सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 सितम्बर :
सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में वह विकास कार्य करवाने के लिए व नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्पित हैं ,आज उसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग यमुनानगर के द्वारा खरीदी गई दो हाइड्रोलिक मशीनों का उद्घाटन किया इन दो नई मशीनों के आने से यमुनानगर में सीवरेज मेनहोल की सफाई व उनमें से सिल्ट निकालने के लिए इनका उपयोग किया जाएगा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि इन दो मशीनों की खरीद पर पब्लिक हेल्थ विभाग यमुनानगर द्वारा लगभग 20 लाख रुपए का खर्च किया गया है और अभी दो हाई प्रेशर जेटिंग मशीनों को भी डीजीएस एनडी के माध्यम से खरीद जाना है, इन दो मशीनों के आने से यमुनानगर शहर की सीवरेज मेनहोल की सफाई में और ज्यादा सुधार व गति आएगी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को दो नई हाइड्रोलिक मशीनों के आने पर बधाई दी वह कहा कि इन मशीनों को लगातार कार्य में लगाकर नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान की जाए, विधायक घनश्याम दास हरियाणा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हैं जो उनके क्षेत्र की हर मांग को स्वीकृत कर रहे हैं और यहां पर ग्रांट उपलब्ध करवा रहे हैं। इस दौरान पब्लिक हेल्थ विभाग से एक्स ई एन आशीष सहगल, एसडीओ गौतम, एसडीओ रोहिल्ला, एसडीओ कंवरसिंह,जेई गौतम, भाजयुमो जिला महामंत्री अभिषेक अरोड़ा,बैंक डायरेक्टर जंगशेर, नितीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि साथ रहे।