सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 सितम्बर :
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडल जगाधरी मंडल, छछरौली मंडल व प्रताप नगर मंडल के सभी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता 24-25 सितंबर को साइक्लोथोन यात्रा के स्वागत के लिए तैयार रहे व यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करें व 25 सितंबर को अग्रसेन चौक पर सुबह 6:00 बजे पहुंचे व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संग साइक्लोथोन यात्रा का हिस्सा बने, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को ही सुबह 11 बजे पुंजपूरा गांव में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया व कहा कि हमारी भाजपा सरकार जिस कार्य की घोषणा करती है उसे पूरा भी करती है , स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 24- 25 सितंबर की साइक्लोथोन यात्रा व मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं की ड्यूटियां लगाई व कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट जाएं व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य जोरदार तरीके से स्वागत अभिनन्दन करे। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाता राम,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित तीनों मंडलों के मंडल कार्यकारिणी सदस्य व शक्ति केन्द्र प्रमुख शामिल रहे।