Sunday, December 22

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 25  सितम्बर :

सब इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गए हैं| इंस्पेक्टर बनने पर शिव कुमार सैनी का अपने आवास पर पहुंचने पर बरवाला शहर के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया|

इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने चार वर्षों तक सब इंस्पेक्टर पद पर रहकर अलग-अलग थानो में अपनी सेवाएं दी है| इस दौरान इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी द्वारा पदोन्नत होने की खुशी में परिवार के सदस्यों के साथ केक भी काटा गया| उन्होंने लोगों से इंसानियत से रहने और नशे से दूर तथा गलत संगत में ना रहने की अपील की है|

इस अवसर पर पार्षद सतबीर सैनी, पूर्व पार्षद राजेश सैनी, परविंदर सैनी, प्रवीण सैनी, जसवंत सैनी, कुलदीप सैनी, ओम प्रकाश सैनी, रामप्रसाद सैनी व मनोज सैनी आदि मौजूद रहे|