सी एम सिटी में होगा चक्का जाम 

24 सितम्बर को , महापंचायत करेंगे हरियाणा  पी डब्ल्यू डी ठेकेदार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज हरियाणा सरकार के खिलाफ खोला  मोर्चा ; प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाई  मांगों की गुहार 

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन व जनरल सेक्रेटरी मनोज चहल ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई न होने के कारण मजबूरन आज हमें यह ऐलान करना पड़ रहा है कि यदि अगले 5 दिनों में हमारी मांगे पूरी न हुई तो हम महापंचायत करके सीएम सिटी में चक्का जाम करेंगे।

यह है ठेकेदारों की मांगे

1) मुख्यमंत्री सहित सरकार द्वारा मांगी हुई एनहैंसमेंट की पिछले 2साल से बकाया पेमेंटों का तुरंत भुगतान

2) हरियाणा सरकार के तुगलकी फरमान जिसमें बिटुमिन सिर्फ पानीपत की सरकारी रिफाइनरी से ही खरीदने को कहा गया है को वापस ले सरकार और हमें इजाजत दे अप्रूव्ड रिफाइनरी से बिटुमिन खरीदने की ।

3) भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी कोविड के चलते 3% फाइनेंशियल रिलीफ करे जारी 

4) नाबार्ड व अन्य संस्थाओं के तर्ज पर 4 सालों तक प्रोजेक्ट की मेंटेनेंस के भी मिले भुगतान।