेंगे तो छूट मिलेगी, रविवार के दिन लेंगे तो छूट मिलेगी, और ऐसी अनेकों शर्तों का पता तब लगता है जब हम वस्तु लेने पहुँचते हैं। ठीक उसी तरह star बिंदु लगाने का काम मोदी जी ने किया है।

देश की महिलाओं के लिए लाए गए महिला आरक्षण बिल के साथ।

हम आरक्षण देंगे कहा है लेकिन उसके ऊपर एक star लेकर कहा है जो देश की महिलाओं को बताने में केंद्र की मोदी सरकार को शर्म आ रही है क्योंकि वे जानते हैं कि महिलाओं को न्याय देना BJP/RSS के एजेंडा में ही नहीं है।

इन्हें देश की महिलाओं का सिर्फ़ वोट चाहिए चाहे उसके लिए उन्हें झूठ बोला जाए, उन्हें गुमराह किया जाए या उनसे सच को छिपाया जाए।

हरियाणा का ही उद्धरण देख लीजिए। यहाँ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मोदी जी ने शुरुआत की थी और यही की बेटियों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है।

चाहे मुख्यमंत्री खट्टर साहब का ये बोलना हो कि औरतों को आज़ादी चाहिए तो वे वस्तृहीन क्यों नहीं घूमती, या फिर वो मंज़र हो जब हमारी खिलाड़ी बेटियाँ उनके साथ हुई अभद्रता पर आवाज़ उठा रही थी तो एक तरफ़ जब पूरा देश नई संसद का उद्घाटन देख रहा था तो एक विंडो में बेटियों पर लाठिया बजाई जा रही थी। 

आज भी जब महिला आरक्षण बिल पेश किया गया तो वही ब्रिज भूषण संसद में बैठा हुआ था, क्या ये हमारी महिलाओं के मुँह पर करारा तमाचा नहीं है?

क्यों मंत्री संदीप सिंह, जिसके ऊपर यौन योषण की शिकायत है वो आज भी मंत्री बना हुआ है?

कथनी और करनी, में फ़र्क़ और BJP-RSS मानसिकता में महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए कोई जगह नहीं है।

अनेकों संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी हरीश वर्मा को महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने किया सम्मानित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 25  सितम्बर :

अनेकों धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व सनातन धर्म से जुड़े समाजसेवी व प्रभु भक्त हरीश वर्मा को उनके द्वारा समाज मे दी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए हरि मंदिर आश्रम पटौदी में आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। हरीश वर्मा पिछले काफी समय से कई सामाजिक और धार्मिक संस्थानों से सक्रिय रुप से जुड़े हुए हैं तथा समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों में भाग लेते रहते हैं।  

   इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने कहा कि हरीश वर्मा व उनकी टीम गौमाता की रक्षा को लेकर व हिन्दुत्व, सनातन धर्म को लेकर जो कार्य कर रहे हैं वह बहुत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है। देश में हिन्दू व सनातन धर्म के बढ़ते वर्चस्व को कुछ लोग पचा नहीं पा रहेऔर बौखलाहट में बेतुकी व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों की बयानबाजी का कोई असर नहीं पडऩे वाला क्योंकि सनातन की धर्म ध्वजा अब बुलंद है और उसे ऐसी सोच को लोग हिला भी नहीं सकते। इस अवसर पर काफी गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे।

श्रीगणेश : हमारे पारिवारिक देव

  • श्री गणेश कवि स्वरूप  हैं। अपने अंतःकरण में उनकी  स्थापना के बिना, सर्जनशीलता बिल्कुल असंभव!
  • यदि आप सोचते हैं कि आप दुनिया के सामने कुछ रचनात्मक परिणाम प्रस्तुत कर सकते हैं, तो आप श्री गणेश के आशीर्वाद के ऋणी हैं। उनके बिना मूलाधार स्थित रहते हुए, यह असंभव है।
  • यहां तक कि वेद व्यास को महाभारत लिखने के लिए श्री गणेश की मदद लेनी पड़ी थी।
  • श्री गणेश = मूलाधार = मरुतो  के गणपति = संतान से लेकर कविता तक सभी रचनात्मकता कर्मों के लिए मूल आधार ।

अश्वनी कुमार तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना – 25 सितम्बर :

मैं 100 साल पुरानी कुछ किताबें पढ़ रहा था। इन सभी में एक बात समान थी, मंगलाचरण। आरंभिक भाग सभी देवताओं, विशेषकर माँ सरस्वती और भगवान गणेश को समर्पित है।

निःस्वार्थ सार्वभौमिक यज्ञ को समर्पित आपके सभी रचनात्मक कार्यों की सफलता के लिए, श्री गणेश स्तुति करना महत्वपूर्ण है।

श्रीगणेश : हमारे पारिवारिक देव

भारतीय परिवारों में श्रीगणेश इतने घुल मिल गए हैं कि अब विश्वास ही नहीं होता कि स्मृतियों और पुराणकारों ने कभी उन्हें विघ्नेश लिखा, निवृत्ति के लिए विनायक स्नान की विधियां लिखीं। वे मंगल मूर्ति होकर हमारे हृदय और मन के सिंहासन पर विराजित हैं। उनका यह अद्भुत प्रभाव है कि वे प्रथम पूज्य है! श्रीगणेश ही आद्य मंगल के सूचक हैं…! कला में सबसे पहला अंकन उनका!

मित्रवर श्री राजदीप ने भगवान गणेश के हजारों स्वरूपों का संग्रह किया है। उनका साथ उदयपुर और राज्य सहित देश के अनेक चित्रकारों और कलाकारों ने भी दिया है। उदयपुर में उनकी लगाई प्रदर्शनी “श्रीगणेश दर्शन” को मैं देश की अनोखी प्रदर्शनी अनेक कारणों से मानता हूं। इसके समापन पर मुझे भारत में गणेशजी की व्याप्ति और विश्वास पर अपनी बात कहने का अवसर मिला! लगा कि गणेश की महिमा में इतना कहा जा सकता है कि अनेक शोध प्रबंध बन जाए!  राजदीप जी का यह सहस्र संग्रह कोटि संग्रह बने।

कहना न होगा कि एक जन्म में इतना बड़ा संग्रह कैसे खड़ा हो सकता है! उन्हें गणेश प्रिय हैं और गणेश को वे…!

गणेश पुराण – एक पठनीय उपपुराण

गणेश मंगलमूर्ति देवता हैं। हालांकि पूर्व काल में उनको विघ्‍नेश भी कहा जाता था। बौधायन ने उनके कई नामों का जिक्र किया है जो तर्पणादि पूजा के लिए स्‍मरणीय बताए गए हैं। धीरे-धीरे गणेश भारतीय जन जीवन में अति ही महत्‍वपूर्ण हो गए कि देवालयो में तक द्वार के शीर्ष देव बने। हर ग्रंथ की रचना में उनको प्रथम स्‍मरणीय माना जाने लगा।

गणेश को लेकर कई स्‍तोत्रों की रचना हुई, आथर्वशीर्ष पाठ तैयार हुए। गणेश गायत्री बनी। पुराण तक रचा गया। उप पुराणों में गणेश पुराण का स्‍थान खास माना गया है। क्‍या महाराष्‍ट्र, गुजरात और मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान अन्‍यत्र भी गणेश के प्रति अतिशय आस्‍था देखने को मिलती है। विदेशों में भी गणेश की पूजा होती आई है, बौद्ध धर्मानुयायी भी उनकी पूजा करते हैं। गणेश पुराण का अपना अलग ही रचना विधान है। इस पुराण के प्रथम उपासनाखंड में गणेशजी के आविर्भाव, उनके स्‍वरूप, उनके नाना अवतारों और उनकी उपासना से देवों, मुनियों और भक्‍तों के मनोरथ सिद्धि का वर्णन है। द्वितीय क्रीडाखंड में गणेशजी के नाना अवतारों, उनकी बाल लीलाओं तथा आसुरी शक्तियों के दमन तथा नाना चमत्‍कारों का वर्णन है…।

गणेशपुराण का अाज तक हिंदी अनुवाद नहीं था। यह संस्‍कृत में ही मिलता था, इस कारण पठन-पाठन से दूर ही रहा। पहली बार चौखंबा संस्‍कृत सीरिज ऑफिस, वाराणसी ने यह काम किया और पूर्वार्द्ध व उत्‍तरार्द्ध दो खंडों में यह विशालकाय पुराण प्रकाशित किया है। प्रकाशित होते ही यह मेरे हाथों तक पहुंचा, प्रकाशक को इस उपलब्धिमूलक कार्य के लिए बधाई। दोनों ही खंड पुराण अध्‍येताओं और पाठकों के लिए उपयोगी लग रहे हैं। मेरे लिए तो उपलब्धि इस अर्थ में है कि पुराणों के संग्राहक होने से एक महत्‍वपूर्ण पुराण मिल गया।

साभार : श्रीकृष्ण जुगनू

Rashifal

राशिफल, 25 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

25 सितम्बर, 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 सितम्बर, 2023 :

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 सितम्बर, 2023 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 सितम्बर, 2023 :

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 सितम्बर, 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 सितम्बर, 2023 :

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 सितम्बर, 2023 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 सितम्बर, 2023 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 सितम्बर, 2023 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 सितम्बर, 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 सितम्बर, 2023 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 सितम्बर, 2023 :

बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। दोस्तों के साथ मजाक करते दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से बचें नहीं तो दोस्ती खराब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327