Monday, December 29

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

सेक्टर-7 के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित अंडर-16 गेम्स हुई जिसमें वुमन कैटेगरी में अविका बदादा ने दोहरी बाजी मारी है। खास बात है कि अविका 16 साल की है और उन्होंने अंडर 16 कैटेगरी में दो मैडल हासिल किए हैं। पहला रेस की 100 मीटर कैटेगरी में सिल्वर और दूसरा 200 मीटर कैटेगरी में  ब्रॉन्ज मेडल। अंडर 16 की यह गेम ओपन कैटेगरी में रही जिसमें शहर से 25 के करीब पार्टिसिपेंट्स रहे। अविका ने बताया, रनिंग करने का असल मकसद फिटनेस है। इससे शरीर की एंड्यूरेंस को बरकरार रहती है और हम एनर्जेटिक महसूस करते हैं।