“नीच को नीच नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे।” : दानिश अली, राहुल गांधि जाकर मिले

हाल ही में संसद के विशेष सत्र का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके आधार पर आरोप लगाया गया कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इसके बाद राहुल गाँधी भी दानिश अली से मिलने उनके आवास पर पहुँचे। हालाँकि, अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की स्पीकर को भेजे पत्र में बताया गया है कि जब लोकसभा में BSP सांसद दानिश अली की रमेश बिधूड़ी को परेशान करने की सभी चालें बेकार हो गईं तो उन्होंने पीएम मोदी को गाली दी, जिसके कारण बिधूड़ी ने अपना आपा खो दिया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 22 सितंबर की शाम BSP सांसद कुंवर दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने दानिश अली को गले लगाया। उन्होंने इसकी फोटो एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर शेयर की। कैप्शन में लिखा- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’। इस मुलाकात के दौरान राहुल के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

कुंवर दानिश अली अमरोहा से BSP सांसद हैं। 21 सितंबर को लोकसभा में चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से BJP के सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन्हें गालियां दीं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जब रमेश बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, तब अध्यक्ष की आसंदी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा, लेकिन वे चुप नहीं हुए।

उधर, सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को हटा दिया गया। हालांकि, बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद राहुल BSP नेता से मिलने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि इसे लेकर विपक्ष इस घटना को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर जुबानी हमले बोल रहा है। विपक्ष सांसद पर सख्त कार्रवाई करने की माँग कर रहा है। एमपी निशिकांत दुबे के लिखे पत्र से अब ये मामला और साफ होता नजर आ रहा है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है कि सदन में ऐसा व्यवहार दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।​ भाजपा ने भी रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में खेद जताया था। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल बिधूड़ी के सदन से निलंबन की मांग कर रही है।

उधर, BSP के सांसद दानिश अली ने कहा है कि मैंने लोकसभा स्पीकर को चिट्‌ठी लिखकर मामले को प्रिविलेज कमेटी में भेजने की मांग की है। जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है, न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 

संविधान के आर्टिकल 105 (2) के तहत भारत में संसद में कही गई किसी भी बात के लिए कोई सांसद किसी कोर्ट के प्रति उत्तरदायी नहीं होता। यानी सदन में कही गई किसी भी बात को कोर्ट में चैलेंज नहीं किया जा सकता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सांसदों को संसद में कुछ भी बाेलने की छूट मिली हुई है।

एक सांसद जो कुछ भी कहता है वो लोकसभा में प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस के रूल 380 के तहत स्पीकर के कंट्रोल में होता है। यानी संसद में कोई सांसद असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करता है तो उस पर स्पीकर को ही एक्शन लेने का अधिकार है।

लोकसभा में गुरुवार 21 सितंबर को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के साथ अभद्र आचरण किया। भाजपा सांसद बीएसपी सांसद दानिश अली को आपत्तिनजक शब्द कहते हुए संबोधित किया। इस पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है। लेकिन, बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले पर बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली कह रहे हैं कि अगर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वह भारी मन से संसद छोड़ सकते हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की।

दानिश अली ने राहुल गांधी से मुलाकात पर कहा कि राहुल जी मेरा हौसला बुलंद करने आए थे। उन्होंने कहा कि खुद को अकेला मत समझिए। इस देश का हर व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है, वह आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जब मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो आम आदमी का क्या होगा? रोते हुए दानिश अली ने कहा कि मैं पूरी रात सो नहीं सका, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरा दिमाग ‘फटने’ वाला है.क्या संसद का यह विशेष सत्र निर्वाचित सांसदों को उनके समुदाय से जोड़कर उन पर हमला करने के लिए बुलाया गया था? इस मामले ने पूरे देश को शर्मसार किया है। भाजपा इस मामले में क्या ऐक्शन लेती है, देखेंगे। उन्होंने कहा कि यह नफरती भाषण था।

भगवान गणेश के पूजन के बाद पौधा लगा लिया और पौधा बचाव का संकल्प

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 23 सितम्बर :

आज भगवान गणेश के पूजन का सामूहिक  आयोजन सेक्टर 47 डी के मकान नंबर 3215 में श्री संजीव कोहली और श्रीमती मोना कोहली के प्रयास और मां उषा रानी जी सानिध्य मे किया गया। सिद्धिविनायक भगवान गणेश का विधिवत पूजन एवं अर्चन आचार्य गणेश पंडित जी द्वारा किया गया।       

इस पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण की भी चर्चा हुई और जय मधुसूदन जय फाउंडेशन की ओर से संस्थापक प्रभुनाथ  शाही ने कोहली परिवार को मोरपंखी के पौधे भेंट करते हुए सभी उपस्थित भक्तों को पौधा लगाओ और पौधा बचाओ के संदेश के साथ हमारा पर्यावरण हमारा भगवान के अपने वक्तव्य को दुहराए।                               

इस अवसर पर भजन संगीत के द्वारा भी भगवान गणेश की आराधना की गई। श्री नरेश कोहली, श्रीमती रीमा प्रभु, श्रीमती अंजलि और श्री दीपक,पारस एवं अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के चरणों में भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आसपास के सभी घरों से श्रद्धालु गण उपस्थित हुए और सभी को प्रसाद वितरित किया गया तथा श्रीमती मोना कोहली ने बताया कल दोपहर के बाद मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।                                     

अंत में शाही ने सभी को राधा अष्टमी की शुभकामना दिए और हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर जी को सादर  नमन किया गया।

मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 400 बच्चों की कमजोर नजर और अन्य नेत्र रोगों की जांच की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23 सितम्बर :

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) ने आज शहीद भगत सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुराली, मोहाली में एडवांस आई सेंटर पीजीआई, चण्डीगढ़ के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

कमजोर नजर और अन्य नेत्र रोगों के लिए लगभग 400 बच्चों की जांच की गई।  जिन मामलों में आंखों की गंभीर स्थिति या सर्जरी की आवश्यकता थी, उन्हें पीजीआई  में भेजा गया l लगभग 100 से अधिक छात्रों की पहचान की गई जिन्हें चश्मे और चिकित्सा उपचार की आवश्यकता थी। संस्था द्वारा किए जा रहे ऐसे नेत्र शिविरों से यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक बच्चे की आंखों की दृष्टि एवं अन्य रोगों की समय से जांच कर इलाज किया जा सकता है और दृष्टि को खोने से बचाया जा सकता है। ऐसी पहल उन लोगों के लिए मददगार है जो महंगी प्रक्रियाएं और अज्ञानता के कारण समय पर इलाज नहीं करवा पाते।

संगठन के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने एनएबी ने मोहाली जिले के प्रत्येक स्कूल में मुफ्त नेत्र परीक्षण करने का बीड़ा उठाया है। शिविर नियमित रूप से हर हफ्ते ज्यादातर शनिवार को विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं और पहले चरण में मोहाली के 10 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किए जा रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने कहा कि गांव चांदपुर, ब्लॉक माजरी, मोहाली सिसवां-कुराली रोड पर एक स्थायी नेत्र देखभाल केंद्र और ऑक्यूपेशनल थेरेपी यूनिट स्थापित किया जा रहा है, जो अब से लगभग एक महीने में चालू हो जाएगा। ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, बौद्धिक विकलांगता और बहु विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए ऑक्यूपेशनल थेरेपी इस केंद्र में उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके अलावा नेत्रहीन और विकलांग व्यक्तियों के लिए शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी उपलब्ध होग।  मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 400 बच्चों की कमजोर नजर और अन्य नेत्र रोगों की जांच की।

Police Files Sirsa – 23 September, 2023

लाखों रुपए की  127 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित  तस्कर काबू

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 23 सितम्बर :

 नारकोटिक्स सेल डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव दादू क्षेत्र से एक व्यक्ति को लाखों रुपए की 127 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित  काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सेल डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान वकील सिंह उर्फ वकीला पुत्र गुर बहादुर सिंह निवासी दादू जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण जानकारी मिली की गांव दादू में वकील उर्फ वकीला बाहर से  डोडा पोस्त लेकर आया है और उसे कालांवाली क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है । सेल प्रभारी ने बताया कि उक्त सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने गांव दादू क्षेत्र में उक्त व्यक्ति के घर पर दबिश देकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को 127 किलोग्राम डोडा पोस्त  के साथ काबू कर  लिया । एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । सेल प्रभारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति से प्रारंम्भिक पूछताछ करने पर पता चला है की उक्त डोडा पोस्त बाहर से लाई गई थी और उसे कालांवाली व उसके साथ लगते गांवों में सप्लाई किया जाना था । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

विदेश भेजने के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी : पुलिस अधीक्षक

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा – 23 सितम्बर :

शिक्षा,नौकरी तथा घूमने के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार बन कर अपनी मेहनत की लाखों रुपए की पूंजी गंवा बैठते हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को ऐसी फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए कहा है कि विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंटो के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें,और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों से ही संपर्क करें । पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस द्वारा समय समय पर पुलिस एडवाइजरी जारी कर फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील की जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिरसा एक साधन संपन्न जिला है,इसलिए यहां के लोगों की विदेश जाने की काफी इच्छाएं रहती है और आमजन की इच्छाओं का फायदा उठा कर ही फर्जी ट्रैवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के द्वारा आमजन से संपर्क कर अक्सर भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में फंसा लेते हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि कुछ विदेश जाने के इच्छुक लोग सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली विज्ञापनों के लिंक को खोल लेते है औऱ एजेंटों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला के ट्रैवल एजेंटों के बारे में जांच की जा रही है और जांच के दौरान यदि कोई फर्जी ट्रैवल एजेंट पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित ट्रैवल एजेंटो की बारीकी से जांच करें ताकि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी युवा के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके । उन्होंने कहा कि बहुत से मामलों में ये एंजेट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती,दूसरे अन्य देशों में भेज देते हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत  भूषण ने कहा कि आपके द्वारा बरती गई थोड़ी सी सावधानी आपको ऐसे ठगों का शिकार होने से बचा सकती है,इसलिए विदेश जाने से संबंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एंजेटों से ही संपर्क करें तथा पैसों का भुगतान करने से पूर्व उक्त ऐजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें ।

रामधारी सिंह दिनकर जयंती पर दिनकर काव्यधारा का आयोजन 

गुरबख्श रावत, प्रेम विज और डॉ विनोद शर्मा बतौर अतिथि रहे उपस्थित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 सितम्बर :

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि संगम चंडीगढ़ प्रांत ने कार्यक्रम दिनकर काव्यधारा का आयोजन किया। सेक्टर 40 चंडीगढ़ स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद  गुरबख्श रावत बतौर मुख्य अतिथि पधारीं। वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। साहित्यकार विनोद शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। संस्था की अध्यक्ष संतोष गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। महासचिव अनिल शर्मा चिंतक ने मंच संचालन किया। वरिष्ठ कवयित्री नीरू मित्तल ने माँ शारदे की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपरोक्त कार्यक्रम में संगम की चंडीगढ़ उपाध्यक्ष नेहा शर्मा, मोहाली जिला अध्यक्ष रंजन मंगोत्रा, महासचिव नीलम नारंग, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण गुप्ता, एम.एल.अरोड़ा, अरुणा डोगरा, दर्शन कुमार वसन, हरेंद्र सिन्हा, विनोद शर्मा खरड़ से, गुलशन राय भाटिया, संगीता मधुबन, आशा रानी, सीमा शर्मा, जगदेव सिंह, मीत सिंह, बलबीर सिंह, सुनील कुमार, बोधराज शर्मा  शामिल रहे एवं नन्हीं गायिकाओं में नव्या शर्मा एवं मानवी शर्मा ने दिनकर की कविताओं का गायन किया। मुख्य अतिथि गुरबख्श रावत ने अपने संबोधन में कहा कि सुमदाय का दायरा बढ़ाने के लिए हमें हर क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर चलना है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में जब कुछ वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपनी पुस्तक विमोचन के लिए उनको घर पर आमन्त्रित किया तब सोचा कि समाज को दिशा देने वाले साहित्यिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए घर का आँगन छोटा है। तब से सेक्टर 40 के सामुदायिक केंद्र में इस तरह के कार्यक्रमों का आरम्भ हुआ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेम विज ने राष्ट्रीय कवि संगम संस्था को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खराब मौसम के बावजूद आयोजकों ने हिम्मत नहीं हारी और बेहतरीन कार्यक्रम का संयोजन किया। इस संस्था ने बहुत सी नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद शर्मा ने कार्यक्रम की थीम पर अपनी ताजा लिखी रचना प्रस्तुत कर त्वरित लेखन का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा-  दिनकर की जयंती पर शत-शत नमन हमारा, राष्ट्रवाद की हुंकार से विदेशी हुकूमत हारा, ऊर्जा भरे शब्दों से युवाओं को जगाया, वीर रस के कवि ने बिखरे लोगों को मिलाया। 

सेक्टर 40 सी की सड़कों की कारपेटिंग व मार्किट में पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य की मेयर व पार्षद ने की शुरुआत

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–23 सितम्बर :

नगर निगम चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता ने स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत के साथ सेक्टर 40 सी की सड़कों की कारपेटिंग व मार्किट में पेवर ब्लॉक के नवीनीकरण के कार्य की शुरुआत की। मौक़े पर मार्किट वेलफेयर व रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारिगण व स्थानीय निवासी मौजूद रहे। पार्षद रावत ने बताया कि सेक्टर 40 सी की मार्किट में लगे पेवर काफ़ी पुराने व टूट गये थे व उन्हें बदलने की बेहद ज़रूरत थी। और साथ ही सेक्टर 40 सी की घरों के सामने सड़कों की हालत भी काफ़ी बत्तर थी। इस लिये जनसुविधा के लिए आज इन दोनों कार्यों की शुरुआत की गई है। मेयर ने सभी व्यापारियों को बताया कि शहर के बाज़ारों को बेहतर बनाने के लिए इस वर्ष नगर निगम द्वारा क़रीब 10करोड़ के कार्य अप्रूव किए गये हैं, जिन की शुरुआत एक-एक कर की जा रही है और दीपावली तक सभी बाजारों का नवीनीकरण कर दिया जाएगा। पार्षद ने मेयर का धन्यवाद किया व सभी निवासियों को बधाई दी। 

जीजीडीएसडी कॉलेज को नैक ग्रेडिंग में मिला ए+ ग्रेड

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  – 23       सितम्बर :

 सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज को मूल्यांकन के बाद नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से ए+ ग्रेड दिया गया है। नैक असेसमेंट के चौथे साइकिल में कॉलेज ने 4 में से 3.33 का स्कोर किया है। शनिवार को कॉलेज में शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। यह उपलब्धि जीजीडीएसडी कॉलेज को चौथे साइकिल में मूल्यांकन किए गए भारतीय कॉलेजों के चुनिंदा समूह में रखती है।


इस महीने 12 और 13 सितंबर को नैक की पीयर टीम ने कॉलेज कैंपस का दौरा किया था। यूजीसी द्वारा दो दिवसीय ऑन-साइट विजिट पर भेजी गई नैक टीम के अध्यक्ष डॉ. पीए इनामदार यूनिवर्सिटी, पुणे के वाइस चांसलर  डॉ. एमडी लॉरेंस थे। जेएनयू, नई दिल्ली के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के डीन और इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश के चेयरपर्सन डॉ. मनुकोंडा रवीन्द्रनाथ और श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के डॉ.रवींद्र कुमार टीम के सदस्य थे।


पीयर टीम ने विभिन्न मानदंडों के आधार पर कॉलेज के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया था। नैक ने 7 मानदंडों के तहत कॉलेज का मूल्यांकन किया जिसमें पाठ्यचर्या संबंधी पहलू, टीचिंग लर्निंग एंड इवेल्युशन, रिसर्च, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढांचे और सीखने के संसाधन, छात्र समर्थन और प्रगति, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन और संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम अभ्यास शामिल थे।


जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने डाटा की गहन समीक्षा और मूल्यवान सुझावों के लिए नैक पीयर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फैकल्टी, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों का धन्यवाद किया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ. वैशाली शर्मा ने समय-समय पर उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रिंसिपल, छात्रों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की।

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में धूमधाम से मनाई गई राधाष्टमी

राधा रानी का पंचामृत से महाभिषेक किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ 23 सितम्बर :

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में श्री राधा अष्टमी महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास, विधिपूर्वक व धूम धाम से मनाया गया। मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भक्तों में राधा अष्टमी के उपलक्ष पर सुबह से ही बहुत ही उत्साह और उमंग था। मंगला आरती के पश्चात संकीर्तन नृत्यगान एवं दोपहर तक प्रवचन का कार्यक्रम चलता रहा। दोपहर ठीक 12 बजे राधा रानी के प्रकट समय पर उनका पंचामृत से महाभिषेक किया गया। उन्हें सुंदर मनमोहक आकर्षक पोशाक एवं आभूषण भेंट किए गए और महा आरती के पश्चात उन्हें 56 व्यंजनों के भोग लगाया गया। अभिषेक के पश्चात राधा रानी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई।

अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के वर्तमान आचार्य एवं अंतरर्राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिडंडी स्वामी श्री भक्त विचार विष्णु जी महाराज जी विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चण्डीगढ़ पधारे। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन राधा रानी मथुरा स्थित रावल नामक स्थान पर राजा वृष भानु जी को जल के सरोवर में कमल के फूल में प्रकट अवस्था में प्राप्त हुई थी। कृष्ण भक्त इस दिन का इंतजार करते है और प्रतिवर्ष राधा अष्टमी बहुत ही उमंग से मनाते हैं, साल में सिर्फ एक ही दिन राधा रानी के चरणों के दर्शन होते हैं। 

उनके चरणों के दर्शन करने से भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त होती है। संसार के दुखों का निवारण होता है, घर में सुख समृद्धि आती है। आज मठ मंदिर में शाम को श्रीमती राधा रानी के चरणों के दर्शन कर सकते हैं। भारी संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया, तत्पश्चात भगवान को अर्पित स्वादिष्ट प्रसादम भंडारा वितरित किया गया।  

खालिस्तानी आंतकी पन्नू की प्रॉपर्टी एनआईए ने की जब्त

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 23 सितम्बर :

अब मालिकाना हक हुआ सरकार का

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का मुखिया है। वह कनाडा और दूसरे देशों से लगातार भारत विरोधी बातें करता रहता है। हाल ही में कनाडा-भारत विवाद में उसने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भी धमकी दी थी।

पन्नू अब इन प्रॉपर्टी का मालिक नहीं रहा

एनआईए की तरफ से अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। यह एग्रीकल्चर लैंड है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15 सी में पन्नू का घर है। पहले 2020 में इन्हें अटैच किया गया था। अब एनआईए ने इन्हें जब्त कर लिया। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन प्रॉपर्टी का मालिक नहीं रहा। यह प्रॉपर्टी अब सरकार की हो गई हैं।

2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू

भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए के तहत पन्नू के संगठन एसएफजे पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में एसएफजे पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने एसएफजे से जुड़े 40 से ज्यादा वेबपेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।

पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी

एसएफजे और पन्नू के खिलाफ भारत में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के तीन मामले भी हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में एसएफजे द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्टों के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था।

पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। जिसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर पंजाब-हरियाणा में सरकारी बिल्डिगों में खालिस्तान का झंडा लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में जी20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मैट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी नारे भी लिखवा चुका है। वह सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को फंसाता है।

कनाडा में हिंदुओं धमकाया था- अपने देश भारत लौटो

आतंकी पन्नू ने कनाडा-भारत के बीच आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर तनातनी के बीच 3 दिन पहले 2 वीडियो जारी किए थे। एक वीडियो में उसने कहा- कनाडा की धरती सिर्फ खालिस्तानियों के लिए हैं। खालिस्तानी कनाडा के साथ हर समय खड़े हैं, यहां के संविधान को मानते हैं। आतंकी पन्नू ने कहा कि कनाडा के संविधान के अनुसार भी हिंदू यहां पर नहीं रह सकते हैं। उनका देश भारत है। उन्हें यहां रहने के लिए अपना धर्म बदलना होगा। दूसरे वीडियो में पन्नू ने 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी दी है। इसी के साथ एसएफजे ने डेथ ऑफ इंडिया यानी भारत मुर्दाबाद अभियान भी शुरू करने की बात कही है।

यमुनानगर के राजकुमार को मिला एशियन गेम्स में टेनिस खिलाड़ियों को फिट रखने का जिम्मा

  • यमुनानगर के ही आनंद रखेंगे भारतीय टीम को फिट
  • दोनों भाइयों पर गर्व कर रहा है हरियाणा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 सितम्बर :

शहर के रहने वाले दो भाई डॉक्टर राजकुमार तथा डॉक्टर आनंद जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का गौरव बने हुए हैं। दोनों ही भाई इन दोनों चीन में होने वाले एशियन गेम में बतौर फिजियो भाग ले रहे हैं। डॉ राजकुमार लॉन टेनिस फेडरेशन की ओर से केवल देश के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के टेनिस खिलाड़ियों को मैदान में चोट लगने पर ठीक करने का काम करेंगे। इसी प्रकार डॉक्टर आनंद मैदान से बाहर रहकर भारतीय लॉन टेनिस टीम के खिलाड़ियों को फिट रखने का काम करेंगे।

फेडरेशन की ओर से ग्राउंड में यदि लॉन टेनिस के मैचों के दौरान किसी भी देश के खिलाड़ी को कोई चोट लगती है तो उसे तुरंत राहत प्रदान करने के लिए डॉ राजकुमार अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसी प्रकार डॉक्टर आनंद भारतीय टीम को मैच खेलने से पूर्व फिट रखने का जिम्मा उठाए हुए हैं। दोनों ही भाइयों ने चीन रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इससे पहले भी वह दुनिया भर के खिलाड़ियों को फिट रखने का काम कर चुके हैं।

आज इन दोनों भाइयों की मांग हर खिलाड़ी करता है क्योंकि इनमें वह प्रतिभा है कि यदि किसी खिलाड़ी को मैदान में चोट भी लग जाती है तो यह उसे तुरंत खेलने के काबिल बनने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि वह दुनिया के नाम चिन खिलाड़ियों के साथ बतौर फिजियो अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ राजकुमार ने बताया कि दो सप्ताह तक आयोजित होने वाली एशियन गेम में वह कब तक वही रहेंगे जब तक हर देश का मैच नहीं हो जाता जबकि आनंद भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं और जैसे ही भारतीय टीम वहां से लौटेगी तो वह भी उनके साथ ही वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि एशियाई गेम में भाग लेने के लिए लगभग 600 खिलाड़ी भारत से चीन पहुंच चुके हैं और केवल टेनिस के लिए ही 13 कोर्ट बनाए गए हैं जहां विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मौसम की बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस शहर हैंग जिओ में यह खेल हो रहे हैं वहां का मौसम शानदार है और तापमान भी सामान्य है। भारतीय टीम की बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है।