चंडीगढ़ में भी विश्वकर्मा योजना का स्किल्ड वर्कर्स को होगा भारी फायदा : अरुण सुद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 सितम्बर :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने न्यू मोटर मार्केट सेक्टर 38 में लोगों के लिए पानी की सुविधा के लिए मनोनीत पर्षद उमेश घई द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर का उदघाटन किया, बाद में एसोसिएशन के सदस्यों और स्थानीय मैकेनिक्स को संबोधन करते हुए प्रधान मंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के बारे में सभी को अवगत करवाया के कैसे देश के करोड़ो स्किल्ड वर्कर्स इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत 18 तरह के स्किल्स वर्कर्स को सरकारी ट्रेनिंग के इलावा अपना काम शुरू करने के लिए एक लाख से लेकर दस लाख तक का बैंक से ऋण  मिलेगा। एसोसिएशन ने सूद की अपनी कुछ मांगों के बारे में एक पत्र सौंपा। 

इस वक्त मोटर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष बलदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष बलबीर सिंह अपने सैकड़ों साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। अरूण सूद ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा के 

सभी नए साथियों का भाजपा में हार्दिक स्वागत है।