Friday, January 10

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 22  सितम्बर :

बरवाला राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता सविता जांगड़ा के नेतृत्व में वीर गाथा देश भगति  की क्विज टू  प्रतियोगिता कराई गई । इसमें  अ सविता ने कहा कि विद्यार्थियों मैं देशभक्ति की भावना को  बढ़ाने के उद्देश्य से  क्विज प्रतियोगिता कराई गई है 

मैथ  प्रवक्ता मनीष कक्कड़ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सारा दिन टीवी इंटरनेट मोबाइल को अपना अपना कीमती समय दे रही है उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि हमारे देश को आजाद करने में किन वीरों ने अपनी शहीदी दी है 

इस प्रतियोगिता में वेदिका, स्नेहा, कौशल,  राहुल, अभिमन्यु  की रचना बेस्ट रही,  हिंदी प्रवक्ता मैडम सुमन सलूजा  ने निर्णायक की भूमिका निभाई

विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे