डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 सितम्बर :
पंचकुला में बीते दिन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ पंचकूला भाजपा द्वारा पंचकमल भवन में नवनिर्मित कार्यकारिणी समिति का आयोजन किया गया,प्रकोष्ठ के 30 सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से किया गया रिशिपाल मखाना प्रांत सह संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ हरियाणा मुख्यातिथि के रूप में उपस्तिथ रहे और उनके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर पुनीत बेदी ने अपने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उद्देश्य से परिचित करवाते हुए बताया कि त्रिवेणी विकास अभियान की परिकल्पना के अंतर्गत जिसका पहला अध्याय पर्यावरण की रक्षा हमारी सुरक्षा होगा जिसे ‘ एक व्यक्ति एक वृक्ष’ के अंतर्गत पूरा किया जाएगा युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक करके सेल्फ एंप्लॉयमेंट यानी स्व रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा जिसमें महिलाओं को घर बैठे धन अर्जन करने की सरकार की नीतियों से अवगत भी करवाया जायेगा।कार्यकर्म में जिला संयोजक जतिन जैन ने अध्यक्ष का विधिवत स्वागत एवं अभिनंदन किया और इसी के अतिरिक्त जिला सह संयोजक गुलशन निर्धर ने भी उपस्थित सभी सदस्यों को प्रकोष्ट की पृष्टभूमि से अवगत करवाया।
यह सारे प्रयास एवं प्रयत्न भविष्य में देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगे । अध्यक्ष भाषण में डॉक्टर ने आग्रह किया कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि हर व्यक्ति उससे लाभान्वित हो सके डॉक्टर सरकार की उपलब्धियां का भी विवरण दिया और सकारात्मक सोच कर बदल दिया वातावरण में गायत्री मंत्र के साथ आयोजन का समापन किया गया।