शहीद अनुज राजपूत के दूसरे शहीदी दिवस पर डोभी स्कूल में किया गया हवन

-शहीदों के खेत से लाई गई मिट्टी, भेजी जाएंगी शहीद स्मारक के लिए दिल्ली-
-शहीद हमारे देश का गौरव, कभी भूल नहीं सकते : आजाद हिन्दुस्तानी-

हिसार/पवन सैनी

निकटवर्ती गांव डोभी के शहीद मेजर अनुज राजपूत के दूसरे शहादत दिवस पर गांव के कन्या स्कूल में हवन करके उनको याद किया गया। ग्राम पंचायत ने इस स्कूल का नाम शहीद मेजर अनुज राजपूत के नाम पर रखा हुआ है।
गांव के कन्या मिडल स्कूल में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में गांव के सरपंच, शहीद मेजर के परिजन, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने कहा कि शहीद हमारे गौरव हैं। वास्तव में वीर सैनिकों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सैनिक सरहदों पर रात दिन जागकर हमारी सुरक्षा करते हैं और देश के लिए हंसते-हंसते शहीद होने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत डोभी सैनिकों का पूरा सम्मान करती है और ऐसे वीरों को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर अमृत क्लश यात्रा के तहत गांव के दो शहीदों के खेत से मिट्टी क्लश में लाई गई। यह मिट्टी दिल्ली में बनाए जाने वाले शहीद स्मारक में लगाई जाएगी।