मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 सितम्बर :
राष्ट्रीय सचिव विश्व हिंदू महासंघ के हरीश वर्मा ने कहां कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों को अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जाएगा और जनता आने वाले चुनाव में सनातन विरोधियों को सबक जरूर सिखाएगी। आज एक बयान में हरीश वर्मा ने कहा कि अब सनातन को खत्म करने की बातें करने वालों को जवाब एक सच्चे सनातनी मोदी जी देंगे लेकिन हमें की जान से उनका साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के खत्म करने की इच्छा रखने वाले बेबी स्टालिन और बेबी खड़गे के बयान के बाद केवल उसका विरोध ही नहीं हो रहा बल्कि सनातन का परचम और बुलंद हो रहा है। इस बयान के बाद अमेरिका के केंटुकी के लुइसविले शहर की मेहर ने 3 सितंबर 2023 को सनातन धर्म दिवस घोषित कर दिया है। मलेशिया में हिंदू संगठन ने स्टालिन के बयान का विरोध किया और भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि इस बयान का उचित जवाब देना होगा। हरीश वर्मा ने कहा है कि सनातन को मिटाने की इच्छा रखने वालों की हस्तियां मिट्टी में मिलती गई है और आगे भी ऐसे ही होता रहेगा। स्टालिन ने अपने मूर्खतापूर्ण बयान से सनातन को और मजबूती दी है और अपने लिए आफत खड़ी कर ली है। इसका साथ देने वाले अन्य नेताओं ने भी अपनी सच्चाई दुनिया के सामने खुद दिला दी है और अब इनकी औकात उन्हें आने वाले चुनाव में लोग जरुर दिखाएंगे।