रमन कुमार गुप्ता बने श्री आदियोगी रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब के प्रधान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 21 सितम्बर :

श्री आदियोगी रामलीला एव ड्रामटिक क्लब, रामदरबार के डायरेक्टर अरूण कुमार ने इस वर्ष होने वाली रामलीला के लिए कमेटी विस्तार करते हुए सबकी सहमति से रमन कुमार गुप्ता को प्रधान नियुक्त किया है। साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया जिसमें कन्हैया लाल मेहरा को उप प्रधान, हरिमोहन को चेयरमैन, कुंदन बैरवा को वाईस चेयरमैन, भोमेश मेहरा व लक्ष्मी नारायण को महासचिव बनाया गया है जबकि कमेटी मेंबर के रूप में जानेश्वर, धर्मवीर, मामचंद, फिरोज खान, राजा राम यादव, मेवालाल, सोनू शर्मा, राजू वर्मा, सुरिंदर, मनोज गर्ग, राजेश, प्रकाश यादव, संजू कुमार को चयनित किया गया।

प्रधान रमन कुमार गुप्ता ने बताया कि वे वर्षों से रामलीला और दशहरा आयोजित करते रहें हैं। धार्मिक कार्यों को लेकर आदियोगी रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब का उत्साह और लगन आज के युवाओं के लिए प्रेरक है। उन्होने कहा कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन और भी भव्य होगा।

कमेटी की चेयरपर्सन व स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत ने बताया संस्था रामलीला के अलावा  पूरे वर्ष अमरनाथ यात्रा, केदारनाथ यात्रा, कांवड़ यात्रा और अन्य स्थानों की धार्मिक यात्रा का आयोजन करती रहती है। जिस स्थान पर रामलीला आयोजित होती है, वहां कभी कचरे का ढेर लगा हुआ था, लेकिन कमेटी के सदस्यों और नगर निगम बीच तालमेल बिठाकर उन्होंने इस स्थान को साफ-सुथरा बनाया। उन्होंने नौजवानों द्वारा धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और रामलीला स्थल को साफ़ सुथरा  बनाने में नगर निगम का सहयोग करने की सराहना की।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने महिला आरक्षण बिल की खामियों को दूर करने के लिए राज्य सभा में दिया संशोधन प्रस्ताव

  •         बिल में SC-ST के साथ OBC वर्ग की महिलाओं के आरक्षण का भी प्रावधान करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         जाति आधारित जनगणना जल्द से जल्द कराए सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         2029 तक इंतजार नहीं, देश की हर महिला को आरक्षण का लाभ मिले और तुरंत मिले : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         महिला आरक्षण पर बीजेपी की नीयत साफ नहीं ; दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 21 सितम्बर :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए बिल में मौजूद खामियों को दूर करने के लिए राज्य सभा में तीन संशोधन प्रस्ताव दिए ताकि देश की हर महिला को आरक्षण का लाभ मिले और तुरंत मिले। अपने प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि इस बिल में SC-ST के साथ OBC वर्ग की महिलाओं के आरक्षण का भी प्रावधान किया जाए, ताकि SC-ST वर्ग की महिलाओं के साथ अन्य पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण का फायदा मिल सके। इसके अलावा जल्द से जल्द जाति आधारित जनगणना को पूर्ण किया जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि महिला आरक्षण को भविष्य पर टालने की बजाय तत्काल प्रभाव से देश भर में लागू किया जाए।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि मौजूदा स्वरूप में बिल का फायदा देश की हर महिला को नहीं मिल पाएगा। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं को आरक्षण के लिए 2029 तक इंतजार क्यों कराना चाहती है सरकार? सरकार राज्यों के हिसाब से हर प्रदेश में ड्रॉ निकाल कर एक तिहाई सीटों को आरक्षित कर दे, ताकि इसी साल से देश की आधी आबादी को उनका हक मिल सके। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण को लेकर बीजेपी की नीयत साफ नहीं है। अगर नीयत महिला सशक्तिकरण की है तो इसे तुरंत लागू करना चाहिए था। इससे पहले भी जब 2010 और उसके पहले 1979 में ये बिल आया था तो बीजेपी ने इसका विरोध किया था। 

उन्होंने कहा कि उन्हें तो इस बात की चिन्ता है कि अन्य जुमलों की लिस्ट में यह भी एक जुमला बनकर न रह जाए। सरकार अपनी हर घोषणा की तरह तारीख पर तारीख न दे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बिल इसी वर्ष से लागू किया जाए क्योंकि लोगों को इस बात की शंका है कि 2029 की तारीख उसी तरह साबित न हो जैसी 2019 में बुलेट ट्रेन में बैठकर अहमदाबाद से मुंबई जाने का सपना दिखाया गया था। इसी सरकार ने कहा था कि 100 दिन में विदेशों से काला धन आ जायेगा, हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दे देंगे, 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो जायेगी, 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी हो जाएगी।

शहीद जवानों के परिवार को हर देशवासी दें एक रूपया तो शहीद परिवार को मिलेगी 140 करोड़ की मदद : वीरेश शांडिल्य

शहीद जवानों के परिवार को हर देशवासी दें एक रूपया तो शहीद परिवार को मिलेगी 140 करोड़ की मदद: वीरेश शांडिल्य

  • विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की ओर से वीरेश शांडिल्य ने शहीद प्रदीप सिंह के परिवार को सौंपा 11000 की आर्थिक राशि
  • केंद्र सरकार अनंतनाग में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दें 5 करोड़ की आर्थिक सहायता व पेट्रोल पंप या गैस : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 21 सितम्बर :

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जिला पटियाला के समाना गाँव बलमगढ़ के शहीद सैनिक प्रदीप सिंह को आज उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि देने एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख़्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य पहुंचे l जहाँ उन्होंने शहीद प्रदीप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सलाम किया व शांडिल्य ने परिवार को सांत्वना दी वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर शहीद की पत्नी सीमा रानी को विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से 11000 रूपए की आर्थिक राशि का चैक दिया l इस मौके पर वीरेश शांडिल्य के साथ पंकज कपूर, शिव रंजन, गौरव गोयल, सत्य प्रकाश कुमार मौजूद रहे l शांडिल्य ने आज शहीद प्रदीप सिंह के परिवार को मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ी मांग कर डाली और कहा कि भारत की जनता अगर शहीदो के परिवारों को 1-1 रुपया की राशि दें तो परिवार को 132 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी और एक देशवासी का केवल 1 रुपय ख़र्च होगा l वहीँ शांडिल्य ने भारत सरकार संसद में कानून पारित करें कि देश के लिए शहीद हुए जवान को 5 करोड़ की आर्थिक राशि व पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी मिलेगी l उन्होंने अनंतनाग में शहीद हुए जवानों के लिए भी 5 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की अपील केंद्र सरकार से की l वहीँ शांडिल्य ने कहा शहीद के बच्चों को ताउम्र मुफ्त शिक्षा दी जाए और वह जितनी भी पढ़ाई करना चाहते है केंद्र व राज्य सरकार उसकी व्यवस्था करें l उन्होंने कहा वह सदैव शहीद के परिवार के साथ एक पैर पर खड़े परिवार को मिलेंगे l

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तान साँप है जहर उगलना व डसना बंद नही कर सकता जब तक उंसका फ़न मोदी सरकार जब कुचल नही देती तब तक पाकिस्तान को अपनी औकात नही पता चलेगी। शांडिल्य ने कहा शहीदों की बदौलत आज 132 करोड़ भारत वासी आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन 30 साल से आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम व बब्बर खालसा के आतंकवादियों सहित देशद्रोहियों के खिलाफ जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और भारतीय सेना की तरह उनके खून का अंतिम कतरा भी देश की एकता और अखण्डता के लिए कुर्बान होगा। शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नही बल्कि जंग का एलान कर इस्लामाबाद, कराची व लाहौर पर भारतीय ध्वज लहराकर पाक को उसकी औकात बतानी होगी। शांडिल्य ने कहा अब समय आ गया मोदी सरकार पाक में घुस कर लादेन की तरह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख मौलाना मसजूद अजहर, हाफिज सईद को मौत के घाट उतार उसे 26/11 के स्मारक पर तेल डाल कर जला दिया जाए क्योंकि आतकवाद व देशद्रोहियों का कोई धर्म मजहब नही होता।

शांडिल्य ने कहा पाक को बम व गोली की भाषा समझ आती है जो भारत ने 1965 में लोहे के चने चबवाये वो इतिहास मोदी सरकार दोहराए तभी कारगिल, 26/11, संसद हमला, लाल किला व उड़ी अटैक का बदला लेने व भारतीय सेना के कटे सिरों के बदले लेने का समय आ गया है। शांडिल्य ने मोदी से कहा पाकिस्तान भारत का कभी दोस्त नही हो सकता।क्योंकि भारत न तो कारगिल भुला न 26/11 न संसद हमला भुला न लाल किला व ना उड़ी का हमला भूल सकता है।

बीजेपी और सामाजिक संगठनों के नेता व कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 21 सितम्बर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आज बीजेपी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की।  आज प्रमुख रूप से कंवर बालू सिंह (प्रदेश सचिव, किसान मोर्चा, बीजेपी), दर्शन लाल मलिक, (रिटायर्ड एचपीएस अधिकारी), संजय शर्मा (अध्यक्ष, भोजपुरी अवधि समाज, फरीदाबाद), वीरेंद्र वशिष्ठ और अमर सिंह मलिक आदि ने कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर पार्टी के एससी सेल के अध्यक्ष सुशील इंदौरा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

हुड्डा और उदयभान ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी में उचित मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर हुड्डा ने कहा सभी से जनता के बीच रहकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ाव ही कांग्रेस की ताकत है। जितना कांग्रेस जनता के बीच रहेगी, आने वाले समय में उतनी बेहतर सरकार हरियाणा को दे पाएगी।

चौधरी उदयभान ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। इसलिए अभी से कांग्रेसजनों को जनसेवक के तौर पर कार्य करना है। जनता की सेवा ही पार्टीजनों का पहला लक्ष्य होना चाहिए।

शमशेर गुर्जर बने पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन के जिला अध्यक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 सितम्बर :

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन के वार्षिक चुनावों में शमशेर सिंह गुज्जर को जिला अध्यक्ष चुना गया। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित यूनियन का यह चुनाव प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें नितिश कुमार को सचिव, विजय पाल को कोषाध्यक्ष, नितिन कुमार को चेयरमैन, ईस्लाम अली, सुभाष चंद्र व होशियार सिंह को उपप्रधान चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष शमशेर सिंह गुज्जर ने कहा कि वह जल्द ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके कर्मचारियों को लंबित समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सीवरेज मेनहोल की सफाई के लिए 2 नई हाइड्रोलिक मशीनों का उद्घाटन किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21  सितम्बर :

सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में वह विकास कार्य करवाने के लिए व नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्पित हैं ,आज उसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग यमुनानगर के द्वारा खरीदी गई दो हाइड्रोलिक मशीनों का उद्घाटन किया इन दो नई मशीनों के आने से यमुनानगर में सीवरेज मेनहोल की सफाई व उनमें से सिल्ट निकालने के लिए इनका उपयोग किया जाएगा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि इन दो मशीनों की खरीद पर पब्लिक हेल्थ विभाग यमुनानगर द्वारा लगभग 20 लाख रुपए का खर्च किया गया है और अभी दो हाई प्रेशर जेटिंग मशीनों को भी डीजीएस एनडी के माध्यम से खरीद जाना है, इन दो मशीनों के आने से यमुनानगर शहर की सीवरेज मेनहोल की सफाई में और ज्यादा सुधार व गति आएगी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को दो नई हाइड्रोलिक मशीनों के आने पर बधाई दी वह कहा कि इन मशीनों को लगातार कार्य में लगाकर नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान की जाए, विधायक घनश्याम दास हरियाणा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हैं जो उनके क्षेत्र की हर मांग को स्वीकृत कर रहे हैं और यहां पर ग्रांट उपलब्ध करवा रहे हैं। इस दौरान पब्लिक हेल्थ विभाग से एक्स ई एन आशीष सहगल, एसडीओ गौतम, एसडीओ रोहिल्ला, एसडीओ कंवरसिंह,जेई गौतम, भाजयुमो जिला महामंत्री अभिषेक अरोड़ा,बैंक डायरेक्टर जंगशेर, नितीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि साथ रहे।

पीएम मोदी ने नारी शक्ति को दिया सम्मान : अलका  सरदाना

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21  सितम्बर :

भारतीय जनता पार्टी की नेत्री व समाजसेविका अलका सरदाना  ने महिला आरक्षण बिल के लोकसभा में पेश होने पर तथा नारी शक्ति के  सम्मान बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव ही महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कदम उठाते रहे हैं चाहे ट्रिपल तलाक को समाप्त करना हो या उज्जवल योजना हो घरों का मालिक महिला को बनाना हो शौचालय की बात हो  महिला सशक्तिकरण हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुख्य मुद्दा रहा है। आज देश के लिए बड़ा दिन जब नई ससद  में काम शुरू हुआ है और नई संसद का श्री गणेश महिला आरक्षण बिल के साथ होना नारी शक्ति के समान को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

लगभग 27 वर्षों से लंबित पड़े महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया है जिसमें लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीट आरक्षित  करने का प्रस्ताव है इस विधेयक से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी और इसके साथ लोकसभा और विधानसभा मैं  महिलाओं की भागीदार बढ़ेगी लगभग 3 दशकों अटके इस बिल का कल लोकसभा में प्रस्तुत होना कहीं ना कहीं देश की महिलाओं में एक और विश्वास दर्शाता है कि मोदी सरकार महिलाओं के हको  की लड़ाई लड़ने में कहीं पर भी पीछे नहीं रहने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह ऐतिहासिक फैसला है जो महिलाओं के उत्थान से संबंधित है।

महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास के लिए आवश्यक है कि उनका राजनीतिक रूप से भी विकास हो उसके लिए महिलाओं को सक्रिय राजनीति में भागीदारी देना जरूरी है जो कि इस नारी शक्ति वंदन अधिनियम से संभव हो पाएगा। भाजपा नेत्री व समाजसेविका अलका सरदाना ने कहा आज जिस प्रकार से कांग्रेस इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है उससे उनकी नियत का पता चल जाता है संसद में जब यह बिल प्रस्तुत हो रहा था उसे समय कांग्रेस की तरफ से लगातार दखल दी जा रही थी और शोर मचा जा रहा था अगर कांग्रेस इसको लेकर गंभीर होती तो अपने 10 साल के शासन में इस बिल को पास कर चुकी होती साथ ही आज जिस प्रकार से इसका श्रेय लेने की कोशिश कांग्रेस कर रही है उसे यह पता चलता है कि महिलाओं को आरक्षण देने के जिस कार्य में वे सफल नहीं हो उनको पता है वह अब की बार हो जाएगा।

25 सित्मबर को मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर जिला यमुनानगर को मुख्यमंत्री देंगे मनोहर सौगात : शिक्षा मंत्री 

लगभग 997 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा मेडिकल कॉलेज : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 सितम्बर :

हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने का हरियाणा सरकार ने फैसला अभी कुछ समय पहले किया था, मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन भी उपलब्ध कर ली गई है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जिला यमुनानगर के पांजूपूरा गांव में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर रखा गया है ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में लगभग 997 करोड रुपए की लागत आएगी और यह कॉलेज बनने से जिला यमुनानगर में रहने वाले नागरिकों सहित इसके आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को भी अत्यधिक लाभ पहुंचेगा,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार ने जबरदस्त मुहिम चला रखी है ,इसी को लेकर साईक्लोथोन यात्रा 1 सितंबर से पूरे हरियाणा में घूम रही है, यह साईक्लोथोन यात्रा 24 सितंबर को जिला यमुनानगर में सढौरा क्षेत्र के पहाड़ीपुर नाके से प्रवेश करेगी और उसके बाद बिलासपुर होते हुए जगाधरी जेल,जगाधरी रेस्ट हाउस मोड़, जगाधरी बस स्टैंड,जगाधरी मटका चौक होते हुए जगाधरी अग्रसेन चौक पहुंचेगी, रात्रिकालीन विश्राम के बाद 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 7:00 बजे साईक्लोथोन यात्रा को जगाधरी अग्रसेन चौक से हरी झंडी दिखाकर आगे की लिए रवाना करेंगे ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की नशे के खिलाफ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, कड़े कानून बनाए जा रहे हैं ,युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह साईक्लोथोन यात्रा कारगर कदम साबित होगी, ज्यादा से ज्यादा युवाओं सहित सभी नागरिकों को इस साईक्लोथोन यात्रा का हिस्सा बनकर नशे के खिलाफ मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता इस साईक्लोथोन यात्रा में आम नागरिकों के साथ शामिल हो। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

प्राचीन शिव मंदिर में पितरों की गति व प्रसन्नता हेतु तर्पण पूजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 सितम्बर :

प्राचीन शिव मंदिर शिवालय खेमपुरी, सेक्टर 24 ए, चंडीगढ़ में पितरों की गति व प्रसन्नता हेतु विशेष पूजा ( तर्पण पूजा ) जो श्राद्ध पक्ष में दिनांक 29 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार से 14 अक्टूबर 2023, दिन शनिवार तक प्रतिदिन की जायेगी। पितरों की प्रसन्नता से ही परिवार के सदस्यों के जीवन में विद्या, धन, पद, सुख समृद्धि, वैभव की प्राप्ति होती है।

यह तर्पण पूजा नित्य कर सकते हैं लेकिन अश्विन मास के श्राद्ध (पितृ पक्ष) में विशेष महत्व होने के कारण यह अवसर वर्ष में 15 दिनों के लिए मिलता है। तर्पण पूजा में देव तर्पण, ऋषि तर्पण, दिव्य मनुष्य तर्पण व दिव्य पितृ तर्पण होगा। तर्पण पूजा में 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। तर्पण पूजा की सामग्री, व्यवस्था प्रबंधन समिति द्वारा की जाएगी। इस हेतु सहयोग राशि 351 रुपया रहेगी। इस सहयोग राशि में ब्राह्मण, सेवादार की दक्षिणा भी रहेगी, अलग से किसी प्रकार की भेंट नही देनी।

जो प्रभु प्रेमी यह तर्पण पूजा करवाना चाहते हैं मंदिर कार्यालय में अथवा मोबाइल नंबर 8146524965 पर संपर्क कर सकते है। श्राद्ध पक्ष में विशेष तर्पण पूजा सुचारू व व्यवस्थित रूप से हो सके इस हेतु समय से पूर्व सूचित या संपर्क करने की कृपा करें।