मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 सितम्बर :
श्री गणेश महोत्सव मंडल द्वारा मेन बाजार गणपति चौक में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका चेयरमेन रमेश बैटरीवाला, युवा भाजपा नेता राहुल चोपड़ा, पार्षद रामपाल व स्टेट अवॉर्डी मिडिल हेड जिले सिंह शेखावत ने शिरकत की और अध्यक्षता प्रधान शिवकुमार सोनी ने की|
कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव में हांसी से आए भजन कलाकार राहुल जोगी आदि द्वारा श्री गणेश महाराज के गाए गए भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे और गणपति चौक को गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो से गुंजा दिया| शुभम वंश महादेव ग्रुप द्वारा श्री गणेश महाराज की मनमोहक झांकी निकाली गई| मंच संचालन अनिल काठपाल ने किया और पुरोहित सत्यनारायण द्वारा दरबार के समक्ष पूजा अर्चना की गई| पंडाल श्रद्धालुओ से खचाखच भरा हुआ था| मंडल के पदाधिकारियों द्वारा इन मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर प्रधान शिव कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, उपप्रधान विजय सहगल, महासचिव हर्ष भारती, सतीश पठनेजा, एडवोकेट मानुज सरदाना, कुश शर्मा, कपिल मेहता, आलोक रहेजा व मास्टर मनोहर लाल रहेजा समेत सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|