Police Files, Panchkula – 22 September, 2023
पार्सल के माध्यम से चरस की तस्करी करनें वालें 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था एंव सुरक्षा श्री मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें पार्सल के माध्यम से नशीला पदार्थ चरस की तस्करी करनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोनकर बौध उर्फ वरुण पुत्र कसंग तसे वासी बढाग्राम कुल्लू हिमाचल प्रदेश तथा सन्नी बौध चमन बौध वासी गांव हरिपुर कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक 18.09.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम शाम के समय गस्त पडताल करते हुए इन्ड्रस्ट्रियल एरिया पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को कोरियर कंपनी से सूचना मिली उनके पास एक पार्सल आया है जो कि मुबंई जायेगा जो मशीन के द्वारा चेक करनें पर पाया कि उसके अंदर कुछ सदिग्ध पदार्थ है तभी पुलिस नें एनडीपीएस नोडल अधिकारी के सूचित किया और मौका पर पहुंच गई और मौका पर एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार मौका पर पहुंचे जंहा पर कोरियर बॉय नें एक पार्सल दिया । जिस पार्सल को सत्यापित करके नोडल अधिकारी नें चेक किया तो उसके अन्दर कुछ कपडे मिले और अन्दर से कैरी बैग मिला जिसके अन्दर कुछ सदिग्ध फूल पत्ती पाई गई जिसको चेक करनें पर पाया कि यह नशीला पदार्थ चरस है जिसका वजन 108 ग्राम 15 मिलीग्राम पाया गया । पुलिस नें एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी । मामलें की जांच में क्राईम ब्रांच की टीम नें कल दिनांक 21.09.2023 को पट्टी कूल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।