नरेंद्र मोदी तोड़ेंगे भारत की राजनीति का रिकॉर्ड,बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री : कंवरपाल गुर्जर 

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने महिला आरक्षण विधेयक का किया समर्थन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20  सितम्बर :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज तक भारत देश में कोई भी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री नही बना है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जी 20 का सफल सम्मेलन और अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नही रोक सकता। महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि ये विधेयक सर्वसम्मति से पास होगा,बिल पास होने के बाद महिला आरक्षण के सभी प्रावधान सामने आएंगें, महिला आरक्षण विधेयक से राजनीति में बड़े बदलाव आयेंगे क्योंकि जब कोई चीज ऊपर से लागू होती है तो नीचे उसका असर जरूर दिखाई देगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि लोक सभा के बाद, विधानसभा , नगर पालिका और फिर पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को लेकर स्थिति बदलेगी, समाज की धारणा भी बदलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सदैव महिला शक्ति को आगे बढ़ाने की रही है और वह इसमें लगातार कामयाब होते दिख रहे हैं ,भारत देश में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है, इस आरक्षण बिल के लागू होने से महिला शक्ति को राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के अत्यधिक अवसर उपलब्ध होंगे, भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महिलाओं का सही मायने में सम्मान करती है।