Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 20 सितम्बर :

वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा के समीप लगा मोबाइल टॉवर खतरे का कारण बना हुआ है। एक दुकान की छत पर जियो और एयरटेल के मोबाइल टॉवर की वजह से स्कूल के बच्चों को शारीरिक कठिनाइयां सहन करनी पड़ रही है। स्कूल प्रिंसिपल ने इस मोबाइल टॉवर की बाबत चण्डीगढ़ के प्रशासक के साथ-साथ  निगम  तथा इस्टेट ऑफिस में लिखित रूप से करते हुए मांग की है कि इस मोबाइल टॉवर को तुरंत हटाया जाए।

उनके मुताबिक आसपास रहने वाले लोग तथा स्कूल के विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस टॉवर से परेशान है क्योंकि इस टॉवर से जो खतरनाक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें निकलती है उसकी वजह से स्कूल के बच्चों स्टाफ और अन्य लोगों को सिरदर्द भूख न लगना तथा वोमेटिंग जैसी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। टॉवर की तरंगो‌ का प्रभाव पशु-पक्षियों के साथ-साथ लोगों की त्वचा पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक न ही रेजिडेंस एरिया में वहां के निवासियों की इजाजत के बिना मोबाइल टॉवर लगाना गलत है और न ही ऐसे टॉवर स्कूल के दायरे में 100 मीटर के दायरे में नहीं होने चाहिए लेकिन यह टॉवर 20 मीटर के दायरे में है।